from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Qujg8M2
किला क्षेत्र मिट्टी के सैंपल निकालने का काम शुक्रवार को भी जारी हो गया। अब दिल्ली से विशेष रूप से लाई गई बिना पानी चलने वाली मशीन से मिट्टी के सैंपल निकालने का काम शुरू हो गया है। इससे मिट्टी सैंपल निकालना आसान हो गया है। टीम मेें शामिल जफर ने बताया कि पानी से चलने वाली मशीन से सैंपल सही प्रकार से नहीं निकल पा रहे थे।
इसलिए बिना पानी चलने वाले बरमे को लाया गया है। इससे मिट्टी अब आसानी से निकल रही है। 20 फीट गहराई से ईंट व पत्थर निकले थे, अब मिट्टी निकल रही है। टीम ने संभावना जताई की मिट्टी व ईंट पत्थरों की अलग-अलग लेयर मिलने से जाहिर हो रहा है कि यहां पर अलग-अलग क्षेत्रों में मिट्टी एकत्रित करके किला खड़ा किया होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hHHbyq