गांव मालड़ा में बाबा खेमचंद दास जोहड़िया के नवनिर्मित मंदिर के सातवें स्थापना दिवस पर वीरवार को मंदिर परिसर में हवन कर प्रसाद वितरित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सुजान मालड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बाबा खेमचंद दास जोहड़िया के मेले पर सभी कार्यक्रम स्थगित करते हुए केवल हवन का आयोजन किया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाबा की प्रतिमा पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। स्वामी पवित्रानंद महाराज की अध्यक्षता में होने वाले हवन को घीसाराम व रुपचंद आर्य ने सफलता पूर्वक संपन्न कराया।
यजमान के रूप में सुजान मालड़ा व मास्टर मंजीत सपत्नी उपस्थित हुए। हवन में सैकड़ों महिला, पुरुष एवं बच्चों ने आहुति डाली। सामाजिक कार्यकर्ता सुजान मालड़ा ने बताया कि वैसे तो दोनों संतों की मूर्तियां गांव के बीच में स्थित बाबा सदाराम मंदिर परिसर में ही स्थापित है। परन्तु पिछले सात सालों से बाबा जोहड़िया की समाधि स्थल पर भी अलग से मेला लगने लग गया। बुजुर्गों संपतराम, धर्मपाल, राम स्वरूप, हरिसिंह,राज मास्टर, श्रीकिशन, धनपत सिंह,पूर्व प्राचार्य अभय सिंह,पूर्व थानेदार बहादुर सिंह के अनुसार जब बाबा खेमचंद दास बाबा की महिमा का गुड़गान किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31xYwny