Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

धान से भरी ट्राॅली लूटने के आराेप में दाे गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

26 अक्टूबर को मुगल-माजरा रोड पर धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली को लूटने वाले तीन में से दो आरोपियों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी ने ट्रैक्टर पर लिफ्ट मांगी और एकांत जगह मिलने पर दो और साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी राकेश कुमार व विनोद वासी गांव चुरनीपुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संदीप वासी डबरकी कलां फरार चल रहा है। ट्रेक्टर चालक संदीप वासी मैनपुरा जिला सहारनपुर ने शिकायत दी थी कि तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली के आगे बाइक लगाकर ट्रेक्टर को रुकवाया और ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसको जान से मारने की धमकी देकर ट्रेक्टर-ट्राली को लूटकर फरार हो गए। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कुंजपुरा थाना में केस दर्ज किया गया। कुंजपुरा थाना इंचार्ज निरीक्षक मुनीश कुमार द्वारा सहायक उप निरीक्षक बहादुर की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया। उसी दिन रात के समय टीम द्वारा ट्रैक्टर-ट्राॅली का पीछा करके एक आरोपी राकेश कुमार वासी गांव चुरनीपुर को नियर झिलमिल ढाबा के पास से ट्रेक्टर-ट्राली सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी को 27 अक्ट

सरकारी काम में बाधा डालने व धमकी देने के आरोप में केस दर्ज

बल्हेड़ा गांव के एक किसान के खिलाफ शुगर मिल के कर्मचारी के कार्य में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। बल्हेड़ा गांव में गन्ने का सर्वे करने के लिए शुगर मिल कर्मचारी जसमेर सिंह किसान सबदर के खेत में गन्ने का सर्वे करने के लिए गया था तो किसान ने मिल कर्मचारी का रास्ता रोककर गलत व्यवहार किया और जबरदस्ती सर्वे करवाने के लिए धमकाया। इतना ही नहीं किसान ने कर्मचारी की बाइक के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर जबरदस्ती गन्ना लिखवाने को कहा। मिल की प्रबंध निदेशक अदिति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि इसके बाद सात अक्तूबर को यही कर्मचारी मिल अधिकारियों के साथ दोबारा किसान के खेत में गन्ने का सर्वे करने के लिए गया। जहां पर किसान मिल कर्मचारी जान से मारने की धमकी देने लगा। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मिल कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने शुगर मिल की प्रबंध निदेशक की शिकायत के आधार पर आरोपी किसान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कंवर सिंह ने बताया कि शुगर मिल की प्रबंध निदेशक अदित

एडवोकेट से मोबाइल छीनने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

13 अक्टूबर शाम के समय महाराणा प्रताप चौक से एडवोकेट से मोबाइल छीनने वाले बाइक सवार दोनों आरोपियों को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है । पुलिस का कहना है कि स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ने में लगे हुए हैं। एडवोकेट संदीप गुप्ता वासी जुंडला गेट ने शिकायत दी थी कि बाइक सवार दो युवक उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। इस संबंध में संदीप गुप्ता के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सहायक उप निरीक्षक जयपाल ने जांच करते हुए 29 अक्टूबर को आरोपी चिराग व साहिल वासी कटा बाग को गुप्त सूचना के आधार पार्श्वनाथ सिटी करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व छीने गए मोबाइल फोन को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी चिराग द्वारा स्नेचिंग के एक और मामले का खुलासा किया गया। इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर था। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। बाजार में कपड़ा खरीदने आई महिला का पर्स चोरी, 20 हजार व झुमके थे पर्स में बाजार में कपड़ा खरीदने आई एक महिला का पर्स चोर

ड्रेन निर्माण और सड़क के चौड़ीकरण के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कवर कर दिए मेनहाल, सीवरेज लाइन हुई बंद

