Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

एयरपोर्ट-विमानों में 4600 से ज्यादा कीमती चीजें भूले यात्री; दूल्हे के जूते, कुकर, आर्मी यूनिफॉर्म तक शामिल

हवाई सफर करने वाले यात्री देशभर के एयरपोर्ट्स और विमानों में 4600 से ज्यादा करोड़ों रुपए का सामान छोड़कर भूल गए और लेने नहीं पहुंचे। अब तक एयरपोर्ट पर मिलने वाले सामानों में दूल्हे के जूते, वाइन की बोतल, प्रेशर कुकर, आर्मी यूनिफॉर्म और हथकड़ी सबसे यूनिक हैं। यह सामान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के खोया-पाया विभाग में पड़ा है। एएआई ने रिपोर्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर 4689 सामान मिले हैं। यात्री एक जनवरी से अब तक यह सामान भूले हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि करीब 5 माह से देश में फ्लाइट्स का संचालन नहीं हुआ। इस कारण ज्यादातर सामान विदेशों से भारतीय लोगों को लाने वाली फ्लाइट्स में मिला। कोलकाता एयरपोर्ट के स्टाफ को लेदर जैकेट मिले। गुवाहाटी के एयरपोर्ट पर आर्मी यूनिफॉर्म और सर्जिकल गाउन मिली भुवनेश्वर में स्टाफ को दूल्हे के जूते मिले। चेन्नई एयरपोर्ट पर गिटार, सिगरेट, लेजर लाइट और हथकड़ी मिली। गुवाहाटी के एयरपोर्ट पर आर्मी यूनिफॉर्म और सर्जिकल गाउन मिली। सबसे ज्यादा पाए जाने वाले सामानों में मोबाइल, पावर बैंक, लैपटॉप, इयरफोन

इस्काॅन का कुरुक्षेत्र में बन रहा है 200 करोड़ रुपए से रथ रूपी भव्य कृष्ण-अर्जुन मंदिर, इंडोनेशिया से आएंगे 34 फीट ऊंचे घोड़े

धर्मनगरी में बन रहे इस्कॉन के भव्य कृष्ण-अर्जुन मंदिर में घोड़े अब चीन से नहीं आएंगे। चीन की बजाए अब इंडोनेशिया में मार्बल के घोड़े तैयार कराए जाएंगे। यही घोड़े रथ रूपी कृष्ण-अर्जुन मंदिर में लगेंगे। पहले चीन में चार घोड़ों को तैयार कराने की योजना थी। इसे लेकर फैसला भी हो चुका था, लेकिन अब देश में चीन विरोधी लहर चल रही है। इस्काॅन ने भी चीन के विरोधस्वरूप वहां घोड़े तैयार करने की योजना रद्द कर दी है। इस्कान कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपालदास महाराज के मुताबिक काफी सोच-विचार के बाद यह निर्णय लिया है। मंदिर 2022 के अंत तक तैयार होगा। अभी इसका 60 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। ग्लोरी ऑफ कुरुक्षेत्र, 165 फुट ऊंचा मंदिर पिहोवा-कुरुक्षेत्र मार्ग पर ज्योतिसर के पास इस्काॅन ग्लोरी ऑफ कुरुक्षेत्र इस्काॅन वैदिक कल्चर प्रोजेक्ट के तहत भव्य मंदिर का निर्माण कर रहा है। पहले यह मंदिर गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर में ही बनना था, लेकिन जमीन विवाद के चलते बाद में सरकार ने पिहोवा रोड पर ज्योतिसर से कुछ दूरी पर हिरमी की जगह में से 6 एकड़ जमीन मुहैया कराई। 6 एकड़ में मंदिर परिसर होगा। इसमें से 23,000 स्क

यहां 6 महीने लॉकडाउन रहता है, ताकि घरों में नमी न पहुंचे, बारिश की तेज आवाज से बचने के लिए छतों को बनाते हैं साउंडप्रूफ

