रिफाइनरी रोड पर बनेगा नया इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स, शहर के रेजिडेंशियल एरिया की फैक्ट्रियां होंगी शिफ्ट
हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (एचएसआईआईडीसी) ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन रिफाइनरी रोड पर नया इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स स्थापित करने के लिए 1600 एकड़ जमीन चिन्हित की है। इसे पॉकेट-सी नाम दिया गया है। यह साइट रजापुर व सिठाना गांव के आसपास वाले क्षेत्र में चिह्नित की है। विभाग ने किसानों को संदेश भेजे हैं कि वे चिन्हित की गई साइट में पड़ने वाली अपनी जमीन का ब्योरा व उचित रेट खुद ही तय करके विभाग के पोर्टल पर अपलोड करें।
सरकार ने प्रदेश को इंडस्ट्री हब बनाने की अपनी घोषणा पर काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अपनी योजना कोे मजबूती देते हुए प्रदेश सरकार ने पानीपत में 3 नए औद्योगिक कॉम्प्लेक्स स्थापित करने पर तेज काम शुरू किया है। इन तीनों ही साइट की जानकारी एचएसआईआईडीसी विभाग ने अपनी साइट पर डाल रखी है।
किसानों को अपनी जमीन के रेट खुद ही तय करने का दिया गया अवसर
विभाग ने किसानों को संदेश भेजे हैं कि औद्योगिक कॉम्प्लेक्स के लिए चिह्नित की गई साइट में जिस किसी भी किसान की जमीन आती है, वे अपनी स्वेच्छा से ही विभाग के पोर्टल पर उसकी जानकारी दें। किसानाें को ही अपनी जमीन के रेट तय करके एचएसआईआईडीसी के ई भूमि वेब पोर्टल पर बताने होंगे। किसानों को यह जानकारी 31 अगस्त तक देनी होगी।
जरूरत के हिसाब से स्थापित होंगे कारखाने
इस औद्याेगिक कॉम्प्लेक्स में किस प्रकार के कारखाने, फैक्ट्री या कंपनी स्थापित की जाएंगी, यह जरूरत के हिसाब से तय किए जाएंगे। इसके लिए उद्यमियों को संपर्क करके आमंत्रित किया जाएगा।
रेजिडेंशियल एरिया में कम होगी प्रदूषण की समस्या
सेक्टर-25 पार्ट टू, सेक्टर-29 पार्ट वन व टू में विशेष रूप से फैक्ट्रियां ही स्थापित हैं, इसके बाद भी शहर के भीतर भी बहुत ज्यादा मात्रा में फैक्ट्रियां व विभिन्न प्रकार के कारखाने हैं। नए इंडस्ट्री कॉम्प्लेक्स स्थापित हो जाने के बाद शहर की फैक्ट्रियों को बाहर शिफ्ट करने से रेजिडेंशियल एरिया में कम होगी प्रदूषण की समस्या कम होगी।
इससे पहले ददलाना के पास दवा कंपनियों के लिए चिह्नित की है जमीन
एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित राठी ने बताया कि इससे पहले प्रदेश सरकार ने ददलाना के पास भी बल्क ड्रग्स व मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने के लिए भी ददलाना गांव के आसपास में 1200 एकड़ जमीन पहले से चिन्हित की हुई है।
किसानों को भेजे हैं संदेश
जमीन का ब्योरा देने के लिए किसानों को विभिन्न माध्यमाें से संदेश भेजे हैं। जो किसान इच्छुक हैं, वे जमीन का ब्योरा विभाग की साइट पर डाल सकते हैं।
- मंजीत बल्हारा, इस्टेट ऑफिसर, एचएसआईआईडीसी, पानीपत।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34EILNL