करनाल से जींद तक ड्रेन निर्माण और सड़क के चौड़ाकर के लिए पिछले दो साल से निर्माण कार्य चल रहा है। शहर के बीचों बीच सड़क और ड्रेन का निर्माण पूर्ण हो चुका है। लेकिन कंस्ट्रक्शन कपंनी के ठीक प्रकार से काम न करने के चलते काफी जगह से सीवरेज लाइन डेमेज हो चुकी है। वहीं काफी संख्या में मेनहोल भी टूट चुके हैं। लेकिन न तो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस ओर कोई ध्यान दिया और न ही दोबारा बनाया गया। जिस कारण जनस्वास्थ्य विभाग को काफी नुकसान हुआ है। इस बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों ने एसपी को लिखित में गावड़ कंस्ट्रक्शन कपंनी के खिलाफ शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जनस्वास्थ्य विभाग की इंजीनियर विंग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि गावड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी ने असंध एरिया में ड्रेन का निर्माण और सड़क का चौड़ीकरण का काम किया था। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने अनाज मंडी के सामने करीब 100 फीट लंबाई की सीवर लाइन तोड़ दी है। वहीं नानकपुरा चौक से सालवन चौक तक करीब 8 मेन होल टूट गए हैं। वहीं जींद चौक से गुरुद्वार

8 साल के बच्चे को खेत में ले जाकर कुकर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

एक गांव के 8 साल के बच्चे के साथ गन्ने के खेत में लेजाकर कुकर्म करने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने आरोपी रवि के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है । सदर थाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बच्चे का मेडिकल करवाया गया, जिसमें कुकर्म होने की पुष्टि हुई है। एक गांव के युवक ने शिकायत दी कि मेरा आठ साल का लड़का है। गुरुवार शाम करीब 5 बजे गली में खेल रहा था। तभी आरोपी रवि मेरे लड़के को बहला फुसलाकर मेरे घर से थोड़ी दूरी गन्ने के खेत में ले गया। वहां जाकर मेरे लड़के के साथ गलत काम किया। कुछ गली के बच्चे वहां पर खेल रहे थे तो उन्होंने शोर सुना तब मेरा लड़का बेहोश हुआ मिला। फिर उन्होंने उसको पानी पिलाया। आरोपी ने मेरे लड़के को धमकी दी अगर तूने घर बताया तो मैं तुम्हे जान से मार दुंगा। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Da

वाइस या वीडियो कॉल पर बात करने से परहेज करें, अपराधी ब्लैकमेल कर सकते हैं: एसपी

ऑनलाइन गेम खेलते समय सुरक्षा के संबंध में करनाल पुलिस की तरफ से एडवायजरी जारी की है। एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि तकनीक के बढ़ते प्रचलन के मध्य नजर आनॅलाइन गेम का भी प्रचलन बढ़ा है। काफी लोगों को ऑनलाइन गेम खेलते समय होने वाले खतरों के संबंध में जानकारी नहीं होती है और ठगी का शिकार हो जाते हैं। इस संबंध में ऑनलाइन गेम खेलते समय क्या नहीं करना चाहिए और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए। जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लगभग केसों में सामने आया है कि लोगों की लापरवाही से ही अपराधी उनकाे नुकसान पहुंचा रहे हैं। यदि आमजन अपनी सोशल साइड समेत अन्य ऑनलाइन प्रक्रिया करते वक्त हार्ड पासवर्ड रखेंगे तो वह ठगी जैसे मामलों से बच पाएंगे। ये सावधानियां बरतें अपने फोन को मालवेयर या अन्य खतरों से बचाने के लिए समय-समय पर अपडेट करके रखें। अपने फोन या ऑनलाइन खातों में एक स्ट्रांग पासवर्ड लगाकर रखें। अपने पासवर्ड को कम से कम 12 अक्षरों का जिसमें अल्फावेट, नंबर या स्पेशल अक्षरों का मिश्रण हो, ताकि कोई भी आसानी से आपके पासवर्ड को हैक ना कर सके। अपनी निजी जानक

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलो इंडिया की तैयारी के लिए न तो कोच और न ही मैदान में कोई सुविधाएं

हरियाणा दिवस पर कर्ण स्टेडियम में खेलो इंडिया के तर्ज पर अंडर-17 व अंडर-21 आयु वर्ग के खिलाड़ी आठ खेलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिता होने जा रही है। एक दिवसीय जिला खेल विभाग प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटा हुआ है, प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री रहेगें। जबकि हालत ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को खेलो इंडिया की तैयारी करना काफी मुश्किल हो रहा है। क्यांेकि जिले कई सालों से चल रहे राजीव गांधी खेल स्टेडियम की हालत अभी तक नहीं बदल पाई है। छह से सात एकड़ में बने राजीव गांधी खेल स्टेडियम में न कोच है उपस्थित है और न ही लाइट व पानी की सुविधा। जबकि खेल विभाग कोच को निजी संस्थान की जगह कर्ण स्टेडियम व राजीव गांधी खेल परिसरों में डयूटी देने के लिए निर्देश दे चुका है। कलरी जाहगीर में राजीव गांधी खेल परिसर के बुरे हालत हैं। परिसर के अंदर शीशे टूटे पड़े हुए है, मेनहाेल पर ढक्कन नहीं रख हुए है। शेरगढ़ निवासी अमन, सोनू व मखाना निवासी प्रिंस, श्रवण ने सरकार से अपील की है कि कलरी जाहगीर में किसी प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाए। जिससे खिलाड़ी अपनी तैयारी कर सकें। वहीं दूसरी ओर जयसिंहपुरा म

