Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

हुड्‌डा सरकार की पॉलिसी के तहत नियमित हुए कर्मचारियों को नहीं मिलेगा प्रमोशन, बाकी सभी लाभ मिलते रहेंगे

कांग्रेस की हुड्‌डा सरकार की साल 2014 की रेगुलराइजेशन पॉलिसी के तहत 2016 में पक्के किए गए करीब 5 हजार कर्मचारियों का प्रमोशन नहीं होगा। बाकी सभी लाभ मिलते रहेंगे। इनमें चाइल्ड केयर लीव, कर्मचारियों के लिए शिक्षा भत्ता, एलटीसी व सालाना इंक्रीमेंट आदि लाभ शामिल है। कई विभागों की ओर से सरकार से 2014 की पॉलिसियों के तहत रेगुलर हुए कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर सुझाव मांगे थे, जिस पर सामान्य प्रशासन की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त, उपायुक्त, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ओर बोर्ड-निगमों के एमडी को आदेश जारी किए गए हैं। बताया गया है कि जब विभागों की ओर से इन कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर दिशा-निर्देश स्पष्ट करने को कहा तो सरकार की ओर से भी एडवोकेट जनरल कार्यालय से सलाह मांगी गई थी। उन्होंने भी सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए 26 नवंबर 2018 के अनुसार मामले में यथास्थिति बनाए रखने की सलाह दी। यदि प्रमोशन दिया जाता है तो कोर्ट के आदेशों की उल्लंघना होगी। इसलिए जब तक मामला सुप्रीम कोर्ट में है, तब तक प्रमोशन नहीं दी जाए। इन पॉलिसी से जुड़े करीब 5 हजार कर्मचारी हैं, जो अभी न

भाइयों ने लव मैरिज करने वाली बहन और उसके पति को चाकुओं से गोदकर मार डाला

महम के गांव फरमाणा खास के 25 साल के सुरेंद्र और 23 साल की पूजा की गुरुवार को हत्या हो गई। दोनों ने 6 महीने पहले प्रेम विवाह किया था। कई दिनों तक पुलिस सुरक्षा में सेफ हाउस में भी रहे थे। दोनों एक ही जाति से संबंध रखते थे और गांव में उनके घर आमने सामने थे। सुरेंद्र नाते में पूजा का चचेरा भाई लगता था। करीब 5 महीने पहले दोनों को गांव में हुई एक सामाजिक पंचायत में गांव से बाहर निकलने की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद से सुरेंद्र और पूजा रोहतक की दिल्ली रोड स्थित मस्तनाथ कॉलोनी में एक किराए के मकान में रह रहे थे। पूजा का फाइल फोटो पुलिस ने सुरेंद्र-पूजा के मर्डर में पूजा के सगे भाई अजय और उसके दो चचेरे भाईयों साहिल व बबलू को गिरफ्तार किया है। तीनों ने महम-बड़ेसरा रोड पर बुधवार रात के समय पूजा और सुरेंद्र को ले जाकर वहां उन्हें चाकू मारे। पूजा किसी प्रकार घायल हालत में उनके चंगुल से भाग निकली। इसके बाद वो गुरुवार सुबह करीब 7 बजे गंभीर हालत में अकेले महम सीएचसी में पहुंची। उसके गले पर चाकू के गहरे घाव का निशान था। उसने चिकित्सकों को बताया कि उसके भाई ने उसे चाकू मारा है व उसके पति की हत्या कर

43.8 डिग्री पारे ने सताया तो जू की झील में उतरा ‘सागर’, कैमरे में कैद हुआ पल

गुरुवार को रोहतक में पारा 43.8 डिग्री पर था। गर्मी की यह तपिश आम लोगों के साथ पशु-पक्षियों के लिए भी परेशान करने वाली थी। ऐसे में तिलियार स्थित मिनी चिड़ियाघर में छत्तीसगढ़ से लाए गए टाइगर ‘सागर’ को कूलर से भी राहत नहीं मिली तो वह बाड़े में ही बनाई गई कृत्रिम झील में उतर गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 43.8 degrees of mercury tormented 'Sea' landed in the lake of Xu, from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Xl01l

पांच माह की बच्ची समेत 409 नए मरीज, 8 की मौत, 1 ने किया सुसाइड, हरियाणा में एक दिन में रिकॉर्ड 604 मरीज ठीक हुए

