शहर के बीच में नगर पालिका के पुराने भवन की जगह बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण का इंतजार लंबा होता जा रहा है। बीते 11 सालों से दुकानदारों के अलावा शहर के लोगों को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने का इंतजार है। अगस्त 2009 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिलान्यास किया तो बीती सरकार में इसके निर्माण को लेकर सीएम मनोहर लाल ने शिलान्यास किया।
दो-दो सीएम के शिलान्यास के बाद भी आज भी इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण का इंतजार लंबा होता जा रहा है। अब तो दुकानदार भी इसका निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद छोड़ गए हैं।
बीती सरकार में सीएम मनोहर लाल के शिलान्यास करने के बाद नपा के नए भवन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण का टेंडर भी हो चुका है लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जबकि नगर पालिका बिल्डिंग तैयार होने के बाद वहां नपा कार्यालय भी शुरू हो चुका है। यहां पर इसका निर्माण न होने का कारण बजट न होना बताया जा रहा है। जब टेंडर हो चुका है इसका निर्माण कार्य भी प्रशासन शुरू करें ताकि दुकानदारों के अलावा शहर के लोगों की मांग पूरी हो।
कॉम्प्लेक्स के साथ बननी है अंडरग्राउंड पार्किंग
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के साथ-साथ यहां पर अंडर ग्राउंड पार्किंग भी बननी है। शहर के लोगों की बहुत पुरानी समस्या पार्किंग की है ऐसे में कॉम्प्लेक्स के साथ अंडर ग्राउंड पार्किंग का नक्शा भी इसमें बनाया गया है। वाहन चालक, दुकानदारों ने इसका निर्माण जल्दी शुरू करने की मांग की है। दुकानदार विनोद, अजय, राजेश ने कहा कि 11 साल पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण को लेकर शिलान्यास हुआ था।
इसके बाद कोई कार्रवाई इसको लेकर नहीं हुई। बीती सरकार में भी शिलान्यास के बाद टेंडर तक हो चुका है लेकिन निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने के बाद जहां शहर मॉडर्न नजर आएगा। जिन दुकानदारों को दुकान चाहिए वो भी सरकारी नियमानुसार दुकान लेकर अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं। पार्किंग का निर्माण भी यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ होना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jgBJTe