
निसिंग के टीसी राइस मिल में बने डीएफएससी के गेहूं भंडारण गोदाम में बुधवार सुबह 9 बजे स्लिप के आधार पर खरीद सेंटरों से गेहूं उठान को लेकर ठेकेदार, आढ़ती एसोसिएशन व प्राइवेट ट्रक चालकों के बीच दूसरे दिन बुधवार को भी हंगामा हुआ। इसी बीच व्यापार मंडल प्रधान बलबीर राणा व अन्य एसोसिएशन के आढ़तियों ने
एक आढ़ती पर हाथापाई के आरोप भी लगाए।
इसके बाद आपसी तौर पर समझौते के बाद हाथापाई मामले को तो सुलझा लिया गया, लेकिन माल उठान में प्राइवेट ट्रक ड्राइवरों व ठेकेदार के बीच करीब 2 बजे माल उठान को लेकर तालमेल नहीं बन पाया। इसके बाद ही स्लिप के आधार पर गेहूं उठान का कार्य शुरू हो पाया। इससे गोदाम के बाहर ट्रकों की लाइन लगी रही। विवाद की सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट रामकुमार भी मौके पर पहुंचे। लॉकडाउन के चलते कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा था। पुलिस कर्मचारी बार बार लोगों से सोशल डिस्टेंस में खड़े होने के लिए बोलते नजर आए। ट्रक चालकों में संजू औंगद, ओमपाल राणा, सतनाम, प्रदीप, सुनील गोंदर, दीपक, रामकुमार, दर्शन, बीरबल व दलबीर सहित अन्य का कहना है कि कुछ आढ़ती अपनी मनमर्जी से ड्राइवरों को 50 से 100 रुपए खाना खर्चा के दे देते हैं। कोई भी ड्राइवर आढ़तियों से रुपए की डिमांड नहीं करता है। खुद आढ़ती ही अपने आप ड्राइवरों को रुपए देते हैं।
आढ़तियों में रोशन, कुलदीप, पवन, सोहन, व महिपाल का कहना है कि स्लिप के आधार पर कोई भी ट्रक चालक माल नहीं उठा रहा है। कुछ आढ़ती अपना कार्य जल्दी निपटाने के लिए ड्राइवरों को अलग से रुपए दे देकर उठवा रहे हैं। ऐसे में जो आढ़ती अलग से रुपए दे रहा है। केवल उसी के माल का उठान हो रहा है। इससे अन्य आढ़तियों को माल उठान में परेशानी हो रही है।
गेहूं उठान की प्रक्रिया पर्ची के हिसाब से ही चलेगी
पहले भी स्लिप के आधार पर गेहूं का उठान होता आया है, लेकिन कुछ आढ़ती व ट्रक चालक इस प्रकिया से गेहूं का उठान करवाने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसी मामले को सुलझाने के लिए मौके पर गए थे, जहां पर एक आढ़ती ने उनके साथ हाथापाई की। इस मामले को आपसी तौर पर समझौता कर सुलझा लिया गया। गेहूं उठान की प्रक्रिया पर्ची के हिसाब से ही चलेगी। बिना पर्ची के किसी भी आढ़ती की गाड़ी की गोदाम में एंट्री नहीं होने दी जाएगी।-बलबीर राणा, व्यापार मंडल प्रधान निसिंग अनाजमंडी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f1KkrL