(पनजुबम चिंगखेइंगबा) मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से 65 किमी दूर ईस्ट खासी हिल की पहाड़ियों के बीच छोटा-सा गांव मासिनराम बसा है। यहां सालाना 11,872 मिमी बारिश होती है, जो दुनिया में किसी एक जगह पर होने वाली सर्वाधिक बारिश है। प्रकृति के बीच उसी के संसाधनों के साथ कैसे जीवन जिया जाता है, मासिनराम के लोग इसकी एक मिसाल हैं। गांव के मुखिया लसबोर्न शांगलिंग बताते हैं कि लगभग हर मौसम में यह इलाका बादलों से घिरा रहता है। मई से अक्टूबर के बीच ऐसे कई मौके आते हैं जब लगातार 9 दिन, 9 रात तक बारिश होती है। महीनों सूर्य के दर्शन नहीं होते महीने गुजर जाते हैं जब सूर्य देवता के दर्शन नहीं होते। स्कूल टीचर एनआर रापसान्ग बताते हैं कि मई से अक्टूबर तक हमें स्कूल बंद करना पड़ता है। छात्र अगर आते भी हैं, पूरी तरह भीग चुके होते हैं। बावजूद इसके हम कोर्स हर साल समय पर ही खत्म करते हैं। यहां सबसे बड़ी चुनौती है घर में बारिश और उससे होने वाली नमी रोकना। इसके लिए खिड़की, दरवाजे और सभी झरोखे पूरी तरह से बंद करने पड़ते हैं। एक छोटी सी लापरवाही पूरे घर और उसमें रखे सामान को भिगो देती है। दिन में तीन से चार बार

यहां 6 महीने लॉकडाउन रहता है, ताकि घरों में नमी न पहुंचे, बारिश की तेज आवाज से बचने के लिए छतों को बनाते हैं साउंडप्रूफ

(पनजुबम चिंगखेइंगबा) मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से 65 किमी दूर ईस्ट खासी हिल की पहाड़ियों के बीच छोटा-सा गांव मासिनराम बसा है। यहां सालाना 11,872 मिमी बारिश होती है, जो दुनिया में किसी एक जगह पर होने वाली सर्वाधिक बारिश है। प्रकृति के बीच उसी के संसाधनों के साथ कैसे जीवन जिया जाता है, मासिनराम के लोग इसकी एक मिसाल हैं। गांव के मुखिया लसबोर्न शांगलिंग बताते हैं कि लगभग हर मौसम में यह इलाका बादलों से घिरा रहता है। मई से अक्टूबर के बीच ऐसे कई मौके आते हैं जब लगातार 9 दिन, 9 रात तक बारिश होती है। महीनों सूर्य के दर्शन नहीं होते महीने गुजर जाते हैं जब सूर्य देवता के दर्शन नहीं होते। स्कूल टीचर एनआर रापसान्ग बताते हैं कि मई से अक्टूबर तक हमें स्कूल बंद करना पड़ता है। छात्र अगर आते भी हैं, पूरी तरह भीग चुके होते हैं। बावजूद इसके हम कोर्स हर साल समय पर ही खत्म करते हैं। यहां सबसे बड़ी चुनौती है घर में बारिश और उससे होने वाली नमी रोकना। इसके लिए खिड़की, दरवाजे और सभी झरोखे पूरी तरह से बंद करने पड़ते हैं। एक छोटी सी लापरवाही पूरे घर और उसमें रखे सामान को भिगो देती है। दिन में तीन से चार बार

इस्काॅन का कुरुक्षेत्र में बन रहा है 200 करोड़ रुपए से रथ रूपी भव्य कृष्ण-अर्जुन मंदिर, इंडोनेशिया से आएंगे 34 फीट ऊंचे घोड़े

धर्मनगरी में बन रहे इस्कॉन के भव्य कृष्ण-अर्जुन मंदिर में घोड़े अब चीन से नहीं आएंगे। चीन की बजाए अब इंडोनेशिया में मार्बल के घोड़े तैयार कराए जाएंगे। यही घोड़े रथ रूपी कृष्ण-अर्जुन मंदिर में लगेंगे। पहले चीन में चार घोड़ों को तैयार कराने की योजना थी। इसे लेकर फैसला भी हो चुका था, लेकिन अब देश में चीन विरोधी लहर चल रही है। इस्काॅन ने भी चीन के विरोधस्वरूप वहां घोड़े तैयार करने की योजना रद्द कर दी है। इस्कान कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपालदास महाराज के मुताबिक काफी सोच-विचार के बाद यह निर्णय लिया है। मंदिर 2022 के अंत तक तैयार होगा। अभी इसका 60 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। ग्लोरी ऑफ कुरुक्षेत्र, 165 फुट ऊंचा मंदिर पिहोवा-कुरुक्षेत्र मार्ग पर ज्योतिसर के पास इस्काॅन ग्लोरी ऑफ कुरुक्षेत्र इस्काॅन वैदिक कल्चर प्रोजेक्ट के तहत भव्य मंदिर का निर्माण कर रहा है। पहले यह मंदिर गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर में ही बनना था, लेकिन जमीन विवाद के चलते बाद में सरकार ने पिहोवा रोड पर ज्योतिसर से कुछ दूरी पर हिरमी की जगह में से 6 एकड़ जमीन मुहैया कराई। 6 एकड़ में मंदिर परिसर होगा। इसमें से 23,000 स्क

एयरपोर्ट-विमानों में 4600 से ज्यादा कीमती चीजें भूले यात्री; दूल्हे के जूते, कुकर, आर्मी यूनिफॉर्म तक शामिल

