अब सीबीएसई स्कूल बोर्ड तक सूचना, आवेदन, शिकायतें पहुंचाने के लिए ई-हरकारा पोर्टल का करेंगे प्रयोग, पेपरलेस होगा काम
सीबीएसई अब पूरी तरह से पेपरलेस होने जा रहा है। इसके लिए बोर्ड ने स्कूलों से हर तरह के पत्राचार व सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए ई-हरकारा नामक पोर्टल तैयार किया है। इसमें सभी स्कूल अपनी हर तरह की सूचनाएं, शिकायतें, आवेदन, सुझाव संबंधित विभागों व क्षेत्रीय कार्यालय को भेज सकेंगे।
सीबीएसई ने इसके लिए सभी स्कूलों से ई-हरकारा पोर्टल का इस्तेमाल अनिवार्य किया है। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी है कि एक सितंबर से सीबीएसई किसी भी तरह का ऑफलाइन या ईमेल पत्राचार स्वीकार नहीं करेगा। सभी कार्रवाई ई-हरकारा पोर्टल के जरिए ही होंगी और हर स्कूल को इसका इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।
सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार एफिलिएशन यानी मान्यता, एग्जामिनेशन यानी परीक्षा और एकेडमिक से संबंधित हर तरह की कार्रवाई सीबीएसई ने पहले ही ऑनलाइन कर दी है। कुछ शेष बची व्यवस्थाओं को लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है।
1 व 2 सितंबर को वितरित किए जाएंगे सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के प्रमाण पत्र
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च-2020 में आयोजित की गई सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के विद्यालयी परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र, कंपाटर्मेंट, अनुत्तीर्ण कार्ड तथा माइग्रेशन प्रमाण-पत्र प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों पर 1 सितंबर को भेजे जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के परीक्षार्थियों के पास प्रमाण-पत्र, कम्पार्टमेंट व अनुत्तीर्ण कार्ड तथा माइग्रेशन प्रमाण-पत्र एक सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक तथा दो सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय या उन द्वारा निर्धारित अन्य स्थान से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा नियुक्त कर्मचारी से प्राप्त करेंगे।
समय व पेपर की होगी बचत
सीबीएसई का तर्क है कि इस नई व्यवस्था से एक ओर जहां पेपर का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद हो जाएगा। वहीं ई-मेल के माध्यम से विभागों को पत्र भेजने और उसके उत्तर का इंतजार करने का समय भी बचेगा। पोर्टल के जरिए स्कूल किसी भी विभाग से संबंधित शिकायत उस विभाग तक सीधे पहुंचेगी और उन्हें जवाब भी सीधे मिलेगा। इसमें समय कम लगेगा।
सीबीएसई पूरी तरह पेपरलेस होगा
सीबीएसई ने भी एक अच्छा कदम उठाया है। सीबीएसई अब पूरी तरह से पेपरलेस होगा। इसे लेकर ई-हरकारा नामक पोर्टल विकसित किया है, जिसमें सभी स्कूल अपनी हर तरह की सूचनाएं, शिकायतें, आवेदन, सुझाव संबंधित विभागों व क्षेत्रीय कार्यालय को भेज सकेंगे।
-राजन लांबा, सहोदय कांप्लेक्स अध्यक्ष, करनाल।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31FoeH3