स्कूल के चार स्टाफ सहित 33 पॉजिटिव, सैंपल देने के बाद रिपोर्ट आने तक घरों में होना होगा क्वारेंटाइन, नहीं तो केस
जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने कड़े तेवर अपनाने शुरू कर दिए हैं। अब सैंपल देने वाले व्यक्ति को रिपोर्ट आने तक घर पर ही क्वारेंटाइन रहना होगा। यदि सैंपल देने के बाद वह घूमता रहा और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके खिलाफ कोविड-19 नियमों के तहत मामला दर्ज करवाया जाएगा।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय व सरकारी विभागों के मुखियाओं को निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट मिली है कि सैंपल देने के बाद अधिकतर लाेग बाहर ही घूमते रहते हैं और बाद में उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने तक उनके संपर्क में कई लोग आते हैं, जिससे कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है। ऐसे मामलों को रोकने के लिए अब यह कदम उठाया गया है।
वही, शुक्रवार को जिले में 33 नए केस सामने आए। गुरुवार को भी एक दिन में सबसे ज्यादा 61 केस सामने आए थे। अब संक्रमित लोगों की संख्या 672 तक पहुंच गई है। अब तक 378 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें एक्टिव केसों की संख्या 215 हैं। अब तक 8 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। शुक्रवार को आए केसों में सबसे ज्यादा केस खांडा गांव, चोपड़ा पत्ती नरवाना, पटेल नगर नरवाना में आए।
इसके अलावा निजी स्कूलों के भी 4 स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 61 वर्षीय व्यक्ति ने बाईपास सर्जरी करवाई थी। उसके बाद उसे हार्ट प्राब्लम हुई थी। घर वापस आने तक उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई तो उसका सैंपल कराया गया, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा दिल्ली लैब में काम करने वाला कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।
वह अपने रिश्तेदार के संपर्क में आया था। इसी प्रकार से एक मोबाइल कंपनी के तीन कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। वह बैंक कर्मचारी के संपर्क में आए थे। कुम्हारन मोहल्ला में एक ही परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव आए हैं। इसमें 3 साल का बच्चा व दो महिलाएं हैं।
टीम ने लिए 400 सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला के नेतृत्व में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय पहुंची और विश्वविद्यालय स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए। इस दौरान टीम द्वारा लगभग 400 सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोरोना को लेकर सैंपलिंग बढ़ाए जाने के आदेश दिए गए हैं। इन्हीं दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सरकारी तथा निजी विभागों में पहुंच कर वहां कार्यरत कर्मियों के कोरोना सैंपल ले रही है।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मेें डाॅ. सौरभ, डाॅ. सुमित, डाॅ. आदित्य शर्मा, लैब टेक्नीशियन सुरिंद्र, दीपक व अन्य स्टाफ शामिल रहा। विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजेश पूनिया ने बताया कि जींद विश्वविद्यालय एक सितंबर से परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है। परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आज विश्वविद्यालय में जींद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 400 कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए।
सफीदों शहर में कोरोना संक्रमित केस पाए जाने पर क्षेत्र को किया कंटेनमेंट जोन घोषित
जिलाधीश डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि सफीदों शहर में कोरोना वायरस संक्रमित केस मिलने के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित कर दिया गया है। सफीदों के वार्ड नंबर 7 के कृष्ण पुत्र हरीचंद्र व जरनैल पुत्र हरनाम सिंह कुम्हार मोहल्ला तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नंबर 7 में ही कुम्हार मोहल्ला को बफर जोन घोषित किया गया है।
टीम ने लिए 100 से ज्यादा काेराेना के सैंपल
जुलाना | शुक्रवार को बिजली निगम कार्यालय व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कैंप लगाकर 100 से ज्यादा लोगों के टेस्ट हुए। इसमें चार पॉजिटिव मिले। चारों जुलाना के दुर्गा मंदिर वाली गली में ऑफिस में काम करते हैं। इनमें में एक अकाउंटेंट हैं, बाकी तीन उसके साथी है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस ऑफिस को सील कर दिया है। बिजली निगम कार्यालय में 48 कर्मचारियों के सैंपल लिए। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी 50 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए। हेल्थ इंस्पेक्टर रमेश ने बताया कि रोजाना कैंप लगाकर सैंपल लिया जा रहा है। शुक्रवार को बिजली निगम व खंड शिक्षा कार्यालय में 123 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। चारों की आफिस को सील कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34VzwZR