हवाई सफर करने वाले यात्री देशभर के एयरपोर्ट्स और विमानों में 4600 से ज्यादा करोड़ों रुपए का सामान छोड़कर भूल गए और लेने नहीं पहुंचे। अब तक एयरपोर्ट पर मिलने वाले सामानों में दूल्हे के जूते, वाइन की बोतल, प्रेशर कुकर, आर्मी यूनिफॉर्म और हथकड़ी सबसे यूनिक हैं। यह सामान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के खोया-पाया विभाग में पड़ा है। एएआई ने रिपोर्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर 4689 सामान मिले हैं। यात्री एक जनवरी से अब तक यह सामान भूले हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि करीब 5 माह से देश में फ्लाइट्स का संचालन नहीं हुआ। इस कारण ज्यादातर सामान विदेशों से भारतीय लोगों को लाने वाली फ्लाइट्स में मिला। कोलकाता एयरपोर्ट के स्टाफ को लेदर जैकेट मिले। गुवाहाटी के एयरपोर्ट पर आर्मी यूनिफॉर्म और सर्जिकल गाउन मिली भुवनेश्वर में स्टाफ को दूल्हे के जूते मिले। चेन्नई एयरपोर्ट पर गिटार, सिगरेट, लेजर लाइट और हथकड़ी मिली। गुवाहाटी के एयरपोर्ट पर आर्मी यूनिफॉर्म और सर्जिकल गाउन मिली। सबसे ज्यादा पाए जाने वाले सामानों में मोबाइल, पावर बैंक, लैपटॉप, इयरफोन

1,250 मंदिरों का संचालन करने वाले त्रावणकोर देवस्वाम बोर्ड को 300 करोड़ का नुकसान, अब बोर्ड अपने सोने को नकद में बदलेगा

(केपी सेतुनाथ). केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर का संचालन करने वाला त्रावणकोर देवस्वाम बोर्ड तंगहाली दूर करने के लिए अपने सोने को नगदी में बदलने जा रहा है। वहीं, तिरुमाला देवस्थानम बोर्ड जम्मू में भव्य वेंकटेश्वर मंदिर बनाने जा रहा है। त्रावणकोर देवस्वाम बोर्ड भारतीय रिजर्व बैंक की स्वर्ण बांड योजना में शामिल होगा ताकि बोर्ड के देशभर मेें 1,250 मंदिरों का रख-रखाव और उसका संचालन सही तरीके से हो सके। योजना के तहत बोर्ड को जमा किए गए सोने के एवज में 2.5% वार्षिक ब्याज मिलेगा। फिलहाल बोर्ड सोने की मात्रा का आकलन कर रहा है त्रावणकोर देवस्वाम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने बताया कि इसके लिए केरल हाईकोर्ट से मंजूरी मांगी गई है। फिलहाल बोर्ड सोने की मात्रा का आकलन कर रहा है। हमें उम्मीद है कि एक महीने में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते मंदिर बंद होने के कारण बोर्ड को करीब 300 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। अब यहां श्रद्धालुओं का सीमित संख्या में जुटना शुरू हो गया है मंदिरों के पास पूजा और अनुष्ठानों के लिए प्राचीन और विरासती जेवर ह

कश्मीर में आठ महीने में तनाव से जूझ रहे 18 जवानों ने की खुदकुशी, पिछले साल से बढ़े आंकड़े, छह जवानों की साथी ने ही उन्मादी हमला कर जान ली

(मुदस्सिर कुल्लू) कश्मीर में सुरक्षाबलों में खुदकुशी और अपने ही साथी की हत्या कर देने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस साल के शुरुआती 8 महीने में कश्मीर में 18 जवानों ने आत्महत्या की है। जबकि 6 जवान अपने ही साथी के उन्मादी हमले में मारे गए हैं। सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पिछले पूरे साल में कश्मीर में 19 जवानों ने आत्महत्या की थी। जबकि इस बार आत्महत्या के आंकड़े 8 महीने में ही करीब बराबरी पर आ गए। इन मामलों का कारण यह है कि सुरक्षाकर्मियों को जरूरत से ज्यादा दैनिक ड्यूटी करनी पड़ रही है। वे परिवार से लंबे समय तक दूर रहने को मजबूर हैं। ऐसे में वे तनाव और डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। वे जवान ज्यादा परेशान हैं जो सीधे तौर पर आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात हैं। कई बार उनका धैर्य टूट जाता है। कोरोना का डरः मई में एक ही दिन में सीआरपीएफ के एसआई और एएसआई ने खुदकुशी कर ली इस साल आत्महत्याओं का एक बड़ा कारण कोरोना संकट भी बताया जा रहा है। खासकर सीआरपीएफ के दो मामलों में यह बात खुलकर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, 12 मई को अनंतनाग जिले के अक

