शुक्रवार को प्राॅपर्टी टैक्स जमा करने के लिए साइट नहीं चल सकी, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को साइट को अपडेट किया जा रहा है, जिसके चलते यह परेशानी आई। दिन भर लोग प्राॅपर्टी टैक्स भरने के लिए आते रहे, लेकिन साइट नहीं चलने के कारण उन्हेें वापस जाना पड़ा। बता दें कि हाल ही में स्थानीय शहरी निकाय विभाग ने प्राॅपर्टी टैक्स का डाटा ऑनलाइन किया है। इसके चलते शुक्रवार को साइट अपडेट करने का काम किया गया। ऐसे में साइट नहीं चल सकी। टैक्स इंस्पेक्टर नरेश मंगला ने बताया कि साइट अपडेट हो रही है, जिस कारण आज दिक्कत आ रही है।
2 दिन फिर नहीं मिलेगी छुट्टी
नगर परिषद के कर्मचारियों को शनिवार व रविवार को फिर से कार्यालय में आकर काम करना पड़ेगा। नगर परिषद के ईओ डॉ. एसके चौहान ने कर्मचारियों की ड्यूटी सेवा पंजीएचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड करने में लगाई है। इसके लिए 29 व 30 अगस्त को कर्मचारियों को कार्यालय में आना होगा। इस काम के लिए 8 कंप्यूटर ऑपरेटरों व 8 अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी सुपरवाइजर के रूप में लगाई गई है। दो दिन में यह काम कर्मचारियों को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31FkSns