
लायंस क्लब भूना के पदाधिकारियों ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में 20 स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट देकर सम्मानित किया। केंद्र में सामाजिक संगठन लायंस क्लब ने सर्वप्रथम चिकित्सा टीम व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के सम्मान में तालियां बजाई और देश हितकारी नारे भी लगाए।
क्लब के पदाधिकारी एवं पूर्व प्रधान अशोक कत्याल, पूर्व प्रधान पंकज पसरीजा, पूर्व प्रधान अजय मेहता, बलवीर सिंह धनौवा, पूर्व प्रधान प्रवीण मुंजाल व पुनीत भूटानी आदि की टीम ने सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर ग्रामीण एरिया में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के 20 कर्मचारियों को पीपीई किट देकर उनका हौसला बढ़ाया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन पंकज पसरीजा व प्रवीण मुंजाल ने बताया कि क्लब ने शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने सामूहिक रूप से 566 जरूरतमंद परिवारों को राशन घर-घर तक जाकर पहुंचाया है। प्राचीन शिव मंदिर सेवा समिति के संयोजक बलजीत सोनी ने बताया कि 300 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VHOY6D