सब्जीमंडी स्थित मोहल्ला बिढाट में हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक अनिल कौशिक के मकान में बुधवार सुबह शार्ट-शर्किट से भीषण आग लग गई। आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इस दौरान मकान के मेनहॉल में रखा करीब 10 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। मकान की दीवारों में भी दरार आ गई।
बता दें कि शहर के मेन बाजार स्थित देवीजी मंदिर के सामने वाली गली में हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक अनिल कौशिक का मकान है। उनकी पत्नी मंजू कौशिक भी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इस गली में िबजली निगम की टुकड़ों में लगी तारें काफी पुरानी हो चुकी हैं, जिनमें मोहल्लावासियों के अनुसार आए दिन शॉर्ट-शर्किट की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके बाद भी बिजली निगम इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है।
आसपास के लोगों ने बताया कि अनिल कौशिक के मकान में सुबह करीब 6.50 पर ब्रह्मचारी रोड स्थित ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ। इस धमाके के चलते करंट बैक मारने पर मकान की उपरी मंजिल पर होल में लगी केबल में आग लग गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली निगम की लापरवाही से ही आग लगी है। मोहल्लावासी मास्टर बिजेन्द्र सिंह, मिथलेश कुमार, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, रोहित, राजू इत्यादि ने निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि यह हादसा दिन के समय हुआ, अगर रात के समय यह होता तो जान-माल की हानि और अधिक हो सकती थी।
पुलिस को दी शिकायत
आगजनी के मामले में अनिल कौशिक ने एक लिखित शिकायत सिटी पुलिस को दी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि आग लगने से उनके मकान के होल में रखा सारा कीमती सामान जल गया। जिसमें उनके जरूरी कागजात भी थे। बताया जा रहा है कि जिस कमरे में आग लगी उसमें डबल बेड, इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान, सोफे, अलमारी, करीब 50 हजार की कीमत के 8-9 सूटकेश, पांच लाख रुपए के कपड़े व अन्य घरेलू जरूरत का सामान भी जलकर राख हो गया। इसके अलावा मकान की छत व दीवारों में भी दरार आ गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ExUkeB