मिनी सचिवालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे कांग्रेस नेताओें ने विरोध प्रदर्शन कर प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ राेष जताया। कांग्रेस की मांग है कि कोरोना काल में घोषित की गई जेईई व एनईईटी की परीक्षा रद्द की जाए। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जनमुद्दों को लेकर सोई पड़ी भाजपा सरकार को जगाने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं।
पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार देश छात्राओं पर अपना एकतरफा फैसला थोप रही है। यह ठीक नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र शाह ने कहा कि हम हमेशा ही आम आदमी की आवाज उठाते रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण रेल सेवा बंद है। रोडवेज बसें दूसरे प्रदेशों में प्रवेश नहीं कर रही हैं। ऐसे में छात्रों की परीक्षा लेने का फैसला बहुत गलत लिया गया है। यह परीक्षा रद्द की जाए।
जनता में सरकार के खिलाफ है भारी रोष
कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के जन विरोधी फैसले ले रही है। भाजपा सरकार के खिलाफ लाेगों में भारी आक्रोश है। इस अवसर पर बाबूराम कौशिक, आशा शर्मा, एडवोकेट नरेश अत्री, मोहकम छोक्कर, राजीव मालिक, सरदार जगतार सिंह, सरदार बलजीत, बलबीर रावल, आजाद पुनिया व एडवोकेट पवन मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YKKjBV