16 फरवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री के समक्ष दौंगड़ा अहीर रैली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा रखी गई मांग को सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब नारनौल में काडा का सबडिवीजन बना दिया गया है।
उक्त आशय की जानकारी मंत्री ओमप्रकाश यादव ने एक प्रैस के नाम जारी बयान में कही। श्री यादव ने बताया की इस संबंध में सरकार को पत्र लिखा था जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने फैसला लिया है कि काडा का सबडिवीजन नारनौल में खोला जाए।
इस संबंध में सरकार के आदेश नारनौल एस ई के कार्यालय में प्राप्त हो चुके हैं। नारनौल में यह कार्यालय खुलने के बाद नहरों के कमांड एरिया का विकास और सूक्ष्म सिंचाई योजना से संबंधित बड़े प्रोजेक्ट इस जिले में चालू किए जा सकेंगे। इससे किसान स्थानीय स्तर पर अपनी स्थाई समिति बनाकर सिंचाई विभाग को निवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं उसके बाद उपरांत सिंचाई विभाग कमांड एरिया के विकास एवं सूक्ष्म सिंचाई की योजनाओं को लागू करेगी।
उन्होंने कहा कि यह कार्यालय नारनौल में खुलने के बाद अब यहां पर सिंचाई से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बारिश की सीजन में फालतू पानी को भी यहां और ज्यादा दिन तक यहां चलाया जा सकेगा जिससे यहां पानी का रिचार्ज हो सकेगा और किसान उसे अपनी खेती की जरूरतें पूरी कर सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2014 से कई ऐसे फैसले लिए हैं जिनके कारण जलस्तर में काफी सुधार हुआ है। जो ट्यूबवेल बंद हो चुके थे वह दोबारा चालू हो गए हैं। इससे किसानों को काफी राहत मिली है और आने वाले समय में और भी कई प्रोजेक्ट जिले में आएंगे जिससे किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस कार्य के लिए आभार जताया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D2DMuN