बच्चे पैंगोंग झील के पास बेखौफ घूम रहे, पर्यटकों के लिए भी खुल गया फिंगर-4 के नजदीक का यह गांव, लोग बोले- अब सब नॉर्मल

(मोरुप स्टैनजिन) चीन के साथ जारी तनाव के बीच लद्दाख के आखिरी रहवासी गांव मान-मेराक में अब जिंदगी पहले जैसी हो गई है। सभी प्रकार की पाबंदियां हटा ली गई हैं। संचार व्यवस्था बहाल हो गई है और पर्यटकों के लिए भी अब कोई रोक-टोक नहीं है। 2 महीने पहले यहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं। तनाव के गवाह रहे फिंगर-4 इलाके के पास स्थित पैंगोंग झील अब फिर से बच्चों और स्थानीय लोगों से गुलजार है। यहां आसपास के लोगों से बात करो तो कहते हैं- इंडियन आर्मी ने चीनियों को पीछे खदेड़ दिया है। अब डरने जैसी कोई बात नहीं है। 'सर्दियों में लोग पहले की तरह अपने मवेशी फिंगर फोर तक ले जा सकेंगे' एरिया काउंसलर (स्थानीय जनप्रतिनिधि) स्टैनजिन कॉनचॉक के मुताबिक, 15-16 जून गलवान घाटी की घटना के 2 महीने बाद तक यहां के लोगों ने सेना की सख्त पहरेदारी में जिंदगी गुजारी है। लेकिन, अब जीवन सामान्य हो रहा है। सेना और स्थानीय लोग मिलकर सड़क और भवनों के निर्माण में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं क्योंकि सर्दियां शुरू होते ही काम करने में दिक्कत आएगी। स्टैनजिन ने बताया, हमने नोटिस किया है कि चीनी पीछे हट रहे हैं। इं

इस महीने सातवीं बार एक दिन में 60 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, रिकवरी रेट 80.51 फीसदी, कुल संक्रमित 2982 और स्वस्थ हुए 2401

जिले में अब तक पहली बार रविवार को सर्वाधिक 73 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। अगस्त में सातवीं बार 60 से ज्यादा काेराेना संक्रमित मिले। संक्रमित मरीजों की सूची में पीजीआई के गायनी विभाग की एचओडी, 3 चिकित्सक, 3 स्टाफ नर्स और शक्ति नगर निवासी गिफ्ट शॉप संचालक व उनके परिवार के 2 सदस्य, असिस्टेंट प्रोफेसर, बैंक कर्मी, एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन, कोर्ट में संचालित टी स्टाल संचालक, दो प्रॉपर्टी डीलर, इंटीरियर डिजायनर, हेयर सैलून का कर्मचारी, पोस्टमैन, पंचायत विभाग का जेई सहित बुजुर्ग और घरेलू महिलाएं शामिल हैं। राहत की बात यह है कि जिले में रविवार को 73 केस मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने 90 मरीजों को स्वस्थ पाए जाने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। कोरोना पाॅजिटिवटी रेट 3.9 फीसदी पहुंचा जिले में कोविड 19 पॉजिटिवटी रेट 3.9 फीसदी दर्ज किया गया है तो वहीं कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़कर 80.51 फीसदी पर पहुंच गया है। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2982 पर पहुंच गया है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2401 हो चुकी है। जिले में 549 एक्टिव केस

काेविड-19 पर खर्च बढ़ा तो शहर के जलघर टैंकों की सफाई पर निगम ने किए हाथ खड़े

शहर स्वच्छ व निर्बाध पेयजल की आपूर्ति के दावों के उलट अगले कुछ दिनों में शहरवासियों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल नगर निगम ने शहर के जलघरों के टैंकों की डी सिल्टिंग कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं। निगम ओर से मंगलवार तक लिखित में पत्र पब्लिक हेल्थ विभाग को सौंपा जाएगा। निगम के इस फैसले को बजट की कमी होने की वजह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब पब्लिक हेल्थ विभाग इस प्रोजेक्ट का पूरा करेगा। चंडीगढ़ से पानी व सीवरेज की समस्याओं की पड़ताल के लिए रोहतक आई चीफ इंजीनियर की टीम व विधायक बीबी बतरा के साथ हुई बैठक में जलघरों के टैंकों की सफाई का मुद्दा उठाया गया था। इस पर पब्लिक हेल्थ विभाग के चीफ इंजीनियर देवेंद्र दहिया ने बताया कि नगर निगम की ओर से मौखिक बताया गया है कि वे फंड की कमी की वजह से जलघरों के टैंकों की सफाई नहीं करवा सकेंगे। ऐसे में पब्लिक हेल्थ विभाग स्वयं इस काम को संभाले। उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम लिखित में उनको वाटरवर्क्स के टैंकों की डी सिल्टिंग नहीं करवा पाने संबंधित लेटर देगा तो वे इसे टेकओवर करते हुए प्राथमिकता पर रखते हुए टैंकों की सफाई कराएंगे। कोर

