मॉडल सड़क बनाने की जानकारी नहीं होने पर तरावड़ी नपा के एमई को कारण बताओ नोटिस, डीसी ने हुडा के जेई को लगाई फटकार, हादसा हुआ ताे मामला दर्ज करवा देंगे
रोड सेफ्टी की मीटिंग में शुक्रवार को डीसी निशांत कुमार यादव ने अपने कार्यों की पुख्ता जानकारी नहीं रखने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई। मॉडल सड़क बनाने की जानकारी नहीं रखने वाले तरावड़ी नपा के एमई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीसी ने चेतावनी दी कि संतोषजनक जवाब नहीं आया तो आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद हुडा के जेई को फटकार लगाई, क्योंकि वह भी सेक्टर-5, 6 की बैक साइड सड़क का कार्य कंप्लीट करने में देरी कर रहे हैं।
डीसी ने कहा कि इस सड़क पर कोई हादसा हो गया तो एफआईआर करवा दी जाएगी। डीसी ने जेई से सवाल किया कि जितनी सड़क ठीक करनी है उसकी लंबाई कितनी है इसका जवाब नहीं मिलने पर डीसी ने नाराजगी जताई। डीसी ने कहा कि अगली मीटिंग में एक्सईएन के साथ आपने भी सड़क की सही जानकारी के साथ जवाब देने आना है। डीसी ने अधिकारियों से कहा कि वे अधिकारी किए गए कामों की रिपोर्ट दे देते हैं, लेकिन उनमें खामियां रही या दूर हुई इसकी पुष्टि की जाएगी। डीसी की ओर से पिछली मीटिंग में पीडब्ल्यूडी, मार्केटिंग बोर्ड व नगर पालिकाओं को अपने-अपने एरिया में एक-एक सड़क को आदर्श बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन यह कार्य किसी का कंप्लीट नहीं मिला।
सदस्य संदीप लाठर ने बताया कि कर्णेश्वर मंदिर के पास एंट्री-एग्जिट दोनों होने चाहिए। सदस्य रमन मिड्ढा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंभा के आगे से गुजर रही सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से स्पीड ब्रेकर बनाने की जरूरत है। इस मौके पर सभी एसडीसएम, डाॅ. पूजा भारती, आरटीए के इंस्पेक्टर जोगिंद्र ढुल, बिजली निगम के एक्सईएन धर्म सुहाग, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन धर्म सुहाग मौजूद रहे।
प्रोजेक्ट : सिटी में 29 जंक्शन बनाकर लगाए जाएंगे कैमरे
डीसी ने बताया कि शहर के 29 जंक्शन यानि चौक-चौराहों पर उच्च तकनीक से युक्त कैमरे लगाने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कुल 450 कैमरे लगेंगे, जिनमें एल शेप पोल पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, बुलेट कैमरा व ऑटोमेटिक लाइसेंस प्लेट रीडर जैसे कैमरे होंगे।
सभी का कंट्रोल सेक्टर-12 स्थित निगम के नए भवन में तैयार हो रहे इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में रहेगा। कैमरे लगने के बाद करनाल में चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर व्हीकल चालान ऑटोमेटिक तरीके से होंगे यानि मैन्युअल नहीं रहेंगे। अवैध तरीके से पार्क किए वाहनों को हटाने के लिए जल्द ही टो-वैन आएगी। निगम इसका टेंडर लगाने जा रहा है।
इन सड़कों को नहीं बनाने पर मांगा जवाब
- पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि वेस्टर्न बाईपास पर 6.3 किलोमीटर सड़क को मॉडल रोड बना रहे हैं।
- एचएसवीपी के प्रतिनिधि ने बताया कि सेक्टर 4-5 की डिवाइडिंग रोड को मॉडल बनाने पर काम चल रहा है।
- मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि पधाना से गांगर, नपा सचिव नीलोखेड़ी ने बताया कि पुलिस पोस्ट से बटालिया चौक तक मॉडल बना रहे हैं।
- एमई असंध ने बताया कि सफीदो रोड से मलिकपुर रोड, एमई इंद्री ने बताया कि शहीद उधम सिंह चौक से गीता मंदिर रोड तक मॉडल बनाया जाएगा।
- एमई निसिंग के प्रतिनिधि ने बताया कि गुरुद्वारा रोड़ी साहिब से नपा निसिंग सीमा तक मॉडल रोड बनाया जाएगा।
- अपनी-अपनी सड़कों को मॉडल बनाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। सड़कों पर अच्छे से साइनेज, कैट आई व क्रॉसिंग इत्यादि बनाई जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EHVYdF