Skip to main content

सेक्टर-11 से सीए, सेक्टर-25 से उद्यमी का बेटा लापता, दोनों के मोबाइल बंद

सेक्टर- 11 का रहने वाला सीए गुरुवार को घर से मंदिर के लिए निकला था। रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। वह एक मोबाइल घर छोड़ गए दूसरा साथ में ले गए थे, लेकिन वह नंबर बंद जा रहा है। पिता ने बेटे की तलाश मंदिर और गुरुद्वारे से शुरू की। वह तलाश करते-करते कुंडली नहर तक पहुंच गए हैं, लेकिन सुराग नहीं मिल पा रहा है।

पुलिस केस दर्ज कर खोजबीन में लग गई है। सेक्टर-11 के रहने वाले सुभाष चंद्र वाधवा ने चौकी 11/12 में शिकायत दी। बताया कि वह पैन फूड में जॉब करते हैं। बेटा सन्नी सीए है। सन्नी की एक बेटी है। कुछ समय से सन्नी का पत्नी लतिका से विवाद चल रहा है। दो दिन पहले दोनों में जमकर कहासुनी भी हुई थी। मामला पुलिस तक पहुंच था।

वहां उसके मायका पक्ष के लोग लतिका को साथ ले गए थे। इस कारण वह काफी तनाव में था। गुरुवार सुबह 8:30 बजे सन्नी सेक्टर- 11 स्थित शिव मंदिर जाने की कहकर एक्टिवा से निकला था। बेटा रोज उन्हें पैन फूड तक छोड़ने जाता है। वह 10 बजे तक घर वापस नहीं आया तो वह पैदल-पैदल मंदिर तक पहुंच गए। वहां वह नहीं मिला।

उन्होंने मोबाइल पर कॉल किया तो नंबर बंद था। पिता ने बताया कि बेटा अक्सर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित नवां कोट गुरुद्वारा जाता था। इसलिए वह गुरुद्वारे में पहुंच गए। बेटा वहां भी नहीं था। उन्हें शक था कि बेटे ने कहीं नहर में छलांग तक नहीं लगा दी है। असंध नहर के आसपास बेटे की तलाश की।

पिता ने 100 से ज्यादा बार मिलाया बेटे का नंबर

पिता ने बताया कि बेटे के कारण वह रात भर सो नहीं सके। अब तक 100 से ज्यादा बार कॉल कर चुके हैं। बेटा जिस मोबाइल में यूपीआई एप और पेटीएम चलाता था वह घर ही छोड़ गया है। अपने साथ साधारण वाला फोन ले गया है। उसके पर्स में भी ज्यादा रुपए नहीं है। इसलिए उन्हें उसके नहर में कूदने का शक गहरा रहा है।

इसलिए शुक्रवार सुबह ही वह कुंडली नहर तक पहुंच गए। उन्होंने चौकी पुलिस से मदद मांगी। कुछ गोताखोरों को नहर में उतार दिया लेकिन कुछ पता नहीं लगा। सेक्टर- 11/12 पुलिस चौकी के जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर सन्नी की तलाश शुरू कर दी है।

इधर, कार लेकर निकला बेटा नहीं लौटा घर: वहीं, सेक्टर-25 से एक उद्यमी का बेटा गुरुवार शाम से लापता है। कारोबारी ने थाना चांदनीबाग पुलिस को बताया कि बेटा 12वीं पास है। वह गुरुवार शाम करीब 5 बजे घर से कार लेकर निकल गया था। उसके बाद मोबाइल भी बंद जा रहा है। उन्हें अनहोनी की आशंका सता रही है। हर संभव स्थान पर तलाश कर चुके हैं लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CA from sector-11, entrepreneur's son missing from sector-25, both of them switched off


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32EoMw9

Popular posts from this blog

पड़ोसी राज्यों से पहले वीआईपी ट्रीटमेंट फिर शुरू; विधायकों की गाड़ियों पर लगेगी झंडी

लाल बत्ती हटने के बाद वीआईपी कल्चर से बाहर हुए विधायकों की गाड़ी की अब दूर से पहचान हो सकेगी। जल्द मंत्रियों की तरह अब इन गाड़ियों पर भी झंडी लगेगी। अभी गाड़ी में कौन बैठा है, इसकी जानकारी विधायक की ओर से न दिए जाने तक न तो किसी कर्मचारी-अधिकारी को होती है और न ही आम आदमी को। इसलिए अब एमएलए लिखी झंडी गाड़ी पर लगेगी तो माननीयों को कुछ वीआईपी ट्रीटमेंट शुरुआत में ही मिलने लग जाएगा। इन झंडियों का डिजाइन तैयार हो चुका है। इसे स्पीकर ने मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि मॉनसून सत्र से पहले विधायकों की गाड़ियों पर ये झंडियां लग जाएंगी। विधायकों को हालांकि अभी विधानसभा से एमएलए लिखा स्टीकर जारी किया है, जो गाड़ियों के शीशे पर लगा है। पुलिस कर्मचारी हो या अन्य कोई, इस पर जल्दी नजर नहीं जाती। इसलिए कई उन्हें पार्किंग से लेकर रास्ते तक में रोक लिया जाता है। इससे कई बार विधायकों व पुलिस की बहस होने की खबरें भी आती रहती हैं। विधायकों ने पहचान के लिए झंडी की मांग थी। इसके अलावा गाड़ी की मांग भी की जाती रही है, जिसके लिए सरकार इनकार कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों आगे...