अब खुद काम पर लाैटने लगे श्रमिक, यूपी और बिहार से ट्रेन में सवार हाेकर प्रतिदिन 500 से अधिक श्रमिक आ रहे हिसार

काेराेना से बचाव के मद्देनजर लाॅकडाउन के दाैरान जो श्रमिक यूपी और बिहार अपने घरों को गए थे, वो अब वापस हिसार लाैटने शुरू हाे गए हैं। प्रतिदिन गोरखपुर से करीब 500 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार हाेकर हिसार आ रहे हैं। हालांकि हिसार से गोरखपुर जाने वाले यात्रियाें की संख्या 200 से ऊपर नहीं है। कुछ श्रमिकाें से बात की ताे उन्हाेंने कहा कि यदि घर पर ही रहेंगे ताे भूखे मरने की नौबत आ जाएगी इसलिए अब काम पर लाैट रहे हैं। दरअसल, काेराेना से बचाव के मद्देनजर जब लाॅकडाउन चल रहा था तब यूपी, बिहार, उत्तराखंड के हिसार में मजदूरी करने वाले श्रमिक अपने-अपने घराें काे लाैट गए थे। इसके कारण फैक्ट्रियाें से लेकर अन्य उद्योग धंधे भी प्रभावित हुए थे। काेराेना चलते अभी भी पैसेंजर ट्रेनाें का आवागमन बंद है। हिसार से स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही है, जो गोरखपुर के लिए जाती है। शाम सवा चार बजे हिसार से गोरखपुर के लिए रवाना हाेती है, जबकि सुबह करीब सवा दस बजे गोरखपुर से हिसार पहुंचती है। रेलवे विभाग के सूत्राें के अनुसार प्रतिदिन हिसार से स्पेशल ट्रेन में प्रतिदिन करीब 200 यात्री रवाना हो रहे हैं जबकि लाैटने

खुद इंटरनेशनल प्लेयर नहीं बन सका तो जरूरतमंद बच्चों को खिलाड़ी बनाने की ठानी, कबड्डी के नि:शुल्क गुर सिखा रहे महाबीर कॉलोनी के सुरेंद्र सिंह

महाबीर कॉलोनी के नेशनल स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह खुद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं बन सके तो उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने की ठानी। पिछले ढाई साल से वह सेक्टर 1 में खुद मैदान बनाकर 40 से अधिक बच्चों को कबड्डी की ट्रेनिंग दे रहे हैं। लड़कियों एवं जरूरतमंद बच्चों से शुल्क नहीं लेते हैं। यही नहीं 20 से अधिक बच्चे विभिन्न स्थानों पर हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के अलावा लीग मैचों में भी प्रतिभा का झंडा गाड़ चुके हैं। पढ़िए कैसे हुई नई पहल... जानिए कैसे हुई शुरुआत, खुद तैयार किया मैदान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह नेशनल स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी है। दिल्ली व अन्य स्थानों पर कई नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते मगर किसी कारणवश वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेल सके। करीब ढाई साल पहले शहर के एक पार्क में कुछ बच्चों को खेलते देखा। यहीं से उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क कबड्डी के गुर देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की ठान ली। सेक्टर 1 में शिष्य वीरेंद्र बूरा के साथ मिलकर मैदान तैयार किया। 100 से अधिक बच्चों कबड्डी खेलने के लिए पहुंचने लगे। का

रिकॉर्ड 120 केस, 3 मौत; सिटी में रिटायर्ड बैंककर्मी, रोडवेज हेड मैकेनिक व नारायणगढ़ में ढाबा संचालक की कोरोना से मौत

