नगरपालिका कार्यालय में बुधवार को एसडीएम रणबीर सिंह ने नपा चेयरमैन सतीश जेलदार व पार्षदों की बैठक लेकर कस्बे में सफाई व्यवस्था बनाए रखने, अतिक्रमण को हटाने और आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने कस्बे में पौधरोपण अभियान चलाकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए कस्बावासियों को जागरूक करने की अपील की।
पेड़ पौधों का मानव जीवन में बहुत अधिक महत्व है। इनसे हमें फल, फूल, छाया व जीवन दायक ऑक्सीजन भी प्राप्त होती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पड़ लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। इसके साथ ही अधिकारियों को कस्बे में अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कस्बे से अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाया जाएगा अभियान
बुधवार को एसडीएम रणबीर सिंह ने नपा की बैठक में सभी अधिकारियों को कस्बे को अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। कस्बे में दुकानदारों द्वारा प्रति दिन सड़कों के दोनों तफ करीब 6 से 12 फुट तक अपनी दुकानों का सामान बाहर रख सड़कों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। ऐसे में कस्बे के बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। बसस्टैंड के आसपास रेहड़ी चालकों द्वारा भी अव्यवस्थित तरीके से रेहड़िया लगाने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। जिन्हें जल्द से जल्द हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कस्बे में सफाई व्यवस्था और आवारा पशुओं के लिए गोशालाओं में व्यवस्था करने के दिए निर्देश
बैठक के दौरान कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए है। कस्बे में अनेक स्थानों पर कर्मचारियों के द्वारा साफसफाई सही तरीके से न किए जाने से अनेक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कस्बे में घूमने वाले बेसहारा गोवंश के लिए भी गोशालाओं में उचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि रेवाड़ी कस्बे में कुछ दिनों पहले की एक फोटो ग्राफर की आवारा पशुओं की वजह से मौत हो गई थी। इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए कस्बे में खुले में घूम रहे बेहसारा पशुओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है।
कस्बे में नपा की जमीन पर अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों की मांगी गई है रिपोर्ट
बैठ के दौरान एसडीएम रणबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर नपा की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रह रहे लोगों की रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि नपा की जमीन पर गलत तरीके से कब्जा कर रह रहे लोगों को किसी भी किमत पर नहीं बख्शा जाएगा। जिसकी रिपोर्ट बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। रिपोर्ट के आधार पर गलत तरीके से नपा की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान पालिका सचिव प्रदीप कुमार, नगर पालिका चेयरमैन सतीश जैलदार, वाइस चेयरमैन अशोक ठेकेदार, पार्षद मुकेश रॉकी, प्रतिनिधि पार्षद वेद प्रकाश यादव, पार्षद मास्टर दलीप सिंह, प्रतिनिधि पार्षद संदीप यादव, पटवारी पुरुषोत्तम शर्मा, पार्षद राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G1CuBv