प्रदेश में गुरुवार को काेरोनावायरस के 409 नए मरीज मिले हैं। जींद में 5 साल की बच्ची व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की पायलट गाड़ी का ड्राइवर भी पॉजिटिव मिला है। हालांकि, मंत्री ने 10 दिन पहले पीएसओ को छोड़ पूरे स्टाफ को ड्यूटी पर न आने के लिए कह दिया था। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9360 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 8 काेरोना मरीजों की मौत भी हुई है। फरीदाबाद में 3, हिसार में 2, सोनीपत, रेवाड़ी, गुड़गांव में 1-1 मरीज की मौत हुई है। रेवाड़ी में कोरोना से यह पहली मौत है। वहीं, मुलाना मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित यमुनानगर के व्यापारी ने शौच का बहाना कर ऑक्सीजन हटवाकर टॉयलेट में जाकर ग्रील में फंदा लगाकर जान दे दी। व्यापारी ने आत्महत्या से पहले अपने बेटे को मोबाइल पर मैसेज किया था, लेकिन बेटे ने अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मैसेज देखा। मैसेज में लिखा है- मेरा संस्कार दूर से ही करना। व्यापारी ने मैसेज में लेन-देन की जानकारी भी बेटे को दी। काेरोना से अब तक प्रदेश में 146 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा 604 मरीज ठीक हुए हैं। ऐसे में अस्पतालों से डिस

कैंट में आज से शुरू होगा नसबंदी का कार्य, नगर परिषद ने राजस्थान की एजेंसी काे दिया टेंडर

कैंट में शुक्रवार से स्ट्रीट डॉग की नसबंदी की जाएगी। नगर परिषद ने इसके लिए वीरवार को राजस्थान की कंपनी को टेंडर अलॉट किया है। यह टेंडर 798 रुपए प्रति डॉग के हिसाब से दिया गया, जिसके तहत एजेंसी एक साल तक स्ट्रीट डॉग की नसबंदी का काम करेगी। टेंडर के मुताबिक एजेंसी स्ट्रीट डॉग को पकड़कर 5 दिन अपने पास रखेगी। पहले दिन डॉग को पकड़कर उसे सेंटर में रखा जाएगा और दूसरे दिन नसबंदी होगी। तीसरे और चौथे दिन डॉग का इलाज होगा। एजेंसी के डाॅ. कुलदीप पूनिया 2 दिन तक डॉग की देखरेख और दवाइयां देंगे। 5वें दिन एजेंसी डॉग को उसी जगह छोड़ देगी, जहां से पकड़ा था। नप अधिकारियों की मानें तो हरियाणा में एजेंसी का पहला कार्य है। एजेंसी ने नप को बताया है कि उनका डॉग नसबंदी का काम पंजाब के अमृतसर, राजस्थान के बिकानेर और महाराष्ट्र के औरंगाबाद में चल रहा है। विनोद बैनीवाल, इंस्पेक्टर, नगर परिषद: नगर निगम के समय में पशुपालन विभाग ने हमें एक सर्वे रिपोर्ट दी थी जिसमें जिले के अंदर 17 हजार स्ट्रीट डॉग बताए गए थे और अम्बाला कैंट में करीब 8 हजार स्ट्रीट डॉग का अनुमान जताया था। सर्वे करीब 6 साल पुराना है। Download Dain

रात को पति से झगड़ा, सुबह 3 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी, 1 बच्चा बचा वो भी पीजीआई रेफर

गांव मुनरेहड़ी में किराये के मकान में रह रहे राजमिस्त्री अशोक की पत्नी बबली 3 बच्चों को साथ लेकर दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूद गई। बबली व 3 साल के बेटे व 8 साल की बेटी रश्मि की मौत हो गई जबकि तीसरे 6 वर्षीय बेटे दर्शन की की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है। बताते हैं कि एक दिन पहले ही रात में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। पति अशोक ने जीआरपी को बताया कि बिहार के कटिहार का रहने वाला है और 15 साल से अम्बाला में रह रहा है। चार साल से मुनरेहड़ी में गुरमीत सिंह के मकान में रहता है। मंगलवार रात को पत्नी बबली के साथ झगड़ा हुआ। बुधवार को वह काम पर चला गया। बबली बच्चों को लेकर घर से निकल गई। शाम को जब वह काम से लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। काफी देर इंतजार करने के बाद अशोक मकान पर ताला लगाकर चला गया। वीरवार सुबह उसे रेलवे लाइन पर महिला व बच्चों की लाश की जानकारी मिलने पर जीआरपी में जाकर शिनाख्त की। अशोक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। कैंट के सिविल अस्पताल से इलाज भी चल रहा है। लॉकडाउन में गांव की पंचायत ने दिया डेढ़ माह राशन गांव के नंबदार एव

फ्री में रेगुलाइज करा सकते हैं पानी कनेक्शन, रोड चार्ज भी नहीं लगेगा,  बकाया बिल चुकाने पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी

