आईजीयू ने पीजी कक्षाओं के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा तिथियों में किया बदलाव, विद्यार्थियों को पेपर की तैयारी के लिए मिला कुछ और समय
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में स्नातकोत्तर (पीजी) अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। हालांकि परीक्षा के दूसरे ही दिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर पहले जारी किए गए शेड्यूल में बदलाव किया है। ज्यादातर विषयों की परीक्षाओं का समय बदल दिया गया है। पहले जहां 13 सितंबर तक तकरीबन परीक्षाएं समाप्त हो जानी थी, वहीं नए शेड्यूल के अनुसार अब सितंबर अंत तक परीक्षाएं आयोजित होंगी। इससे फायदा ये भी होगा कि विद्यार्थियों को तैयारी का अतिरिक्त समय भी मिल सकेगा।
- एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की मैनेजमेंट ऑफ बैंकिंग एंड इंश्योरेंस की परीक्षा 29 अगस्त की बजाय 14 सितंबर को, बिजनेस मार्केटिंग मैनेजमेंट (ओल्ड) की परीक्षा 29 अगस्त की जगह अब 14 सितंबर को होगी।
- मल्टीनेशनल फाइनेंशियल मैनेजमेंट, स्ट्रेटेजिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, ग्लोबल स्ट्रेटेजिक मैंनेजमेंट(ओल्ड) की परीक्षा 30 अगस्त की बजाय 15 सितंबर को होगी।
- फाइनेंशियल डाइबिटीज की परीक्षा 5 सितंबर की जगह 16 सितंबर को तथा इंटरनेशनल लॉजिस्टिक, ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट की परीक्षा 6 सितंबर की बजाय 17 सितंबर को होगी।
- लीगल डायमेंशन ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस, मैनेजमेंट ऑफ टैलेंट एंड परफॉरमेंस की परीक्षा 12 सितंबर की बजाय 18 सितंबर को और सोशल मार्केटिंग की परीक्षा 13 सितंबर की बजाय 21 सितंबर को होगी।
- एमकॉम आनर्स दसवें सेमेस्टर की कॉरपोरेट टैक्स प्लानिग, कस्टमर रिलेशनसिप मैनेजमेंट, स्ट्रेटेजिक एचआरएम और रिटेल मार्केटिंग की परीक्षा 5 सितंबर की बजाय अब 7 सितंबर को होगी।
- अर्थशास्त्र और योगा से पब्लिक इकोनॉमिक्स तथा मारमा थैरेपी ई और अप्लाइड योगा ई की परीक्षा 29 अगस्त की बजाय 4 सितंबर को होगी।
- इतिहास में स्लेव, कुलिज एंड लेबर: ए हिस्ट्री ऑफ ह्यूमन सर्विच्यूड थ्रो सेंच्यूरी, इंडियन नेशनल मूवमेंट-1885-1947 की परीक्षा 30 अगस्त की बजाय 7 सितंबर को होगी।
- एमए एजुकेशन में स्पेशल एजुकेशन और टीचर एजुकेशन की परीक्षा 30 अगस्त की बजाय अब 7 सितंबर को होगी।
- एमपीइस में एथलेटिक्स केयर एंड रिहेबलिटेशन तथा एमपीइएड में स्पोटर्स बायोमैकेनिक्स (ओल्ड) की परीक्षा 30 अगस्त की बजाय 7 सितंबर को होगी।
- वनस्पति विज्ञान में मैकेनिकल प्लांट्स इन ह्यूमन हेल्थ केयर (ओल्ड)और टूल्स एंड टेक्निक्स और पर्यावरण विज्ञान में पर्यावरण मैनेजमेंट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की परीक्षा 29 अगस्त की बजाय 31 अगस्त को होगी।
- प्राणी विज्ञान में इंटोमोलोजी ओल्ड, वाइल्ड लाइफ एंड कंजर्वेशन की परीक्षा 30 अगस्त की बजाय अब 01 सितंबर की होगी।
समय और एग्जाम सेंटर वही रहेंगे
परीक्षा तिथियों में अचानक बदलाव के चलते जरूरी हो गया है कि विद्यार्थी तिथियों केा ध्यान में रखकर ही तैयारी करें। विश्वविद्यालय के उप-परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा की तिथियों में बदलाव हुआ है, मगर एग्जाम के समय तथा परीक्षा केन्द्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उपरोक्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर भी उपलब्ध है।
एमकॉम का परीक्षा समय बदला
वाणिज्य विभाग की परीक्षाओं (एमकॉम आनर्स) के छठे और 10वें सेमेस्टर की परीक्षाओं के समय में जरूर बदलाव किया गया है। पहले जारी शेड्यूल के अनुसार ये परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होनी थी। जो कि अब दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34xVi5z