कोरोना से शनिवार को जिले में तीन लोगों की मौत हुईं और रिकाॅर्ड 120 नए मरीज मिले। 5 महीने में दूसरी बार एक दिन में 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले। इससे पहले 13 जुलाई को 105 केस आए थे। सिटी के नया बांस के रहने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा से रिटायर्ड 63 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार तड़के मिशन अस्पताल में करीब साढ़े पांच बजे मौत हुई। ये हार्ट व लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे और काफी समय से बीमार थे। कई दिन पहले बीमारी के चलते सेक्टर-21 पंचकूला में इलाज कराया था। इसके बाद घर आए और फिर तबीयत खराब होने के चलते दोबारा अस्पताल जाकर इलाज कराया था। जब वहां पर कोरोना टेस्ट हुआ तो पॉजिटिव निकले। रिटायर्ड बैंक कर्मी को अम्बाला सिटी के अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो दिन पहले सिटी से कैंट रेफर किया गया था, जहां से उसे मिशन अस्पताल की कोविड यूनिट में भेजा गया था। रविवार तड़के तबीयत ज्यादा खराब हुई तो मरीज को एमएम अस्पताल के लिए रेफर किया लेकिन मरीज ने बीच रास्ते दम तोड़ दिया। नया बांस में कोरोना से यह दूसरी मौत है। वहीं, सिटी की मथुरा नगरी में रोडवेज से हेड मैकेनिक रिटायर्ड 72 वर्षीय बुजुर्ग ने मिशन अस्पताल में शुक्रवार

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की चिमनी हुई तैयार, सितंबर में होगा ट्रायल

जिले की बहुप्रतिक्षित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की योजना पर अमल तेज हो गया है। अब इसका ट्रायल दो महीने पहले ही होगा। इसके लिए निर्माण प्रक्रिया को कोरोना काल में अटक गई थी उसे अब फिर से गति मिल गई है। प्लांट में जारी निर्माण कार्य में अहम कड़ी रही चिमनी का लगभग काम पूरा हो गया है। कोरोना काल में विभिन्न स्थानों पर अटकी सभी मशीनें अब प्लांट में पहुंच गई है। ग्रीन सोल एजेंसी की देखरेख में अब मशीनरी को सेट करने की प्रक्रिया भी अब शुरू हो गई है। एक अन्य एजेंसी प्लांट के अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए अगले सप्ताह पहुंचेगी, जो कचरा प्रबंधन को लेकर बन रही व्यवस्था की समीक्षा करेगी। वे विशेष रूप से बॉयलर व टर्बाइन का सितंबर में ट्रायल होगा। बता दें कि इस तरह के देश में 5 प्लांट बनने है जबकि यह प्लांट प्रदेश का पहला प्लांट हैं। 650 टन कचरे के निपटान के साथ ही बनेगी बिजली इस प्लांट के जरिए सोनीपत, गन्नौर, गोहाना, समालखा, राई एवं मुरथल के साथ पानीपत से करीब 650 टन कचरे से मुरथल के साढ़े 18 एकड़ जमीन में करीब नौ मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस नौ मेगावाट बिजली से मुरथल सहित

बनते ही उखड़ने लगी हैं लिंक रोड, सेक्टर 8 में 25 दिन पहले काम शुरू हुआ और कई जगह बजरी उखड़ गई है

सेक्टर 8 में 25 दिन पहले बनानी शुरू हुए लिंक मार्गों की सड़कें अभी से उखड़ने लगी हैं। इन सड़कों पर कार्पेटिंग करने का ठेका 60 लाख रुपए में दिया गया। लगभग 20 लिंक सड़कों का निर्माण किया गया है, जिनमें से जगह-जगह से सड़क की रोड़ी उखड़ गई है। रोड टूटने का मुख्य कारण इनलेट बंद होने के कारण पानी निकासी न होना है। वहीं कुछ लिंग मार्गों पर बिछाई गई बीसी लेयर में तारकोल कम होने के कारण रोड़ी बाहर निकल आई है। ठेकेदार का दावा है कि वह 90 प्रतिशत काम पूरा कर चुका है। हुडा द्वारा मुख्य मार्गों के साथ लगे लिंक मार्गों पर कार्पेटिंग का काम करने का डेढ़ साल पहले ठेका दिया गया था, लेकिन पहले सर्दी और फिर बारिश का हवाला देकर ठेकेदार ने काम नहीं किया। हुडा की तरफ से ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया गया था। इधर बिना सफाई किए बीसी लेयर बिछाने का लोगों ने किया विरोध सेक्टर 9 की सड़कों का निर्माण मिट्टी की सफाई कराए बिना किए जाने पर रविवार को लोगों ने रोष जताया। सेक्टर 9 के लोगों ने इसकी सूचना एसडीएम को भी दी। एसडीएम ने जेई को भेजने की बात कही, लेकिन शाम 5 बजे तक भी जेई मौके पर नहीं पहुंचे। इस पर शाम को लो

अगस्त में सबसे ज्यादा 981 केस आए सामने, मौत का आंकड़ा 16 तक पहुंचा, एक निजी अस्पताल किया सील

