गांव पाली में बाबा सिद्ध महाराज बणी मे लगने वाला मेला कोरोना वायरस के चलते इस बार स्थगित कर दिया है। मंदिर कमेटी के प्रधान विष्णु तंवर ने बताया कि बाबा सिद्ध महाराज का मेला 30 अगस्त को बाबा की समाधि स्थल पर लगना था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कमेटी के सदस्यों ने ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीणों की बैठक के बाद यह फैसला लिया। कमेटी ने फैसला लिया कि इस बार को किसी भी प्रकार की गतिविधि जैसे, खेल प्रतियोगिता, जागरण, भंडारा व मेला नहीं लगेगा। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा जयराम दास व बाबा सिद्ध महाराज की असीम कृपा से गांव में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा वह महामारी नहीं आई है।
बाबा सिद्ध महाराज का वार्षिक मेला हर वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को लगता है। इस बार कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी के कारण मेले को स्थगित कर दिया गया। इस मौके पर सरपंच ग्राम पंचायत पाली सुरेंद्र सिंह एवं मंदिर कमेटी के सदस्य विष्णु तवर, भवानी शेखावत, नरेश सिहं, विजय सिंह, इंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, कैलाश यादव व ग्रामीण प्रेम फौजी, देशराज फोजी, विनोद तवंर, महेश तंवर, राजकुमार तवर, मास्टर शैलेंद्र सिंह, प्रेमपाल सिंह सरजीत सिंह, विक्रम सिंह, सत्येंद्र सिंह, धोलु कंडक्टर, रवि उर्फ फोना, प्रीतम सिंह गुलशन सिंह, तोफान, मनोज, दिपक, अशोक, संजय तंवर अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hE7xRC