Skip to main content

बनते ही उखड़ने लगी हैं लिंक रोड, सेक्टर 8 में 25 दिन पहले काम शुरू हुआ और कई जगह बजरी उखड़ गई है

सेक्टर 8 में 25 दिन पहले बनानी शुरू हुए लिंक मार्गों की सड़कें अभी से उखड़ने लगी हैं। इन सड़कों पर कार्पेटिंग करने का ठेका 60 लाख रुपए में दिया गया। लगभग 20 लिंक सड़कों का निर्माण किया गया है, जिनमें से जगह-जगह से सड़क की रोड़ी उखड़ गई है। रोड टूटने का मुख्य कारण इनलेट बंद होने के कारण पानी निकासी न होना है। वहीं कुछ लिंग मार्गों पर बिछाई गई बीसी लेयर में तारकोल कम होने के कारण रोड़ी बाहर निकल आई है।

ठेकेदार का दावा है कि वह 90 प्रतिशत काम पूरा कर चुका है। हुडा द्वारा मुख्य मार्गों के साथ लगे लिंक मार्गों पर कार्पेटिंग का काम करने का डेढ़ साल पहले ठेका दिया गया था, लेकिन पहले सर्दी और फिर बारिश का हवाला देकर ठेकेदार ने काम नहीं किया। हुडा की तरफ से ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया गया था।

इधर बिना सफाई किए बीसी लेयर बिछाने का लोगों ने किया विरोध
सेक्टर 9 की सड़कों का निर्माण मिट्टी की सफाई कराए बिना किए जाने पर रविवार को लोगों ने रोष जताया। सेक्टर 9 के लोगों ने इसकी सूचना एसडीएम को भी दी। एसडीएम ने जेई को भेजने की बात कही, लेकिन शाम 5 बजे तक भी जेई मौके पर नहीं पहुंचे। इस पर शाम को लोगों ने जेई के फोन पर सूचना दी। जेई रोहित ने आने की बात कहकर फोन काट दिया, लेकिन जेई ने खुद आने की बजाय ठेकेदार मनोज को मौके पर भेज दिया।

लोगों ने ठेकेदार के सामने भी सड़क निर्माण को लेकर विरोध जताया। इस पर ठेकेदार ने सोमवार से मिट्टी साफ कराकर कारपेंटिंग करने की बात कही। स्थानीय निवासी राजेन्द्र ढांडा ने कहा कि मिट्टी साफ किए बिना सड़क का निर्माण हुआ तो वह सोमवार को काम रुकवा देंगे और इसकी शिकायत हुडा के उच्चाधिकारियों से करेंगे।

फिर बिना परमिशन उखाड़ा 100 फीट तक सब्जी मंडी रोड, पीडब्ल्यूडी भेजेगा नप को नोटिस

शहर अधिकतर सड़कों की हालत खस्ताहाल है। जो ठीक हैं, उन्हें उखाड़ा जा रहा है। अमरुत योजना के काॅन्ट्रैक्टर ने सफीदों रोड से सब्जी मंडी जाने वाली सड़क को 100 फीट तक उखाड़ दिया। नगरपरिषद या फिर कान्ट्रैक्टर द्वारा इसके लिए पीडब्ल्यूडी से कोई परमिशन तक नहीं ली गई। रविवार सुबह पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़क उखाड़े जाने का पता लगा। इसके बाद उन्होंने मौके का मुआयना किया। पीडब्ल्यूडी अधिकारी अब मनमर्जी से सड़क उखाड़े जाने पर नगरपरिषद को नोटिस भेजेंगे। इससे पहले अमरुत योजना के काॅन्ट्रैक्टर द्वारा बिना परमिशन के शहर के रोहतक रोड को उखाड़ा गया था। सड़क उखाड़े पर पीडब्ल्यूडी ने काॅन्ट्रैक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कराई थी। इतना सब कुछ होने के बाद भी काॅन्ट्रैक्टर द्वारा कोई सबक नहीं लिया गया। सीवरेज पाइप लाइन दबाने के लिए काॅन्ट्रैक्टर लेबर मनमर्जी से सड़कों को उखाड़ कर पाइप दबा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
As soon as it is uprooted, work started in Link Road, Sector 8, 25 days ago and gravel has been uprooted in many places.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lwUjbU

Popular posts from this blog

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D

कोसली विधायक ने गिनाए एक साल के काम, बोले- नपा भी जल्द बनेगी

कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरा करने के उपलक्ष्य में कोसली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनवाए। विधायक लक्ष्मण यादव मंगलवार को बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद सहित अन्य पदाधिकारी भी थे। विधायक ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में एक साल के दौरान 110 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं तथा कुछ का कार्य गतिमान हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के 8 माह संकट का समय रहा। उस समय परियोजनाओं से ज्यादा जीवन का सवाल था। कहा कि कोरोना संकट के समय कोसली क्षेत्र के लोगों ने 21 लाख रुपए की राशि आपदा कोष में जमा करवाकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि कोसली-भाकली के बीच विवाद सुलझा रहे हैं। क्षेत्र में जल्द नगर पालिका बनने की उम्मीद है। बरोदा चुनाव में भाजपा की जीत का दाव किया। विधायक ने कहा कि कृष्णावती नदी की छंटाई लिए टैंडर हो गए हैं। खोल क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए कृष्णावती नदी पानी रिचार्ज करने का काम पूरा क

कोरोना काल में आयुर्वेदिक दवाओं की मांग बढ़ी, 4 माह में जिले के लोग पी गए 2 लाख काढ़ा पाउच, 80 हजार खाई गिलोय की गोली

कोरोनाकाल में कोरोना संक्रमण से बचाव व उपचार के लिए लोगों का एलोपैथी दवाओं की बजाय आयुर्वेदिक दवाओं पर ज्यादा भरोसा बढ़ा है। आयुष विभाग में आए काढ़ा पाउच की लगातार डिमांड बढ़ रही है। जून से लेकर अब तक जिले में 2 लाख काढ़ा पाउच को उबालकर लाेग पी चुके हैं। इसी तरह से गुडुची घनवटी (गिलोय की गोली) की भी खपत जो पहले नाममात्र की होती थी अब काफी बढ़ चुकी है। 80 हजार गिलोय गोली को लोग अब तक आयुष विभाग से ले जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग ने इम्युनिटी बूस्टर के तौर पर विभिन्न जड़ी बूटियों से तैयार काढ़ा पाउच तैयार कर जून माह में प्रदेश भर के जिलों में भेजा था। जिस समय काढ़ा पाउच की सप्लाई भेजी गई थी। उस दौरान भीषण गर्मी थी। लेकिन लोगों ने इसकी परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आयुष विभाग से खूब काढ़ा पाउच लेकर गए। इसी तरह से गिलोय गोली भी लोगों द्वारा खूब ली गई। शुरुआत में घर-घर जाकर बांटे गए थे काढ़ा पाउच : जून में जब पहली बार आयुष विभाग का काढ़ा आया तो अधिकारियों व कर्मचारियों ने घर-घर जाकर, दफ्तरों में काढ़ा पाउच लोगों को बांटे। अब बदले मौसम में और बढ़