कोरोना महामारी में अब कम्युनिटी स्प्रैड होने लगा है। एक साथ कई केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासनिक अधिकारी परेशानी में हैं। अगस्त में सबसे ज्यादा 981 संक्रमित मिले हैं। रविवार को दो डाॅक्टर, एक युवा भाजपा नेता और गुप्तचर विभाग के पुलिस कर्मी सहित 97 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। डबवाली रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया है। रविवार को अब तक के सबसे ज्यादा 97 केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आने वालों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष के संक्रमित मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वालों ने भी जांच करवानी शुरू कर दी है। रविवार को युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने एहतियात के तौर पर जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। चोपटा में एक लेडी डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आई है। इसके अलावा शहर के डबवाली रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले। शहर के साथ गांव में बढ़ा संक्रमण, लोगों की लापरवाही जारी कम्युनिटी स्प्रैड के कारण संक्रमण अब भयानक होता जा रहा है। रविवार

मंत्री के कथित ऑडियो पर एसपी ने कराया अज्ञात पर केस, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव के कथित ऑडियो मामले में नया मोड़ आ गया है। शनिवार को ऑडियो आने के कुछ घंटे बाद जहां महेंद्रगढ़ की एसपी सुलोचना गजराज का तबादला हाे गया, वहीं उन्होेंने चार्ज छोड़ने से पहले शहर थाने में रात 11:55 बजे अज्ञात के खिलाफ दंगा भड़काने व अपमान का केस दर्ज करा दिया। मामला गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंच गया है। विज ने कहा है कि इसकी जांच स्टेट क्राइम ब्रांच से कराएंगे। उन्हांेने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। एफआईआर में बताया गया है कि शिकायतकर्ता सुलोचना गजराज महेंद्रगढ़ में एसपी हैं। 29 अगस्त को पुलिस प्रवक्ता को एक ऑडियो क्लिप मिली, जिसमें एक व्यक्ति अपने आपको मंत्री कह कर प्रशासन व शिकायतकर्ता के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है। ऑडियो क्लिप में प्रशासन को निकम्मा एवं भ्रष्ट बताया गया है। शिकायतकर्ता के खिलाफ आम पब्लिक को भड़काने का काम किया जा रहा है। ऑडियाे में शिकायतकर्ता पर भ्रष्ट होने, अविश्वसनीय एवं अपराधियों व असामाजिक तत्वों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। यह भी कहा गया है कि शिकायतकर्ता असामाजिक तत्वों को फायदा पहुंचाती

सोमवार-मंगलवार भी बंद नहीं रहेंगे बाजार, राज्य सरकार ने वापस लिया आदेश

सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में सोमवार-मंगलवार को बाजार की दुकानें और शॉपिंग मॉल बंद करने के अपने आदेश को वापस ले लिया है। चीफ सेक्रेट्री केशनी आनंद अरोड़ा की ओर से रविवार को आदेश वापस लेने का पत्र जारी किया है। अब अन्य दिनों की तरह ही बाजार खुलेंगे। हरियाणा में भी अनलॉक-4 में केंद्र सरकार की गाइड लाइन को हूबहू लागू किया गया है। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से 21 अगस्त को हर शनिवार-रविवार को पूरे राज्य में बाजारों की दुकानें, शॉपिंग और सरकारी-प्राइवेट ऑफिस बंद रखने के आदेश जारी किए थे। लेकिन व्यापारियों का विरोध होने पर दो दिन पहले ही यह बंद शनिवार-रविवार के बजाए सोमवार-मंगलवार का तय किया गया। अब अनलॉक-4 में नई व्यवस्था है कि कोई भी राज्य बिना केंद्र के सलाह के लॉकडाउन नहीं कर सकता है। ऐसे में राज्य सरकार ने सोमवार-मंगलवार के बंद के आदेश वापस ले लिए हैं। गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि संक्रमण में ब्रेक लाने के लिए सप्ताह में दो दिन बाजार बंद किए थे। अब केंद्र की नई गाइड लाइन के अनुसार बंद नहीं किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi Ne

जोधपुर तक माल पहुंचाने के लिए ड्राइवर को मिलने थे 1.40 लाख, बोला- पड़ोसी गांव के युवक ने कराई थी छोटू से बात, हर 100-200 किमी पर मिलते हैं शराब माफिया के गुर्गे

अवैध शराब तस्करी मामले में (एंटी व्हीकल थैफ्ट) एवीटी स्टाफ ने रविवार को गैस टैंकर चालक बाड़मेर के गांव भुनिया वासी आरोपी किशना राम को अदालत में पेश करके 3 दिन के रिमांड पर हासिल किया है। पुलिस आरोपी चालक को पानीपत ले जाकर मामले से जुड़ी कड़ियां तलाशेगी। आरोपी किशना राम ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि मेरे पड़ोसी गांव में एक युवक रहता है। उसकी छोटू नामक व्यक्ति से जान पहचान है, जिसके लिए वह काम करता है। इसने ही मुझे छोटू से मिलवाया था। मुझे पानीपत के एक होटल से गैस टैंकर में लोडिड 781 पेटी अंग्रेजी शराब को जोधपुर पहुंचाने के लिए छोटू ने कहा था। इसकी एवज में मुझे 1 लाख 40 हजार रुपये मिलने थे। चालक व शराब से भरे टैंकर पर नजर रखने के लिए शराब माफिया के गुर्गे हर जिले और 100 से 200 किलोमीटर के दायरे में सक्रिय थे। हिसार पहुंचने पर एक व्यक्ति को मुझसे मिलना था जोकि आगे कैसे जाना है, इसकी जानकारी देता। छोटू भी वॉट्सएप काॅलिंग के जरिए संपर्क बनाए था। ऐसे में पुलिस को छोटू की तलाश है। यही बता सकता है कि कौन सा शराब माफिया है जोकि तस्करी कर जोधपुर में शराब की खेप पहुंचा रहा था। वहीं टैंक

महिला ने कारोबारी को प्रेम में फंसा बनाई वीडियो, ब्लैकमेल कर 15 लाख हड़पे, रेप केस भी किया

बल्लभगढ़ के भीकम कॉलोनी निवासी कारोबारी संजीव कौशिक आत्महत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान बल्लभगढ़ निवासी पिंकी तिवारी और यूपी के मथुरा जिला निवासी स्वामी उर्फ कृपाल सिंह के तौर पर हुई है। आरोपियों का एक साथी विनोद फरार है। पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि कारोबारी की मोटी कमाई को देख उसने ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने की योजना बनाई। इसे अंजाम देने के लिए महिला ने कारोबारी संजीव कौशिक के साथ प्रेम जाल बिछाया। एक दिन मौका पाकर उसने अपने साथी से वीडियो बनवा लिया। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगी। एक साल में महिला ने कारोबारी से करीब 15 लाख रुपए वसूल लिए। वह और पैसे मांग रही थी। इससे कारोबारी डिप्रेशन में आ गया और परेशान होकर गुडग़ांव नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। आरोपी महिला और उसका साथी काफी समय से कारोबारी के साथ काम करते थे। पुलिस ने कारोबारी के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। इसमें मृतक ने अपने यहां काम करने वाली महिला और दो अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस प्रवक्ता एवं एसीपी धारणा यादव ने बताया कि आरोपी महिला को बल

पशुओं को भी मिलेंगे आधार नंबर, कहीं भी बेचें, नंबर एक ही रहेगा

आधार नंबर अभी तक इंसानों के लिए जरूरी था। अब पशुओं के लिए भी यह आवश्यक होगा। पशुओं के लिए आधार नंबर जारी होंगे। पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए यह जरूरी होगा। देश के किसी भी हिस्से में पशु को बेचा जाएगा, तब भी यह नंबर बदलेगा नहीं। पशुपालन एवं डेयरी विभाग की तरफ से पशुओं का आधार नंबर जारी किया जाएगा। यह नंबर केवल पालतु पशुओं के लिए जारी होगा। पशुओं में गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सूअर आदि पशुओं को शामिल किया जाएगा। ऐसे सभी पशुओं को आधार नंबर दिए जाएंगे, जिन्हें विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा। पशुओं की खरीद-फरोख्त के समय यह जरूरी होगा। पशुओं की पहचान के लिए इस नंबर की टैगिंग उनके कान में की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gc1vtQ

विदा कीजिए अगस्त को, देखेंगे कितना चौंकाते हैं जीडीपी के आज आने वाले आंकड़े और प्रशांत भूषण को लेकर कितना सख्त है सुप्रीम कोर्ट

खबरें जिन पर आज नजर रहेगी सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सजा पर अपना फैसला सुनाएगा। इससे पहले, कोर्ट ने 25 अगस्त अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। केंद्रीय सांख्यिकी संगठन आज साल की पहली तिमाही का जीडीपी डेटा जारी करेगा। कोरोना काल में लाकडाउन से प्रभावित इन आंकड़ों से देश की माली हालत पता चलेगी सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना की छठी किस्त के बॉन्ड की खरीद आज से खुलेगी। इस बार स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 5,117 रुपए प्रति ग्राम रखी गई है। योजना चार सितंबर को बंद होगी। 31 अगस्त से लोन मोरेटोरियम की अवधि आज खत्म हो रही है। इसके बाद लोन लेने वालों को डिफॉल्ट से बचने के​ लिए अपनी EMI समय पर चुकानी होगी। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत के सामने बचाव पक्ष को अपना पक्ष रखने का आज अंतिम मौका है। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है। इसमें अदालत की अवमानना मामले में 2017 के आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया गया है। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद बेअंत