
पुलिस ने गांव खिजराबाद के नजदीक जंगल में केमिकल से अवैध शराब बनाने की भट्ठी पकड़ी है। जिसमें 215 किलो लाहन, 12 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों कुलवंत सिंह और अमरीक सिंह वासी खिजराबाद को काबू किया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंधु ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खिजराबाद के डेरे के पास कुछ लोग जंगल में कैमिकल से अवैध शराब बनाकर लॉकडाउन में महंगे रेटों पर बेचते हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी दिन में ही जंगल में भट्टी चला रहे थे। इस पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर आरोपी कुलवंत सिंह और अमरीक सिंह वासी खिजराबाद को जंगल में मौके से शराब की भट्टी के साथ काबू किया। भारी मात्रा में ड्रम और अन्य सामान बरामद किया है।
बंदराला में भी दो घरों में चल रही थी भट्ठियां
गांव बंदराला से भी पुलिस ने दो घरों में चल रही शराब की भट्ठियां पकड़ी हैं। पुलिस ने आरोपी कुलवंत सिंह वासी कॉॅलोनी नजदीक पावर हाउस गांव बन्दराला को उसके घर से काबू किया है। आरोपी मकान के आंगन में ही गड्डा खोदकर उस पर ईंटों का चूल्हा बनाकर लकड़ी जलाकर लोहे के ड्रम से भट्टी चलाकर अवैध शराब निकाल रहा था। पुलिस ने आरोपी से 75 लीटर लाहन उबला, 2 बोतल अवैध शराब बरामद की है। इसी के साथ पुलिस की टीम ने अजीत सिंह वासी कॉॅलोनी गांव बन्दराला भी अपने घर में अवैध शराब निकालते हुए काबू किया है। पुलिस ने आरोपी से 40 लीटर उबला लाहन बरामद किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VRy8Cx