कहते हैं देर आए दुरुस्त आए, यह कहावत अब नगर परिषद पर खरी उतरती नजर आ रही है। अमरुत योजना के तहत गोहाना रोड पर बिछाई जाने वाली पाइप लाइन अब मुख्य रोड उखाड़कर नहीं डाली जाएगी, बल्कि गोहाना रोड के साथ लगती कालोनी कौशिक नगर की सड़क पर डाली जाएगी। इससे गोहाना रोड उखड़ने से बच जाएगा। इससे लगभग 1 करोड़ रुपए का बजट बचेगा। इस पर पहले एनओसी सहित लगभग 2 करोड़ रुपए का खर्च आना था।
रानी तालाब से मिनी बाईपास तक 700 मीटर लंबी लाइन बिछनी थी, लेकिन अब कौशिक नगर से लाइन जाने के लिए एरिया 200 मीटर बढ़कर कुल 900 मीटर हो गया है। यहां बड़े पाइपों की जगह 3 इंच के डीआई पाइप बिछाए जाएंगे। एनएचएआई द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए मंजूरी नहीं देने के कारण इस योजना को बदला गया है। इसका नया एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय को भेजा गया है। पुराने रेलवे स्टेशन से लेकर रानी तालाब तक सीधी लाइन आएगी, जबकि बीच में से बड़े गुरुद्वारा के पास एक छोटी पाइप लाइन नप की ही खाली पड़ी जमीन से सीधी यूनियन बैंक तक ले जाई जाएगी। यहां पर मैनहाेल बनाया जाएगा। गुरुद्वारा के पास पड़ी खाली जमीन पर ठेकेदार द्वारा पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा। दूसरी लाइन सीधी जेसीज चौक से रानी तालाब यूनियन बैंक के पास मैनहाेल से जाेड़ी जाएगी।
यूनियन बैंक वाली गली से आई हुई लाइन को आगे गोहाना रोड पर मिलाने की बजाय कौशिक नगर की गलियों से होते हुए नगर सुधार मंडल के पास निकाला जाएगा, जिसे आगे गोहाना रोड पर मैनहाेल से जोड़ा जाएगा। यहां पर 3 इंच की डीआई की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। अमरुत योजना के तहत अब तक जितने भी रोड पर लाइन डाली गई है, उन सभी को उखाड़ा गया है। इसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है, लेकिन गोहाना रोड एकमात्र ऐसा रोड होगा, जो खुदाई से बचेगा। रोहतक रोड पर काम शुरू होने के साथ ही बड़े वाहनों के आवागमन पर ब्रेक लग जाएंगे। बड़े वाहनों को बाहर से निकाला जाएगा। इसके लिए बड़े वाहनों के लिए रोड ब्लाक किया जाएगा, जबकि कार व अन्य छोटे वाहन गुजर सकेंगे।
डीसी ने ली दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक
अमरुत योजना को लेकर गुरुवार दोपहर को डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें डीएमसी डॉ. सुशील कुमार ने भी भाग लिया। बैठक में ठेकेदार को काम सही नहीं करने पर फटकार लगाई गई और चेतावनी दी गई कि काम ठीक नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सोमवार से रोहतक रोड पर अमरुत योजना का काम शुरू करने के निर्देश दिए गए।
अब काॅलोनी से गुजरेगी लाइन
एनएचएआई से अनुमति नहीं मिलने के कारण पाइप लाइन अब कौशिक नगर से डाली जाएगी। रानी तालाब से नगर सुधार मंडल तक लाइन बिछाई जाएगी। इससे गोहाना रोड को नहीं उखाड़ना पड़ेगा। -डॉ. सुशील कुमार, जिला नगर आयुक्त, जींद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gA23WM