यदि आप भी बिना कनेक्शन लिए निशुल्क में पीने का पानी पी रहे हैं तो शहरी एवं स्थानीय निदेशालय (यूएलबी) आपके लिए नई योजना लेकर आया है। योजना 31 अगस्त 2020 तक है। इस समय सीमा तक आप अपना पानी का कनेक्शन बिना कोई शुल्क जमा कराए उसे नियमित करा सकते हैं। कनेक्शन के वक्त यदि रोड कट लगता है तो उसके चार्जेस भी आपको जमा नहीं कराने पड़ेंगे। यूएलबी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) ने जलापूर्ति विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ के साथ-साथ डीसी, नगर परिषद के कमिश्नर को यह आदेश जारी कर दिए हैं। एसीएस ने 31 अगस्त तक नरमी के बाद सख्ती के आदेश भी दिए हैं। एसीएस ने कहा कि 31 अगस्त तक पानी का कनेक्शन रेगुलाइज नहीं होता तो विभाग अपनी कार्रवाई सख्ती से करें। निशुल्क में पानी पीने वाला का कनेक्शन अवैध घोषित कर उन्हें हटा दे। इसके अलावा योजना के बाद कनेक्शन रेगुलाइज कराने के लिए आने वाले लोगों से दोगुने चार्जेस भी लेने के आदेश दिए गए हैं। एसीएस ने पानी का बिल जमा नहीं कराने वाले लोगों को भी 31 अगस्त तक की छूट दी है। इस समय अवधि तक पेंडिंग बिल चुकाने पर कुल बिल से 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। विभाग इसके बाद विभाग ऐसे

4 दिन से लापता आदेश मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी का शव नरवाना ब्रांच से मिला

दुराना गांव से 4 दिन पहले लापता हुए 28 वर्षीय साहिल गुप्ता का शव वीरवार काे गोताखोरों ने डल्ला माजरा में नरवाना ब्रांच से बरामद किया है। साहिल आदेश मेडिकल काॅलेज में नाैकरी करता था। बड़े भाई रम्मी गुप्ता की शिकायत पर सदर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। हालांकि, अब साहिल की मौत को लेकर परिजनों ने गांव संभालखी के एक युवक पर संदेह जताया है। परिजनों के मुताबिक 14 जून को साहिल संभालखी के इस युवक के साथ बाइक पर गया था। इस युवक से पूछताछ करने के बाद उसने जनसूई हेड पर नरवाना ब्रांच के किनारे से साहिल का मोबाइल व चप्पल बरामद कराई, जबकि साहिल को तैरना नहीं आता था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी सुरेश सैनी के मुताबिक मामला पहले से दर्ज है और जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eeFwyl

लव मैरिज से पहले कोर्ट ने कोरोना जांच को कहा तो युवक पॉजिटिव मिला, निक्कू वार्ड में 2 नवजात संक्रमित

वीरवार को अम्बाला की कोरोना लैब से 29 केस कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें अम्बाला के 25 लोग हैं जबकि 3 केस कुरुक्षेत्र व 1 केस यमुनानगर का है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग अपने खाते में 25 केस ही गिन रहा है। अम्बाला में पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 237 हो गया है। एक दिन में इतने केस मिलने का यह रिकॉर्ड है। इससे पहले 11 जून को 24 और 4 मई को 23 केस मिले थे। नए आए केसों मेंसबसे ज्यादा अम्बाला कैंट के 15 और सिटी में पांच केस हैं। दो केस शहजादपुर व तीन केस मुलाना से मिले हैं। नए आए केसों में 9 की ट्रैवल हिस्ट्री है जबकि 9 केस पहले से पॉजिटिव मरीजों के संपर्क वाले हैं। अम्बाला सिटी सिविल अस्पताल के निक्कू वार्ड में भर्ती यमुनानगर का 25 दिन का बच्चा और शाहाबाद की 19 दिन की बच्ची व उसकी मां के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। शाहाबाद की बच्ची व उसकी मां को पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, उनकी सैंपल की रिपोर्ट अब आई। जबकि यमुनानगर का जो बच्चा पॉजिटिव मिला है, उसके पिता यमुनानगर के प्राइवेट अस्पताल में एंबुलेंस पर काम करते हैं। वह अस्थाई तौर पर बलदेव नगर में रह रहे हैं। निक्कू वार्ड क

रिटायर फौजियों ने चीन का पुतला फूंका

ब्लॉक कलानौर के पूर्व फौजियों और सरहदी लोक सेवा समिति पंजाब ब्लॉक कलानौर की ओर से चीन का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अगुवाई जिला प्रधान मेजर सिंह और सुखदेव सिंह बाजवा ने संयुक्त तौर पर की। समिति सदस्यों ने कहा कि लद्दाख सेक्टर की गलवान घाटी में जो नापाक हरकत चीनी सैनिकों ने की है, उसकी कड़ी निंदा करत हैं है। इस दौरान शहीद सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से अपील की है कि सारा देश एक जुट है। इसलिए चीन को इस हरकत का जवाब देना चाहिए। यहां केवल कृष्ण कार्यकारी मेंबर सरहदी लोक सेवा समिति पंजाब, पूर्व सर्विसमैन लीग के प्रधान जसवंत सिंह, प्रेम सिंह, कंवलजीत सिंह, सुरजीत सिंह, सतपाल सिंह, दीपक शर्मा, अशोक कुमार, गुरदीप सिंह, हजूरा सिंह, परमजीत सिंह, राजेश शर्मा, महिंदर अग्रवाल मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुतला जलाकर नारेबाजी करते रिटा. फौजी और समिति के सदस्य। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zNYjlk

कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कलानौर की महिला रेडियोग्राफर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

रकारी अस्पताल कलानौर में तैनात एक्स-रे रेडियोग्राफी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। पुलिस ने महिला के रिहायशी इलाके को सील कर दिया गया है। सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर लखविंदर सिंह अठवाल ने बताया कि महिला रेडियोग्राफर जो ब्लॉक कलानौर के गांव खानोवाल बोहड़ी की रहने वाली है। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि 15 जून को कोरोना सैंपलिंग की गई थी। वह 15 जून से लेकर अब तक अपने घर में ही थी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित महिला रेडियोग्राफर के पारिवारिक मेंबरों और उसके कॉन्टेक्ट में आए लोगों के अलावा सरकारी अस्पताल के करीब 50 हेल्थ मुलाजिमों के कोरोना वायरस की जांच संबंधी सैंपल लिए गए हैं। एसएमओ ने बताया कि संक्रमित महिला को हलका बुखार था, लेकिन उनकी सेहत ठीक है। उन्होंने यह भी बताया कि गत रात दुबई से लौटे 45 व्यक्तियों को कलानौर के फतेह सिंह स्कूल में रखा गया है। बटाला में सिविल अस्पताल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव 8 मरीजों ने कोरोना को हराकर जीत हासिल की है और इसी के साथ सुंदर नगर कोरोना मुक्त हो गया है। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजीव भल्ला ने बताया कि कुछ दिन पहले थोक सब्

बेटे को 10 फीट दूर रहकर संस्कार करने का मैसेज डाल कोरोना पेशेंट ने किया सुसाइड, कपड़ा व्यापारी ने मुलाना कोविड अस्पताल में लगाया फंदा

एमएम कोविड यूनिट में भर्ती जगाधरी के 52 वर्षीय कपड़ा कारोबारी ने वीरवार सुबह करीब 6 बजे बाथरूम की चौखट में फंदा लगाकर जान दे दी। 14 जून को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पहले उन्हें यमुनानगर के ईएसआई अस्पताल में भर्ती किया गया था। सांस लेने में तकलीफ होने पर 15 जून को एमएम कोविड यूनिट रेफर किया गया था। यहां आईसीयू में उन्हें बाईपेप से ऑक्सीजन सप्लाई दी जा रही थी। आईसीयू में वह अकेले मरीज थे। सुबह करीब 6 बजे उन्होंने अस्पताल स्टाफ से कहा कि वॉशरूम जाना है, इसलिए ऑक्सीजन उतार दो। करीब 25 मिनट तक वॉशरूम से वापस नहीं आए तो स्टाफ ने जाकर देखा वह चादर से बने फंदे पर लटके मिले। एमएम कोविड यूनिट के डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को पहले भी सांस संबंधी तकलीफ थी और वह इनहेलर प्रयोग करता था। उसकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे आईसीयू में मिनी वेंटिलेटर पर रखा हुआ था और बाईपेप द्वारा उसे ऑक्सीजन दी जा रही थी। आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डॉ. मोहित सिंगला ने बताया कि बाईपेप में व्यक्ति के मुंह पर कैप लगती है, जिससे व्यक्ति का मुंह जकड़ जाता है। इसी वजह से यह कोरोना संक्रमित परेशान था। बुधवार को भी उन्हो

तापमान 39 डिग्री पर पहुंचा, 20 के बाद राहत मिलने के आसार

कई दिन से तापमान लगातार बढ़ रहा है। इससे गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। अभी दो से तीन दिन गर्मी और सताएगी। वीरवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग 20 जून के बाद राहत मिलने की उम्मीद जता रहा है। चिकित्सक एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। धूप में जब निकले तो छाता का प्रयोग करें। पानी का अधिक सेवन करें। इससे डी हाइड्रेशन नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को हवा के साथ बूंदाबादी हो सकती है। इस सप्ताह तो सभी दिन तापमान 38 से ऊपर रहा। गर्मी से लोग बेहाल हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए नींबू पानी का सहारा ले रहे हैं। सड़कों पर चहलकदमी कम नजर आ रही है। बाजारों की स्थिति भी बेजान नजर आई। जिस तरह और दिनों में बाजार में चहल पहल रहती थी। अब सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अभी 3 दिन गर्मी और तेज होगी। उसके बाद कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है। 19 जून तक मौसम परिवर्तनशील लेकिन गर्म रहेगा। हल्के बाद हवाएं चलने की संभावना है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना 20 जून से मौसम में बदलाव संभावित है। इसके बाद उत्तरी हरि

