करीब एक साल पहले बाईपास हैबतपुर पुल के पास फैक्ट्री मालिक से कार, मोबाइल पर्स छीनने की हुई वारदात की गुत्थी सुलझ गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले पंजाब के दो युवकों तरनतारन के प्लाॅट बस्ती निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और तरनतारन के ही झिंडेवाल निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
हैबतपुर गांव के फैक्ट्री मालिक दीपक ने 8 अगस्त 2019 को सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 7 अगस्त को रात को करीब 9 बजे वह अपनी फैक्ट्री से क्रेटा कार में सवार होकर अपने गांव हैबतपुर आ रहा था। जब वह उनके गांव के फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो उसी समय एक स्विफ्ट डिजायर उसके सामने आकर रुकी और उन्होंने उससे रास्ता पूछने के बहाने उसके कान पर पिस्तौल लगा ली तथा कार की चाबी निकाल ली।
फिर एक व्यक्ति और आ गया और दोनों ने पिस्तौल के बल पर उसे पिछली सीट पर धकेल दिया। उसके बाद वह उसकी कार को बाईपास होते ले गए। उन्होंने उसकी आंखों पर रूमाल बांध दिया और बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। फिर उचाना के पालवां चौक के पास अचानक सड़क पर 2-3 आदमी आ गए। इस कारण उन्होंने कार धीमी कर दी। उसके बगल में बैठे युवक के साथ हाथापाई कर उसके पास से पिस्तौल छीन ली और वह कार से नीचे कूद गया। इस दौरान 3 युवक उसकी कार, एटीएम कार्ड, पर्स, मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32B8CU0