त्योहारी सीजन में मार्केट एरिया बनेगा नॉन व्हीकल जोन, टोकन पर मिलेगा ई-रिक्शा

सीएम सिटी के बाजार की सड़कों पर वाहनों की एंट्री जाम की समस्या पैदा करती है। त्योहारी सीजन में जहां मार्केट एरिया की सड़कों पर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा, वहीं दिवाली के बाद इस क्षेत्र को नोन व्हीकल जोन बनाया जाएगा। सिटी के मुख्य बाजार क्षेत्र की सड़कों को सुबह नौ बजे से रात को नौ बजे तक नोन व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा, ताकि यहां पर आने वाले ग्राहकों को जाम की समस्या को न झेलना पड़े और व्यापारियों को भी बेवजह के यातायात से होने वाली समस्या से निजात मिल जाए। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से शहर में पांच स्थानों पर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन बहुत से लोग अपनी गाड़ियों को सिक्योरिटी पर संदेह के चलते यहां पार्क करने से कतराते हैं। इसी के मद्देनजर अस्थाई पार्किंग को ठेके पर दिया जाएगा, ताकि पार्किंग में खड़ी की जाने वाले गाड़ियों की सिक्योरिटी बनी रहे। इसके अलावा प्रशासनिक देखरेख में ऐसी योजना पर भी काम किया जा रहा है, जिसके अनुसार पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों और दुकानदार व व्यापारियों को पार्किंग से लेकर बाजार तक ई रिक्शा में सफर की सुविधा मिल जाए, क्योंकि बहुत से दुकानद

हरियाणा दिवस पर जिले में 5 जगहों पर कबड्‌डी, हैंडबॉल सहित होंगी 8 खेल स्पर्धा

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने स्थानीय लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कर्मियों की ड्यूटियां निर्धारित की। उपायुक्त ने कहा कि एक नवंबर को हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य पर जिले में पांच जगहों पर आठ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। इन खेल प्रतियोगिताओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जींद के अर्जुन स्टेडियम में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में सोनीपत के सांसद रमेशचंद्र कौशिक बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और विजेता खिलाड़ियाें को सम्मानित भी करेंगे। एक नवंबर काे सांसद सुबह 11 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां कुश्ती हॉल में कार्यक्रम के लिए मंच लगाया जाएगा। इस हॉल में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसी प्रकार से नरवाना के नवदीप स्टेडियम में होने वाली खेल प्रतियोगिता में विधायक एवं खादी एवं ग्रामों उद्योग के चेयरमेन रामनिवास सुरजाखेड़ा मुख्य अतिथि होंगे। अन्य जगहों पर आयोजित

राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत थे सरदार वल्लभभाई पटेल : प्रो. सोलंकी

सीआरएसयू के छात्र कल्याण विभाग एवं भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान दिल्ली की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विचार मंथन ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर राजबीर सोलंकी ने की। इस अवसर पर भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष राम कृष्ण गोस्वामी मौजूद रहे। कुलपति प्रो. आरबी सोलंकी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता एवं शक्ति का प्रतीक थे। साेलंकी ने इस कार्यक्रम में जुड़े सभी प्रतिभागियों को आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति में अपनी सफलता के साथ-साथ समाज व राष्ट्र के लिए सेवा की भावना का भी होना बहुत जरूरी है तभी पटेल जी के सपनों का भारत बनाया जा सकता है। राम कृष्ण गोस्वामी ने कहा कि पटेल जी का आजादी के बाद देसी रियासतों के भारत में विलय का योगदान बेमिसाल है। इसी वजह से उनको लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है। पटेल के द्वारा ही हैदराबाद, कश्मीर और जूनागढ़ रियासतों का भारत में विलय करवाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sardar Vallabhbhai Patel was the pioneer of nat

