जिले में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों की लिस्ट तेजी से लंबी होती जा रही है। स्थिति यह है कि अब स्वास्थ्य विभाग को संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। संक्रमित लोगों का सहयोग न मिल पाने के कारण स्वास्थ्य विभाग को सूची बनाने में सफलता नहीं मिल रही है। इसके चलते जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी के चलते गुरुवार को जिले में कोरोना के 63 नए केस सामने आए हैं।
इन केसों के मिलने के बाद अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढ़ कर 1564 हो गई है। इस बीच राहत की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने ठीक होने के बाद आज 63 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया है। इस प्रकार अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 319 रह गई है।
जिले में मिले 63 केसों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
जिले में गुरुवार को मिले 63 केसों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। सभी मरीज पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के परिवार के सदस्य हैं या फिर उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिला में गुरुवार 63 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1564 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 63 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 1244 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला में कोरोना के 319 केस अभी भी एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि आज 6 मोबाइल टीमों ने 469 लोगों की स्क्रीनिंग की है। जिले में 27 अगस्त तक 91623 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 54128 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 36781 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 940 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
शहर में गुरुवार काेराेना विस्फोट हुआ। एक ही दिन में 11 लाेगाें के पाॅजिटिव हाेने की पुष्टि हुई है। एक साथ 11 केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है। विभाग की टीम ने काेराेना संक्रमित मिले लाेगाें के परिजनाें व अन्य संपर्क में आए लाेगाें की जांच के लिए सैंपल लिए। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी लिस्ट में शहर क तीन लाेगाें के कोरोना पॉजिटिव हाेने की पुष्टि की गई थी। इस पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम एंटिजन किट से जांच में जुटी ताे आठ अन्य कोरोना पॉजिटिव हाेने की पुष्टि हुई। इससे एक ही दिन में शहर में 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सात लोग ऐसे भी हैं, जो हाल ही में कुआं पूजन समारोह में शामिल हुए थे। कुआं पूजन समारोह में शामिल 45 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें जच्चा भी शामिल है। जबकि बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई।
शहर में दो तीन दिन कोरोना के केस कम आने के बाद गुरुवार से फिर से कोरोना के केस के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है। सुबह की सूची में कोरोना के तीन नए मामले आए। देवीलाल कालोनी में पूर्व में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित आया था। जिसके बाद अब उसकी 25 वर्षीय पुत्रवधु व दो साल के पौत्र को भी कोरोना संक्रमित हाेने की पुष्टि हुई। इनकी गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं रामलीला के पास एक पीजी में रहने वाला 22 साल का पहले युवक पॉजिटिव आया था। उसका साथी रूम मेट पावर प्लांट कुराहवटा में कार्य करता है। उसने भी 25 अगस्त को अपना कोरोना का सैंपल दिया। जिसकी गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा सैनीपुरा मोहल्ले में दो युवक पूर्व में पॉजिटिव आए थे। मनीष के घर कुआं पूजन समारोह था। इस कुआं पूजन समारोह में 45 लोग शामिल हुए थे। जिनकी एंटिजन किट से गुरुवार को सैंपल लिए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jn0FZy