Skip to main content

देश में रोगियों के ठीक होने की दर 23.4 फीसदी पर अटकी; राजस्थान में रिकवरी रेट 33%, अब तक 744 संक्रमित ठीक हुए

(डूंगरसिंह राजपुरोहित). राजस्थान मेंअब तक 2 हजार 262 कोरोना मरीजमिल चुके हैं, इनमें से744 ठीक हुए।भले ही संक्रमितों के मामले में राजस्थान देश में चौथे स्थान पर है। लेकिन यहां के तीन जिलों को छोड़कर बाकी जिलों का रिकवरी रेट दुनिया और देश के औसत से कहीं अच्छी है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 23.4 फीसदी है, वहीं राजस्थान का रिकवरी रेट 32.89 फीसदी है। बीकानेर में सबसे ज्यादा 97.29 मरीज ठीक हुए हैं।

वहीं, जयपुर की रिकवरी रेट भी नेशनल औसत से 6 फीसदी ज्यादा है। जैसलमेर की 85.71 फीसदी है, भीलवाड़ा की 85.71 और झुंझुनूं की 95.23 फीसदी है। जो देश के तीन गुना से ज्यादा है। इस लिहाज से कहें तो राजस्थान के लोगों की रोग से ठीक होने की क्षमता देश और दुनिया से काफी बेहतर है।

प्रदेश में बीकानेर सबसे बेहतर... स्वस्थ मरीजों में भीलवाड़ा दूसरे नंबर पर

पाॅजिटिव ठीक हुए रिकवरी %
देश 28509 6817 23.4
राजस्थान 2262 744 32.89
जयपुर 833 244 29.29
जोधपुर 375 81 21.06
अजमेर 124 5 4.03
कोटा 165 98 59.39
टोंक 123 35 28.45
भीलवाड़ा 35 30 85.71
भरतपुर 110 5 4.54
नागौर 116 9 7.75
झालावाड़ 40 16 40.00
बीकानेर 37 36 (1 मौत) 97.29
बांसवाड़ा 62 31 50.00
जैसलमेर 35 30 85.71
झुंझुनूं 42 40 95.23

सुखद खबर: जयपुर में एक दिन में 192 डिस्चार्ज
जयपुर में सोमवार को 192 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इनकी कोरोना रिपोर्ट लगातार दो बार निगेटिव आ चुकी है। अब तक किसी जिले में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को डिस्चार्ज नहीं किया गया। चार दिन पहले तक जयपुर में केवल 6 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था। रविवार रात तक जयपुर में केवल 52 लोग को डिस्चार्ज किया गया था। अब 244 ठीक हो चुके हैं।

रतनपुर बाॅर्डर पर रोडवेज ने लगाईं 100 से अधिक बसें
दूसरी ओर, दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए गहलोत सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। गुजरात में फंसे राजस्थान के लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए सोमवार को रतनपुर बॉर्डर पर 100 बसें लगाई गईं। गुजरात परिवहन की बस में आने वाले लोगों की बॉर्डर पर स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद रतनपुर में खड़ी डिपो की बसें प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए रवाना होंगी। अजमेर में राेडवेज मुख्यालय ने ब्यावर डिपो को हब बनाया है। जिले में 1237 प्रवासी मजदूरों सहित अन्य को उनके प्रांत की सीमा तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
गुजरात के अमीरगढ़ क्वारैंटाइन सेंटर पर खड़ी गुजरात रोडवेज की बसों से प्रवासियों को राजस्थान रवाना किया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SbGBhF

Popular posts from this blog

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D...

बच्चे पैंगोंग झील के पास बेखौफ घूम रहे, पर्यटकों के लिए भी खुल गया फिंगर-4 के नजदीक का यह गांव, लोग बोले- अब सब नॉर्मल

(मोरुप स्टैनजिन) चीन के साथ जारी तनाव के बीच लद्दाख के आखिरी रहवासी गांव मान-मेराक में अब जिंदगी पहले जैसी हो गई है। सभी प्रकार की पाबंदियां हटा ली गई हैं। संचार व्यवस्था बहाल हो गई है और पर्यटकों के लिए भी अब कोई रोक-टोक नहीं है। 2 महीने पहले यहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं। तनाव के गवाह रहे फिंगर-4 इलाके के पास स्थित पैंगोंग झील अब फिर से बच्चों और स्थानीय लोगों से गुलजार है। यहां आसपास के लोगों से बात करो तो कहते हैं- इंडियन आर्मी ने चीनियों को पीछे खदेड़ दिया है। अब डरने जैसी कोई बात नहीं है। 'सर्दियों में लोग पहले की तरह अपने मवेशी फिंगर फोर तक ले जा सकेंगे' एरिया काउंसलर (स्थानीय जनप्रतिनिधि) स्टैनजिन कॉनचॉक के मुताबिक, 15-16 जून गलवान घाटी की घटना के 2 महीने बाद तक यहां के लोगों ने सेना की सख्त पहरेदारी में जिंदगी गुजारी है। लेकिन, अब जीवन सामान्य हो रहा है। सेना और स्थानीय लोग मिलकर सड़क और भवनों के निर्माण में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं क्योंकि सर्दियां शुरू होते ही काम करने में दिक्कत आएगी। स्टैनजिन ने बताया, हमने नोटिस किया है कि चीनी पीछे हट रहे हैं। इं...

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...