कॉलेजों में मंच की बजाय ऑनलाइन होगी प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं

हर साल सैकड़ों विद्यार्थियों की भीड़ के सामने कॉलेजों में मंच पर विद्यार्थी प्रस्तुत नहीं दे सकेंगे। कोविड-19 के कारण इस बार चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय और संबंद्ध कॉलेजों में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के डायरेक्टाेरेट ऑफ यूथ एंड कल्चरल अफेयर्स की तरफ से सभी प्रिंसिपल व यूटीडी के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में केवल सोलो प्रतियोगिताएं ही आयोजित की जाएंगी और वह भी डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये होंगी। दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित कॉलेज अपनी सुविधा के अनुसार इसकी तिथि तय करेंगे और कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन करेंगे। विजेता प्रथम, द्वितीय व तृतीय विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इन प्रतियोगिता के आयोजन के बाद उनका परिणाम विश्वविद्यालय के पास 31 जनवरी तक भेजना होगा। इसके लिए 31 जनवरी से पहले कॉलेजों को एपीआर शीट भरकर भेजनी होगी, जिसमें विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट नंबर सहित अन्य जानकारी भरनी होगी। यदि यह स्पष्ट नहीं होगा तो कॉलेजों को प्राइज मनी जारी नह

अब विवि में 5 नवंबर तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी अब 5 नवंबर तक दाखिला के लिए आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय की तरफ से इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई थी, लेकिन अब इसे पांच दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इसी प्रकार से जिन विद्यार्थियों ने बिना रिजल्ट जारी हुए ऑनलाइन आवेदन किए थे, ऐेसे विद्यार्थी भी 5 नवंबर तक अपना रिजल्ट विश्वविद्यालय के पास ई-मेल पर भेज सकते हैं। दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए विवि प्रशासन द्वारा अब तक कई बार तिथियां बढ़ाई जा चुकी हैं। 100 विद्यार्थियों के लिए बीएड के पहले पेपर की दोबारा परीक्षा लेगा सीआरएसयू विवि प्रशासन द्वारा 26 अक्टूबर को ली गई एनसीटीई/आरसीआई अप्रूव्ड कॉलेजों की बीएड द्वितीय नॉलेज एंड कुरुकुलम परीक्षा दोबारा ली जाएगी। इस परीक्षा में केवल वही विद्यार्थी भाग लेंगे, जिनको 26 अक्टूबर को परीक्षा के दौरान तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और विद्यार्थी पेपर नहीं दे सके थे। ऐसे लगभग 100 विद्यार्थियों द्वारा विवि को ई-मेल व फोन के जरिये अपनी शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं। इस पर विवि

सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद भी बिजली कटों से उपभोक्ता परेशान

अलेवा पावर हाऊस जुड़े गांवों के लोग सर्दी का मौसम शुरू होने व लोड कम होने पर भी बिजली के कटों व गलत बिल आने से परेशान हैं। शाम छह बजे बिजली आती है और सुबह होने से पूर्व चार बजे ही गुल हो जाती है। शेड्यूल के मुताबिक सप्लाई न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। उपभोक्ता नरेश, रामेश्वर, बलवान, राजेंद्र, जयपाल, कृष्ण, रमेश, मनोज, दीपक, गोपाल, नंद लाल व राजे राम ने बताया कि ऐसा कई बार होता है कि हर दो-दो मिनट बाद कट लगते हैं जिससे बिजली के घरेलू उपकरण खराब हो रहे हैं। उपभोक्ताओं ने बिजली निगम के उच्च अधिकारियों से बिजली सप्लाई शेड्यूल के अनुसार देने व बिजली बिल रिडिंग के अनुसार ठीक देने की मांग की है। नगूरां बिजली निगम सब डिवीजन के एसडीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि अलेवा पावर हाऊस जुड़े किसी गांव में पिछले कई दिनों से बिजली सप्लाई में बार-बार कट लगने बारे फिलहाल कार्यालय में कोई शिकायत नहीं मिली है। बावजूद इसके पावर हाऊस के कर्मचारियों से मामले की जानकारी लेकर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। 8 साल के बच्चे को गन्ने के खेत में ले जाकर कुकर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार एक गांव के 8