कोविड अस्पताल में दिया घटिया खाना, नाश्ते में पानी मिक्स कर दही दी, बिना खाए ली मरीजों ने दवा

कोरोना की चपेट में आए लोगों को ईएसआई में बनाए कोविड अस्पताल में दो समय का घटिया खाना परोस दिया गया। वीरवार सुबह नाश्ते में पानी मिक्स की गई दही और बिना पकाए परांठे भेज दिए गए। हालांकि मरीजों का कहना था कि दही के नाम पर लस्सी दी गई है। इसे लेकर मरीजों ने विरोध किया। कुछ ने तो बिना नाश्ता किए दवा तक ले ली। इसे लेकर उन्होंने वीडियो तक बनाई और उसमें खाने की क्वालिटी को लेकर पूरी बात बताई। यह वीडियो डीसी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो अधिकारी हरकत में आए। दोपहर के खाने की क्वालिटी सुधार दी गई। दोपहर के भोजन में पनीर तक की सब्जी दी गई। इसे लेकर मरीजों का कहना था कि अगर अधिकारियों ने खाने की क्वालिटी मेंटेन नहीं की, इससे उन्हें वीडियो बनाकर कोरोना पेशेंट के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को सार्वजनिक करना पड़ा। हालांकि वहां भर्ती मरीजों का कहना था कि बुधवार रात और वीरवार सुबह का खाना खराब आया है। इससे पहले खाना सही आ रहा था। बताया जा रहा है कि पहले शहर के एक ढाबे से खाना आ रहा था लेकिन बुधवार को अधिकारियों ने हरियाणा टूरिज्म की रसोई में बना खाना मरीजों को देने का फैसला लिया

स्वास्थ्य विभाग ने क्वारेंटाइन कर घर पर लगाया पोस्टर, महिला ने फाड़ा, केस दर्ज

होम क्वारेंटाइन की गई महिला ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया पोस्टर फाड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने महिला पर केस दर्ज कर लिया है। फर्कपुर पुलिस के अनुसार विष्णु नगर में निशा को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारेंटाइन किया हुआ है। इस परिवार के सदस्यों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इसके लिए इनके घर के बाहर स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस चस्पाया हुआ है। उन्होंने अपने घर पर लगा यह नोटिस फाड़ दिया जोकि हरियाणा सरकार के आदेशों की उल्लंघना है। इस पर पुलिस ने धारा-188 में केस दर्ज किया है। फर्कपुर पुलिस ने यह केस हेड कांस्टेबल मंदीप सिंह की शिकायत पर दर्ज किया है। हालांकि कहा जा रहा है कि पोस्टर फाड़ने को लेकर सूचना पड़ोस के ही लोगों ने दी थी। इसके बाद जब पुलिस मौके पर गई तो पोस्टर फटा मिला था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YOMQKD

एसडीएम की गाड़ी का नंबर बाइक पर लगाने के मामले में केस दर्ज

एसडीएम कार्यालय रादौर से पकड़ी गई एसडीएम की सरकारी गाड़ी के नंबर प्लेट की बाइक के मामले में एसडीएम कार्यालय के क्लर्क की ओर से गुरूवार को लिखित शिकायत पुलिस थाने में दी गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब फर्जी नंबर प्लेट मामले की परतें खुल सकती हैं। वैसे इस मामले को रफा-दफा करने की भी काफी सिफारिशें आ रही हैं। पुलिस व एसडीएम कार्यालय दोनों पर ही इस मामले में भारी दबाव है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच करने की बात कह रही है। थाना रादौर प्रभारी ऋषि कुमार का कहना है कि एसडीएम कार्यालय के क्लर्क की ओर से कार्रवाई के लिए शिकायत दी गई है। शिकायत मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बाइक को छुड़ाने के लिए चल रही थी सिफारिशें| क्षेत्र के लोगों में ही नहीं थाने के अंदर भी यह चर्चा है कि फर्जी नंबर प्लेट बाइक जिस व्यक्ति की है, पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंच चुकी है। यहां तक कि वह व्यक्ति अपने साथियों के साथ रादौर थाने में भी पहुंचा भी था और पुलिस के समक्ष बाइक छुड़ाने की गुहार भी लगाई। अभी तक पुलिस ने इस मामले में न तो बाइक को छोड़ा है और न ही बाइक मालिक के खिलाफ कोई कार्रव

यूपी से लौट रहे लकड़ी व्यापारी 2 भाइयों पर कट्टे से हमला कर बाइक सवार दो युवकों ने छीने 51 हजार रुपए

