जिलाधीश डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि नरवाना और सफीदों शहर में कोरोना वायरस संक्रमित केस मिलने के बाद उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित कर दिया गया है। नरवाना शहर में रमेश शर्मा पुत्र राजकुमार के घर से देवीराम पुत्र मेमन राम के घर तक, हरिराम, हरे कृष्ण ट्रेडर्स से मिलन फर्नीचर तक के क्षेत्र, सीताराम पुत्र रामप्रसाद के घर से राजू पुत्र लाखन गली नंबर 3 में, हरियाणा फोटोस्टेट की दुकान से खाली प्लाॅट लांबा गैस एजेंसी वाली गली तक तथा सफीदों में एसडीएजेम हाउस वाली गली को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नरवाना में सैनी माेहल्ला, कमेटी ऑफिस वाली गली, बाबा कुंडी माेहल्ला, बीरबल नगर तथा सफीदों में उपमंडल कॉम्प्लेक्स तथा न्यायिक परिसर को बफर जोन घोषित किया गया है।
नरवाना के कंटेनमेंट जोन व बफर जोनों के लिए अरविंद्र बाल्यान एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट नगर परिषद तथा सफीदों में बनाए गए बफर जोन के लिए नायब तहसीलदार रामफल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग करवाई जाएगी, इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए यहां पर्याप्त आवश्यक सामान उपलब्ध करवाने और अन्य प्रबंध पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधीश ने कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने वाली टीम को ले जाने व वापस लाने के लिए जीएम रोडवेज को बसों का प्रबंध करने तथा कंटेनमेंट व बफर जोनों में स्प्रे करने वाली टीमों के लिए यह आवश्यक संसाधन नगर परिषद द्वारा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने सफीदों के एसडीएम मंदीप कुमार व नरवाना के एसडीएम संजय बिश्नोई को इस संवेदनशील क्षेत्र के लिए ओवरऑल इंचार्ज नियुक्त किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31zY8VV