पानीपत में 1 नंवबर को होगा वैश्य समाज का सम्मेलन

वैश्य समाज का पानीपत के आर्य कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले 1 नवंबर को राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. राजकुमार गोयल ने गुरुवार को सफीदों के अग्रजनों को निमंत्रण दिया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज सफीदों इकाई के अध्यक्ष विनय दीवान व महासचिव महाबीर मित्तल विशेष रूप से मौजूद रहे। डाॅ. राजकुमार गोयल ने बताया कि इस सम्मेलन में कई सामाजिक मुद्दों पर अहम मंथन होगा। सम्मेलन में समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लाॅक प्रधान व समाज के वरिष्ठ नेता इत्यादि हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि आजकल समाज में युवक-युवतियों की शादियां समय पर नहीं हो रही है और यह समाज की बड़ी अहम समस्या है। इस समस्या पर राज्य स्तरीय सम्मेलन में अहम मंथन किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35KF6ge

नाबालिग का अपहरण करने वाला गिरफ्तार, लड़की पंजाब से बरामद

शहर के एनडीआरआई चौक के समीप से गुरुवार को लड़की का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी नरेंद्र उर्फ रॉकी वासी विकास कॉॅलोनी को आईटीआई चौक से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आरोपी ने ही कैब से लड़की को पंजाब में भेजा। पुलिस ने पंजाब के मोगा से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। मॉडल टाउन चौकी पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया और एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इस मामले में और गहनता से पूछताछ की जाएगी। लड़की को पंजाब में भेजा गया है या स्वयं गई है। इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं। आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की के अपहरण करने के पीछे मुख्य कारण क्या हैं सहित अनेक सवालों पर पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल नाबालिग लड़की ने भी अपहरण के आरोप लगाए हैं। मॉडल टाउन वासी नाबालिग लड़की स्कूटी पर सवार होकर अपनी सहेली के घर गई थी। देर शाम तक नहीं लौटी तो उसके माता-पिता कार में सवार होकर तलाश के लिए निकले। उसकी स्कूटी तेजेंद्र पार्क के समीप खड़ी मिली तो बेटी काे एक कार में अपहरण करके ले जाते हुए युवक को भी देखा गया। इस घटना की तत्काल पुलिस को सूचना दी। उन्होंन

जिले में इस साल 122 दिन में हुए 34 मर्डर, पिछले साल इतने ही दिन में हुए थे 25 कत्ल

लॉकडाउन के दौरान जिले में क्राइम पर पूरी तरह से लगाम लग गई थी। ज्यों ही अनलॉक हुआ तो जिले में क्राइम भी अनलॉक हो गया। इस दौरान लूट, डैकती, चोरी आदि की वारदात की खूब वारदात हुई। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि इस अनलॉक पीरियड में एक के बाद एक जिले में हत्या की वारदात हुई। जून से लेकर सितंबर तक के अनलॉक के 122 दिनों में जिले में 34 लोगों के मर्डर हो गए। लूट की इस दौरान 18 वारदात हुई। इसके अलावा चोरी, हत्या के प्रयास, दुष्कर्म व मारपीट के भी खूब मामले जिलेभर के पुलिस थानों में दर्ज हुए। जबकि इसी समय अंतराल में पिछले साल में जिले में 25 लोगों के कत्ल हुए थे और लूट की 25 वारदात हुई थी। कोरोना काल में सफीदों क्षेत्र में सबसे अधिक हत्या की वारदात हुई। यहां डिडवाड़ा गांव के एक बाप द्वारा दो बेटियों का कत्ल कर हांसी-बुटाना नहर में फेंक दिया गया। वहीं पिछले सालों में उसके द्वारा की गई अपने बच्चों की हत्या के राज भी खुले और आरोपी जुम्मादीन के खिलाफ कई हत्या की कई एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा लूट की वारदात भी सफीदों क्षेत्र में सबसे अधिक हुई। हिंगिस क्राइम में सफीदों क्षेत्र अव्वल, केस दर्ज होने क

