Skip to main content

इस महीने सातवीं बार एक दिन में 60 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, रिकवरी रेट 80.51 फीसदी, कुल संक्रमित 2982 और स्वस्थ हुए 2401

जिले में अब तक पहली बार रविवार को सर्वाधिक 73 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। अगस्त में सातवीं बार 60 से ज्यादा काेराेना संक्रमित मिले। संक्रमित मरीजों की सूची में पीजीआई के गायनी विभाग की एचओडी, 3 चिकित्सक, 3 स्टाफ नर्स और शक्ति नगर निवासी गिफ्ट शॉप संचालक व उनके परिवार के 2 सदस्य, असिस्टेंट प्रोफेसर, बैंक कर्मी, एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन, कोर्ट में संचालित टी स्टाल संचालक, दो प्रॉपर्टी डीलर, इंटीरियर डिजायनर, हेयर सैलून का कर्मचारी, पोस्टमैन, पंचायत विभाग का जेई सहित बुजुर्ग और घरेलू महिलाएं शामिल हैं। राहत की बात यह है कि जिले में रविवार को 73 केस मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने 90 मरीजों को स्वस्थ पाए जाने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया।

कोरोना पाॅजिटिवटी रेट 3.9 फीसदी पहुंचा

जिले में कोविड 19 पॉजिटिवटी रेट 3.9 फीसदी दर्ज किया गया है तो वहीं कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़कर 80.51 फीसदी पर पहुंच गया है। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2982 पर पहुंच गया है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2401 हो चुकी है। जिले में 549 एक्टिव केस के मरीज होम आइसोलेशन और पीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में हैं। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि जिले में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For the seventh time this month, more than 60 corona patients were found in a single day, recovery rate 80.51 percent, total 2982 infected and 2401 healthy


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EDUZLO

Popular posts from this blog

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज...