
झांझ कलां गांव में छह माह से पीने का पानी उपलब्ध नहीं होने से गांव की महिलाएं परेशान हैं। बुधवार को दादा खेड़ा वाले तालाब पर पहुंच कर जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ खाली मटके उठाकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने जन स्वास्थ्य को चेतावनी देते हुए कहा अगर विभाग ने उनको पानी की समस्या से निजात नहीं दिलवाई तो जल्द ही जींद नरवाना मार्ग को जाम करने पर मजबूर होगीं।
महिलाओं ने बताया कि जलघर से पानी की सप्लाई तीन दिन में एक दिन मिलती है उसमें भी उनको बहुत कम मात्रा में पानी मिल पाता है। उन्होंने कहा कि उनके बुडायन माेहल्ला की तरफ पानी का बूस्टर लगा हुआ है जो लगभग छह सात माह से बंद पड़ा हुआ है। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई दिनेश कुमार का कहना है कि यह समस्या उनके संज्ञान में है। उनके दो दिन में वहां एक ट्यूबवेल लगवाया जाएगा उसके ग्रामीणों को पानी की समस्या नही रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sk3orw