शुगर मिल प्रबंधक ने फतेहाबाद के गन्ने की करवाई 15 लाख क्विंटल की बॉडिंग

शुगर मिल की ओर से फतेहाबाद के गन्ने की 15 लाख क्विंटल बॉडिंग करवाने से किसानों में मिल प्रबंधक के खिलाफ रोष है। किसानों के अनुसार जब लोकल गन्ना किसानों ने 40 लाख क्विंटल का उत्पादन किया है तो बाहरी गन्ना क्यों खरीदा जा रहा है। कई दिन पहले किसानों ने बाहरी गन्ने की बॉडिंग का विरोध किया था। किसानों का कहना है कि लोकल गन्ने की पेराई होने के बाद ही दूसरे जिले का गन्ना लिया जाए। इससे किसानों को नुकसान होने का अंदेशा बहुत कम होगा और समय पर पेराई हो सकेगी। अभी गन्ना पेराई सीजन शुरू होने में डेढ़ माह का समय है और अभी से किसानों बाहरी गन्ने की पेराई के विरोध में उतर आए हैं। किसानों ने बताया कि बाहरी गन्ना आने से किसानों का नंबर समय पर नहीं आ पाता, जिसके चलते किसानों को मजबूरी में पंजाब व पिहाेवा की शुगर मिल जाना पड़ता है और वहां भी गन्ने की पेराई तो की जाती है, लेकिन आने-जाने का खर्च अधिक हो जाता है। इससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं मिल प्रबंधक अभी तक 28 से 32 लाख गन्ने पेराई का लक्ष्य लेकर चलती है। कोरोना काल में आना शुरू हुआ है दूसरे जिले से गन्ना कोरोना काल आने क

खेल सुविधा केंद्र में लगेंगे 4 सीसीटीवी इंटर कम्युनिकेशन सिस्टम

अर्जुन स्टेडियम में बन रहे खेल सुविधा केंद्र में अब 3.94 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है। इसके तहत केंद्र में चार सीसीटीवी इंटर कम्युनिकेशन सिस्टम लगाए जाएंगे। इससे इन कैमरों की इतनी अच्छी क्वालिटी हाेगी कि दूर से ली गई फोटो को भी काफी नजदीक से देखा जा सकता है और यह सिस्टम खेल विभाग के मुख्यालय के साथ जोड़ा जाएगा। इसके तहत 10 टेलीफोन के माध्यम से आपस में जुड़ जाएंगे और कहीं भी बैठकर खेल सुविधा केंद्र की गतिविधि को देखा जा सकता है। 3.50 करोड़ के एस्टीमेट बजट खेल सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। अभी फिलहाल बजट नहीं आने के कारण निर्माण कार्य अधर में अटका हुआ है। 80 फीसदी तक काम पूरा कर लिया गया है। इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य पिछले साल जनवरी में शुरू हुआ था। अभी तक पीडब्ल्यूडी फेसिलिटी सेंटर का अधिकतर कार्य पूरा कर चुका है। अभी तक 3 मंजिला बिल्डिंग में 18 रूम व एक ग्राउंड तैयार कर लिए गए हैं। अर्जुन स्टेडियम में यह बिल्डिंग बनने के बाद काफी हद तक खेलों का सुधार भी होगा। इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए एस्टीमेट बजट साढ़े तीन करोड़ रुपए जारी किया है। अर्जुन स्टेडियम में बन रहे

तूड़े से भरी पलटी ट्राली से टकराई बाइक, कोर्ट कर्मचारी की मौत

हांसी रोड पर रामराय-गुलकनी गांवों के बीच सड़क पर पलटी तूड़े की ट्राली से देर रात मोटरसाइकिल टकरा गई। इससे मोटरसाइकिल सवार कोर्ट कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक सफीदों कोर्ट में प्यादा के पद पर कार्यरत था और बिहार का रहने वाला था। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों की नूरसर तालाब कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय संतोष मोटरसाइकिल से गुरुवार देर रात सफीदों से गुलकनी की तरफ जा रहा था। रामराये गांव के पास सामने तूड़े से भरी ट्रॉली पलटी हुई थी। संतोष मोटरसाइकिल ट्रॉली से टकरा गई, जिससे उसको गंभीर चोटें आईं। रात भर वह वहीं पड़ा रहा। सुबह किसी तरह सूचना पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने राजथल गांव के विकास की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आशंका जताई जा रही है क सामने से किसी वाहन की लाइट लगने के कारण संतोष पलटी ट्राली को देख नहीं पाया। बाइक की रफ्तार तेज हो

विधायक के ड्राइवर से विवाद में ट्रैफिक एसएचओ सिटी चरणजीत सस्पेंड, राजेश कुमार को दिया चार्ज

