शहर के मोहल्ला नई सराय में गुरुवार सुबह 5 बजे बिना नंबरों की बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने व्यापारी रवि शंकर गुप्ता के घर का दरवाजा खटखटा कर दरवाजे पर आयी व्यापारी की पत्नी को लिखित पर्ची थमा कर 50 लाख रुपए डिमांड की तथा 50 लाख रुपए न देने की धमकी दी। इतना ही नहीं, जाते-जाते बदमाशों ने घर के अंदर फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। फायरिंग कर हड़बड़ा कर भाग रहे बदमाशों की बाइक व्यापारी के घर से 50 कदम दूर सड़क पर गिर गई। इसके बाद बदमाश बाइक छोड़ कर पैदल एक मैरिज पैलेस की तरफ भाग गए। इस वारदात के बाद व्यापारी एवं उसका परिवार भयभीत है। दूसरी ओर व्यापारी के साथ हुई घटना के विरोध में शहर के व्यापारियों में भारी रोष है। नाराज व्यापारियों ने गुरुवार दोपहर पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज से उनके कार्यालय में मुलाकात कर पूरी घटना से अवगत करवाया तथा एसपी को ज्ञापन सौंप कर चौथ मांगने वाले आरोपियों का जल्द से जल्द सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 5 बजे बाइक पर सवार होकर दो बदमाश शहर के मोहल्ला नई सराय में व्यापारी रवि गुप्ता के घर पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर एक बदमाश ने घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने की आवाज सुन कर व्यापारी रवि गुप्ता की पत्नी दरवाजे पर आयी तथा दरवाजा खोला। दरवाजा खोलने पर एक बदमाश ने व्यापारी की पत्नी को लिखित पर्ची पकड़ा कर कहा कि यह पर्ची अंकल जी को दे देना और कह देना कि वह उन्हें 50 लाख रुपए दे दे। वरना जान से मार दिया जाएगा। इतना कह कर बदमाश बाइक पर सवार होकर चलने लगे, लेकिन चलते-चलते बदमाशों ने घर के अंदर एक फायर कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों की बाइक व्यापारी के घर से 50 कदम दूरी पर सड़क पर गिर गए।
बदमाश पकड़े जाने के डर से बाइक को मौके पर छोड़ पैदल फरार हो गए। इस फायर के दौरान व्यापारी की पत्नी बाल-बाल बच गई। इस घटना के बाद व्यापारी व उसका परिवार भयभीत है। पीड़ित व्यापारी ने घटना को अंजाम देने आए बदमाशों बारे पूर्णत: अनभिज्ञता जताई है।इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि फिरौती मांगने वालों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और व्यापारी की सुरक्षा के लिए पुलिस मुहैया करा दी जाएगी और एक जिप्सी भी पुलिस की उनके घर आसपास निगरानी के लिए लगा दी जाएगी। व्यापारियों ने ज्ञापन की एक-एक कॉपी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृहमंत्री अनिल विज एवं जिला उपायुक्त आरके सिंह को भी प्रेषित की है। एसपी को ज्ञापन सौंपने वालों में रवि शंकर गुप्ता, हरियाणा व्यापार मंडल के जिला महासचिव संदीप नूनी वाला, जिला प्रवक्ता बद्री प्रसाद गर्ग, जिला उपाध्यक्ष सीताराम सर्राफ, जिला उपप्रधान विक्रांत नरूला, शहरी महासचिव संजय गर्ग, मोबाइल एसोसिएशन के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह अरोड़ा, पुस्तक विक्रेता संगठन के प्रधान नरेश गोगिया, जिला महासचिव रमेश कांटी वाला, सचिव विजय छापरा वाले, श्रीकृष्ण अग्रवाल, रोहतास अग्रवाल, महेंद्र नूनी वाला मनीष तायल व संजय चौधरी आदि व्यापारी शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gCWd77