गांव कलानौर के नजदीक दो बदमाशों ने बाइक पर घर लौट रहे दो भाइयों पर देसी कट्टे के बट से हमला कर 51 हजार रुपए कर नकदी छीन ली। पुलिस ने मामले की जांच के बाद बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। घटना कलानौर चौकी के पास हुई। यमुना गली निवासी लकड़ी व्यापारी मुकेश कुमार ने सदर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भाई ओंकार के साथ सहारनपुर गया था। उनका लकड़ी का व्यापार है। वहां से जब वे लौट रहे थे तो कलानौर के नजदीक पहुंचे तो बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां आ गए। उन्होंने उन्हें रोक लिया और देसी कट्टा निकालकर बट से उसके भाई ओंकार पर हमला कर दिया। इसके बाद जेब से 51 हजार 200 रुपए छीन कर मौके से फरार हो गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AOzJBe

हेयर सैलून संचालक ने घर में फंदा लगा दी जान, परिजन बोले- लॉकडाउन में आर्थिक मंदी के चलते परेशान था

लॉकडाउन की वजह से पटरी से उतरी परिवार की गाड़ी से परेशान एक और व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। रूप नगर निवासी मोहम्मद सिकंदर का शव घर में ही फंदे पर लटका मिला। 42 साल का सिकंदर हेयर सैलून चलाता था। लॉकडाउन में दुकान दो माह से ज्यादा बंद रही। इससे परिवार को आर्थिक नुकसान सहना पड़ा। उसी समय से वह परेशान चल रहा था। पुलिस के अनुसार रूप नगर निवासी मोहम्मद सिकंदर 42 साल का था। वह कांसापुर में नाई की दुकान करता था। उसका शव घर की ग्रिल में फंदे पर लटका मिला। परिवार ने काम में मंदी से परेशान होने के कारण सुसाइड करने की बात कही है। इस पर पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। कई लोग मौत को लगा चुके हैं गले| लॉकडाउन में परिवार में आर्थिक संकट आने से अकेले सिकंदर ने ही सुसाइड नहीं किया। ऐसे कई लोग हैं जोकि मौत को गले लगा चुके हैं। तीन दिन पहले शास्त्री कॉलोनी में काम मंदा होने से युवक मकान का किराया नहीं दे पाया। किराए के लिए महिला ने उसे बेइज्जत किया तो उसने सुसाइड कर लिया। वहीं मीरा बाजार के भी एक दुकानदार ने सुसाइड किया था। पहले उसके सुसाइड के पीछे लॉकडाउन में व्यापारी मंदा होन

122 जेई को नौकरी से निकालना गलत, सरकार ने फैसला नहीं बदला तो होगा बड़ा आंदोलन: संघ

हरियाणा की नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों में आउटसोर्सिंग पर लगे 122 जूनियर इंजीनियर को नौकरी से बाहर निकालने पर सरकार के अन्याय पूर्ण फैसले के खिलाफ अग्निशमन सेवा एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने इकट्ठे होकर हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। डीसी ऑफिस के सामने बैठे 1983 पीटीआई टीचरों का समर्थन दिया और उन्हें संबोधित भी किया। उसके बाद डीसी ऑफिस जाकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी दिया। इसकी अध्यक्षता नगरपालिका के जिला वरिष्ठ उप प्रधान राजकुमार ससोली और संचालन शाखा सचिव प्रवेश परोचा ने किया। नगरपालिका के राज्य महासचिव मांगे राम तिगरा और अग्निशमन सेवा के राज्य मीडिया प्रभारी गुलशन भारद्वाज ने बताया कि काफी समय से विभिन्न पालिकाओं में आउटसोर्सिंग पर लगे जेई को नौकरी से बाहर निकालकर सरकार ने इनके ऊपर अन्याय किया है। जिसको संघ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगा और इन सभी जेई की बहाली के लिए संघ प्रदेश स्तर पर बड़ा आन्दोलन करेगा। सर्व कर्मचारी संघ यमुनानगर के जिला सचिव राजपाल सांगवान और ब्लॉक प्रधान जोत सिंह ने बताया

सूर्यग्रहण पर न आएं धर्मनगरी, थ्री टायर सुरक्षा घेरे में रहेंगे सरोवर, जिले में 3 दिन कर्फ्यू