गाड़ी हटाने को लेकर विधायक डॉ. मिड्ढा के ड्राइवर से विवाद के मामले में सिटी ट्रैफिक एसएचओ चरणजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें लाइनहाजिर भी कर दिया गया है। फिलहाल उनकी जगह चार्ज राजेश कुमार को दिया गया है। इस मामले के विभागीय जांच डीएसपी साधुराम काे साैंपी गई है। गुरुवार को रोहतक रोड के पास होटल के शुभारंभ करने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के साथ जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा पहुंचे थे। वहां मिड्ढा के ड्राइवर हैप्पी सिंह और एसएचओ चरणजीत सिंह में विवाद हो गया। एसएचओ का कहना था कि विधायक की गाड़ी रास्ते में खड़ी थी और चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगाए थे। हटाने को कहा तो अभद्रता करने लगा। ड्राइवर का कहना है कि एसएचओ शराब के नशे में अनाप-शनाप बोलकर धमका रहे थे। विधायक ने एसपी से शिकायत की तो डीएसपी धर्मबीर खर्ब एसएचओ का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। शुक्रवार को डीआईजी ने चरणजीत सिंह को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि उनका व्यवहार को लेकर लेकर कार्रवाई की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

10वीं व डीएड के एडमिट कार्ड में फोटो बदल दे रहे थे दूसरे की परीक्षा, सचिव के फ्लाइंग ने 12 को पकड़ा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जा रही दसवीं, बारहवीं व डीएड की परीक्षा में गुरुवार को पकड़े गए 12 मुन्नाभाई रोल नंबर पर फोटो बदलकर परीक्षा दे रहे थे। जब अधिकारियों ने परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों वे उनके रोल नंबर, आधार कार्ड की जांच तो सच्चाई सामने आई। केंद्र अधीक्षकों ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले 11 युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एडीए राजेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गुरुवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा का सोशल साइंस विषय का पेपर चल रहा था। इस दौरान बोर्ड सचिव की फ्लाइंग ने परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान धरौदी के अमन, बहादुरपुर के अन्नू, मांडो के सोमबीर, डिडवाड़ा के रवि, बिरोली के अभिषेक, जुलानी के मंजीत, नारायणगढ़ के जगजीत ओर 4 अन्य नाबालिग युवक दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। फ्लाइंग ने सभी को मौके पर ही पक

हरियाणा योद्धा ने दिल्ली दमदार तो पंजाब पलटन ने हिमाचल हीरो को हराया

शुक्रवार से शुरू हुई नेशनल स्टाइल जस्ट कबड्डी सीजन-9 में प्रतियोगिता में पहले दिन 55 किलोग्राम वर्ग भार में तीन मैच खेले गए। पहले मैच में हरियाणा योद्धा ने 54-41 से दिल्ली दमदार को हरा दिया। दूसरे मैच रियल राजस्थान की टीम ने 53-43 से यूपी धुरंदर को हराया। तीसरे मैच में पंजाब पलटन व हिमाचल हीरो टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिर तक दोनों टीमें बराबरी थीं लेकिन आधे मिनट में पंजाब पलटन टीम ने एक अंक हासिल कर हिमाचल हीरो को 62-61 हरा दिया हराया। कर्मबीर हरियाणा, राहुल तोमर राजस्थान व पंजाब के हर्ष मलिक को बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। शुभारंभ हाईकोर्ट के अधिवक्ता विजय सैनी ने किया। उन्होंने विजयी टीम को पुरस्कार बांटे। इस मौके जस्ट कबड्डी सचिव रोशन शर्मा, ब्लाक समिति सदस्य संजय कुमार, मुख्य कोच सुखदेव मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Haryana warrior defeated Delhi, Punjab platoon defeated Himachal Hero from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ZizLB

आज कोरोना है तब प्लेग था, अपनों को छू नहीं रहे थे लोग; पटेल ने बीमारों के बीच तंबू गाड़ा और प्लेग को उखाड़ फेंका

