
मानव सेवा सोसायटी नरवाना की ओर से कैलाश सिंगला पूर्व चेयरमैन नगर पालिका की अध्यक्षता में इंफ्रारेड स्क्रीनिंग मशीन फ्री जनसेवा में डॉ. देवेंद्र विंदलिश एसएमओ नरवाना व डॉ. जयसिंह डेंटल सर्जन सिविल अस्पताल नरवाना की उपस्थिति में भेंट की। वह सभी वार्डों में बॉडी टेंपरेचर स्क्रीनिंग का कार्य आरंभ किया गया। इसकी शुरुआत डॉक्टर विंदलिश द्वारा करोना वायरस के मूल लक्षणों के बारे में बताते हुए वह इसके रोकथाम के उपायों के बारे में मार्गदर्शन करते हुए इसकी कार्यक्रम की शुरुआत बाबा कुंडी नरवाना से की गई।
डाॅ. देवेन्द्र बिंदलिश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग नरवाना की मेडिकल वन टीम पूरे नरवाना में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। जो लोगों को घर-घर जाकर दवाइयां व स्वास्थ्य चेकअप की सुविधाएं फ्री प्रदान कर रही है और साथ ही बताया कि मानव सेवा सोसायटी द्वारा शहर में की जा रही खाना सेवाएं, सैनिटाइजर सेवाएं, मास्क वितरण व अन्य गतिविधियां बहुत ही सराहनीय है। डॉ. जय सिंह ने बताया कि इस करोना बीमारी से बचने के लिए सभी व्यक्तियों को मुंह पर मास्क का उपयोग करना है। आपस में दूरी बनाकर रखनी है यही सबसे बड़ी करोना नामक बीमारी से बचने की दवाई है।
इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र चोपड़ा. डॉ. कुलदीप कौशिक डॉ. देवा सिंह, डॉ. मनफूल कुंडू, डॉ. संदीप, डॉ. विनोद, डॉ. कृष्ण व दीपक कुमावत, द हीरोज टीम से वह अन्य सभी मानव सेवा सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे। कैलाश सिंगला ने बताया कि मानव सेवा सोसायटी द्वारा शहर के अंदर घर-घर जाकर सभी लोगों की फ्री स्क्रीनिंग की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35eSTeo