21 जून को कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेला नहीं लगेगा । लेकिन प्रशासन व शासन को आशंका है कि दूसरे जिलों व राज्यों से लोग सूर्यग्रहण पर कुरुक्षेत्र आ सकते हैं। ऐसे में लोगों के धर्मनगरी में प्रवेश पर पाबंदी लगाई है। यही नहीं बकायदा कर्फ्यू के आदेश जारी हो चुके हैं। 19 जून की शाम से 21 जून की शाम छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सूर्यग्रहण के दौरान लोगों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ही कर्फ्यू का फैसला लिया है। 21 जून को कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण पर कोई बड़े स्तर के कार्यक्रम नहीं होंगे। बता दें कि 21 जून को सुबह 10 बजकर 20 मिनट से दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक सूर्यग्रहण लगेगा। इसकी पूर्ण छाया कुरुक्षेत्र में दिखेगी। क्योंकि इसका पाथ् भी कुरुक्षेत्र से होकर है। सुरक्षा घेरे में सरोवर : सूर्यग्रहण पर लाखों लोग कुरुक्षेत्र आते हैं, लेकिन अब कोरोना का खतरा सिर पर है। इसके चलते भीड़ नहीं होने दी जाएगी। साधु-संतों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श भी किया। छोटे स्तर पर धार्मिक अनुष्ठान होगा, लेकिन इसमें आम लो

जिले में कोरोना का बढ़ रहा दायरा, आठ और मिले नए पॉजिटिव, 5 संक्रमितों ने जीती जंग

जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। रोजाना नए केस सामने आने से शहर ही नहीं, अब गांवों में भी डर का माहौल है। गुरुवार को एक साथ फिर आठ केस मिले। कुरुक्षेत्र के रिकॉर्ड में यह आंकड़ा बढ़कर अब 96 हो चुका है। पांच लोगों ने कोरोना की जंग जीती है। पांचों को ठीक होने पर मुलाना अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अब तक 59 लोग ठीक हो चुके हैं। अब जिले में एक्टिव केस बढ़कर 37 हो गए हैं। इन आठ केस में तीन की रिपोर्ट अम्बाला में पॉजिटिव मिली है। पहले यही मंथन चलता रहा कि ये केस अम्बाला में जुड़ेंगे या कुरुक्षेत्र के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। शाम को इन तीनों केस को कुरुक्षेत्र के रिकॉर्ड में ही दर्ज किया गया। वहीं तीन लोगों की पहले पंचकूला में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यदि इन तीनों को भी जोड़े तो कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमित केस का शतक होने से महज एक केस कम है। उक्त केस के साथ कुल आंकड़ा 99 हो गया है। दिल्ली से लौटी महिला पॉजिटिव : जिले में जितने पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से अधिकांश की ट्रैवल हिस्ट्री रही है। गुरुवार को गांव रूपनगर में 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस महिला की चेन में आठ लोगो

अक्षम सरकार और आलसी विपक्ष के बीच हमारी अर्थव्यस्था बर्बाद हो रही है, स्थिति नहीं सुधरी तो हम नए ‘अछूत’ बन जाएंगे

सदियों से अस्पृश्यता हमारे देश के लिए कलंक रही है। इससे जीवनभर लड़ने वाले अम्बेडकर ने दावा किया था कि इस बात के पर्याप्त सबूत है जो बताते हैं कि यह 400 ईसा पूर्व से चली आ रही है और यह हमेशा से ही भारतीयों के जीने का तरीका रही है। यही वजह है कि एक तरफ धर्मनिष्ठ हिन्दू और दूसरी तरफ प्रतिबद्ध समावेशनवादी गांधी मानते थे कि इस घातक प्रथा को खत्म करना हमारे लिए ही अच्छा है। और सामाजिक न्याय पर भरोसा रखने वाले नेहरू ने कहा था कि जब तक हम जाति व्यवस्था खत्म नहीं करते और सभी भारतीयों के लिए समानता सुनिश्चित नहीं करते, भारत कभी अपनी सच्ची ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाएगा। यह वजह है कि हमारे संविधान ने अस्पृश्यता को गैर-कानूनी बनाया। काननू बनाने इस दंडनीय अपराध बनाया गया। लेकिन क्या यह खत्म हुई? नहीं। अस्पृश्यता हमारी सोच में बहुत गहराई तक समाई है और खुलेआम नजर आ जाती है। इसकी बदसूरती हाल ही में बढ़ी ही है, जिसे कुछ राजनैतिक पार्टियों ने बढ़ावा दिया है, जो निर्दयी बहुसंख्यवाद को पाने के लिए इसे जिंदा रखना चाहते हैं। अब सिर्फ निचली जातियां, दलित ही इससे पीड़ित नहीं हैं। भारत के कुछ हिस्सों में किसी समुदा

गुलाबो-सिताबो की कमाई से ज्यादा उसकी खूबियों-खामियों की चर्चा हो रही, संकट ने हमें बॉक्स ऑफिस से परे जाकर सोचना सिखाया

