गांव नौताना में गत दिनों जहर देकर एक महिला को कमरे में बंद करने की शिकायत पर मौके पर पहुंची महिला पुलिस व कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने के मामले में नौताना निवासी अमित, उसके भाई व पिता दयाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को दयाराम को भी गिरफ्तार कर कनीना कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बतलाया कि 22 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम नारनौल में सूचना मिली थी कि नोताना गांव में सरिता नाम की महिला को उसके पति ने जहर देने की नीयत से कमरे में बंधक बना रखा है।
सूचना मिलते ही थाना कनीना से महिला एएसआई स्नेहलता व एएसआई संजु कर्मचारियों के साथ गांव नोताना पहुंची जहां पर उसके पति अमित व भाई अजय व पिता दयाराम ने महिला को छुड़ाते वक्त पुलिस के साथ हाथापाई, गाली गलौच की और मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। जिनके खिलाफ थाना में मामला दर्ज करके पति अमित व उसके भाई को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को तीसरे आरोपी दयाराम को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं इस मामले में महिला सरिता व उसकी बेटी के द्वारा अमित व उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दी गई है। जिसमें खुशी ने अपने पिता पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। जिसके संबंध में अपनी मां को बताने पर उसके पिता ने उसकी मां के साथ मारपीटाई की व जहर देकर कमरे में बंद भी कर दिया था। जिसे पुलिस ने सूचना प्राप्त करने के बाद मौके पर आकर छुड़वाया था। खुशी ने अपने दादा, दादी व चाचा के खिलाफ भी उसकी मां के साथ मारपीटाई करने की शिकायत दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hOjTqJ