परिवार पहचान पत्र योजना के तहत गुरुवार को तीसरे दिन भी नेटवर्क व पोर्टल में चल रही समस्या की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को आकोदा केन्द्र पर पांच व खुडाना केन्द्र पर एक परिवार के ही परिवार पहचान पत्र को अपडेट किया जा सका। गांव बास व बसई स्थित केन्द्र पर तीसरे दिन भी एक भी व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र अपडेट नहीं किया जा सका।
जिसके चलते तीसरे दिन भी अपने परिवार की फैमिली आईडी को अपडेट करने के लिए आने वाले लोगों को निराश होकर ही अपने घरों को वापस जाना पड़ा। बता दे कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी केन्द्रों पर महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद की केन्द्र पर प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी लोगों को मास्क लगाने, हाथों को सेनिटाइजर से सेनिटाइज करने बाद ही केन्द्र में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ केन्द्र पर सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन साइट न चलने की वजह से तीन दिनों से कर्मचारियों व ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jjq2LJ