बॉक्स ऑफिस फिल्म जगत का सर्वोच्च प्रभावशाली मापदंड है। बहुत पहले एक इंटरव्यू में मैंने फराह खान से फिल्म इंडस्ट्री में जेंडर इक्वेशन के बारे में पूछा था कि महिलाओं को पुरुषों के समान अवसर क्यों नहीं मिलते? उन्होंने हंसकर कहा था, जब तक फिल्म हिट है किसी को फर्क नहीं पड़ता है कि कैमरे के पीछे कौन है?आदमी, औरत या कोई जानवर। बॉक्स ऑफिस की जो चर्चा पहले नाज बिल्डिंग में होती थी, पिछले 10-12 सालों में आम दर्शकों के घरों में होने लगी है। नाज बिल्डिंग मुंबई में एक बिल्डिंग है, जहां पहले सारी ट्रेड बिरादरी के ऑफिस थे। साल 2008 में गजनी आई। उसने सबसे पहले 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की। मीडिया ने भी इसे खूब बढ़ावा दिया। फिल्म 100 करोड़ का व्यापार करे, यह बात ऐसी हो गई कि मेरी मां को भी पता होता था कि इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया। फिल्म निर्देशक कबीर खान ने एक बार मुझसे कहा था कि अब जब मेरी फिल्म रिलीज होती है तो कोई यह नहीं पूछता की फिल्म कैसी है? सब पूछते हैं कि फ्राइडे को फिल्म की ओपनिंग कैसी रही? स्टारडम का सीधा कनेक्शन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हो गया। उसे ब

चीन हमसे 3,839 करोड़ का स्टील लेकर 12 हजार करोड़ के स्टील प्रोडक्ट हमें बेच देता है

भारत ने पिछले साल चीन को 3,839 करोड़ रुपए मूल्य कालोहा और स्टील निर्यात किया था। वहीं, चीन से 11,958 करोड़ रुपए मूल्य के स्टील के बने सामान आयात किए गए थे। ये बहुत छोटा सा उदाहरण यह समझाने के लिए पर्याप्त है कि भारत और चीन के बीच होने वाला व्यापार चीन की ओर क्यों झुका हुआ है। दरअसल, भारत चीन को अधिकतर कच्चा माल या सेकंडरी माल का निर्यात करता है, वहीं चीन हमें विनिर्मित वस्तुएं बेचता है। ऐसे में चीन के सामान की वैल्यू अधिक होती है। दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे को निर्यात की जाने वाली टॉप-10 वस्तुओं को देखें तो तस्वीर और साफ हो जाती है। टॉप-10 निर्यात होने वाली वस्तुओं में से 9 विनिर्मित वस्तुएं होती हैं चीन की ओर से भारत को निर्यात होने वाली टॉप-10 वस्तुओं में से 9 विनिर्मित वस्तुएं होती हैं। चीन के भारत के निर्यात में इन टॉप-10 वस्तुओं की हिस्सेदारी करीब 78.8 फीसदी है। वहीं, भारत की ओर से चीन को निर्यात किए जा रहे टॉप-10 समानों में से आधे कच्चे माल हैं। भारत के ओर से चीन को होने वाले कुल निर्यात में इन वस्तुओं की हिस्सेदारी करीब 72 फीसदी है। चीन से हमारा आयात तो 45 गुना बढ़ालेकिन

कारोबारी हर साड़ी की पैकिंग के साथ दवा, काढ़ा, मास्क और फेसशील्ड तक दे रहे

लंबे समय तक चले लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे देश रफ्तार पकड़ने लगा है। लेकिन, कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंद पड़ी अर्थव्यवस्था को तेजी देने के लिए कारोबार में छूट देना शुरू कर दिया गया है। बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है। बाजार ग्राहकों से गुलजार होने लगे हैं। कोरोना से निपटने के लिए गुजरात के कारोबारियों ने भी मुहिम छेड़ दी है। कोरोना और लॉकडाउन के चलते अब तक के सबसे बड़े झटके से उबरने में जुटे सूरत के साड़ी कारोबार में कारोबारी नए ऑफर और स्कीम लाने लगे हैं। सूरत की एक ट्रेडिंग फर्म तो एंटी कोरोना स्कीम लेकर आ गई है। पैकिंग के कवर पर कोविड-19 के प्रति जागरुकता की जानकारी भी इसमें हर साड़ी के साथ कोरोना से बचाने वाली चार अहम चीजों (मास्क, होम्योपैथी दवा, काढ़ा और फेसशील्ड) को पैकिंग में शामिल किया है। पैकिंग के कवर पर कोविड-19 के प्रति जागरुकता की जानकारी भी रहेगी। कारोबारी गोविंद ओमर की फर्म संकल्प साड़ी इस खास पैकिंग में साड़ियां देशभर के रिटेल कारोबारियों को सप्लाई कर रही है। फर्म ने बुधवार को इसकी औपचारिक लाॅन्चिंग की। देशभर में सप्लाई के लिए दो लाख पैकिंग तैय