कोरोना महामारी के दौरान कोई भी स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी ड्यूटी के प्रति लापरवाही करता मिला तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सजग रहने के निर्देश दिए हुए हैं। यह बात अलेवा सीएचसी की एसएमओ डॉ. चांदबाला चहल ने स्वास्थ्य कर्मियों को बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि सीएचसी या इसके अंतर्गत लगने वाले गांव के उप स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्टेशन छाेड़ने के कारणों की जानकारी कार्यालय में देने की बाद ही जा सकते हैं। कोई भी कर्मचारी बिना कारण बताए ड्यूटी से नदारद मिला तो गैरहाजिरी लिखने के अलावा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। एसएमओ ने विभाग के सभी कर्मचारियों से कोरोना महामारी के दौरान एक योद्धा की तरह ड्यूटी करने के आदेश दिए हैं। इस मौके पर डेंटल सर्जन डॉ. विनोद कुमार, एमओ डॉ. संध्या, डॉ. अमित, डॉ. भुवनेश, एचआई रमेश कुमार, रमेश सैनी, रीना व राजेश मौजूद रहे।
प्रवीन शर्मा बने विश्व हिंदू संघर्ष समिति के हलका प्रधान
श्री स्वामी गाेरक्षानंद गाेशाला सफीदों शहर में विश्व हिंदू संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष तीर्थराज गर्ग के परामर्श से जिला प्रधान अमन जैन ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सफीदों के प्रवीण शर्मा को हलकाध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर मौजूद गाेभक्तों ने नवनियुक्त हलका प्रधान को फूलमालाएं पहनाकर बधाई दी।
नवनियुक्त प्रधान प्रवीण शर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष डा. बलबीर सिंह सिसोदिया व वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए संगठन को और मजबूत करने व अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गाेशाला प्रधान पालेराम राठी, तीर्थराज गर्ग, शैलेन्द्र दीवान, मनोज दीवान, मा. रणधीर सैनी, पुरूषोत्तम शर्मा, अमन जैन, प्रवीण शर्मा, विनीत सैनी, मोहित राठी, अनुज रोहिल्ला व विक्की शर्मा
मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QvoH8d