कोरोना महामारी के दौरान तमाम ऐसे किस्से सामने आए, जिनमें संतानों ने पिता को और भाई ने भाई को छूने से इनकार कर दिया। नेता भी दूर-दूर से कोरोना की लड़ाई लड़ते नजर आए। ऐसे लोगों और नेताओं के लिए भी सरदार पटेल एक नजीर हैं। उन्होंने अंग्रेजों से ही नहीं, बल्कि कोरोना जैसी तब की महामारी, प्लेग से भी जबरदस्त जंग लड़ी। दहशत भरे माहौल के बावजूद बेखौफ पटेल प्लेग के मरीजों के बीच जा पहुंचे। पेड़ के नीचे तंबू गाड़ दिया। आम लोगों को जमा किया और उनके बूते ही प्लेग को मात दे दी। आम के पेड़ के नीचे पंडाल, वही घर था और वही दफ्तर बात 1935 की है। गुजरात के मौजूदा आणंद जिले के बोरसद तालुका में प्लेग महामारी बन चुका था। सैकड़ों लोगों की मौत के बाद भी अंग्रेज सरकार इसे लेकर जरा भी गंभीर नहीं थी। तब तक खेड़ा और बारडोली आंदोलन के जरिए सरदार अंग्रेजों को आम लोगों की ताकत का स्वाद चखा चुके थे। मगर इस बार यही आम लोग मुसीबत में थे। यों तो बोरसद में 1932 से ही प्लेग के मामले सामने आ रहे थे, लेकिन 1935 का जून आते-आते इस इलाके के 27 गांवों में 450 से ज्यादा लोग प्लेग का शिकार हो गए। यह खबर लगते ही पटेल ने सबसे प

डीएसपी ने खिलाड़ियों को लक्ष्य के प्रति सदा एकाग्र रहने के लिए प्रेरित किया

स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर-17 में पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी, अर्जुन अवॉर्डी, डीएसपी सुरेंद्र कौर ने खिलाड़ियों द्वारा आयोजित एक छोटी सी मुलाकात कार्यक्रम में भाग लिया। सुरेंद्र काैर ने 2004 एशिया हॉकी कप दिल्ली में स्वर्ण पदक जीता, 2002 में वूमेंस चैंपियंस चैलेंज में कांस्य पदक व 2006 एशियन गेम्स दोहा में कांस्य पदक जीता। 2009 में भारत सरकार द्वारा इन्हें अर्जुन अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक संजय कंबोज, डॉ. अनीता कंबोज, पूर्व जिला खेल अधिकारी देवेंद्र कुमार साहनी, प्रिंसिपल तपोश भट्टाचार्य व कोच विशाल बख्शी, सचिन पंजेटा व विशाल कुमार ने उनका स्वागत किया गया। सुरेंद्र कौर ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके साथ अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति सदैव एकाग्र रहने के लिए प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों को यह भी बताया कि उन्होंने अपने खेल जीवन में कड़ा अभ्यास करके सफलता को प्राप्त किया। कहा कि वह दिन में 7 से 8 घंटे तक मैदान पर प्रैक्टिस किया करती थीं। इसी मेहनत के फलस्वरूप उन्होंने 2004 में हॉकी एशिया कप में स्वर्ण पद

टोहाना के नागरिक अस्पताल ट्रैनिंग सेंटर में दिया नशा मुक्त अभियान के तहत वालंटियर्स को प्रशिक्षण

नागरिक अस्पताल ट्रैनिंग सैंटर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मास्टर वालंटियर्स को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों व इससे होने वाले घातक परिणामों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव व मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश ने की। जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा यादव ने मास्टर वालंटियर्स को बताया कि किस प्रकार वे गांवों- व शहरों में जाकर पंचों, सरपंचों, नंबरदारों व पार्षदों आदि के सहयोग से नशे से पीडित व्यक्तियों से घुल-मिलकर उनका ध्यान नशे से हटाकर समाज में उपलब्ध अन्य अच्छे कार्य की ओर लगा सकते हैं। उन्होंने मास्टर वालंटियर्स को अपने अपने गांव में भी नशे का कोई आदि हो तो उसका नशा छुटवाने में मदद करें। डॉ. गिरीश ने बताया कि नशा छुड़वाने की अभियान की शुरूआत करते हुए जिला स्तर तक लेकर जानी है। इसके अतिरिक्त नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मूल लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से लोगों द्वारा नशा छुड़वाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। अध्यापक बल

अपराध नियंत्रण में पुलिस की भूमिका अहम: दलजीत सिंह

हरियाणा पुलिस सप्ताह के अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डीएसपी गीतिका जाखड़ और डीएसपी दलजीत सिंह बैनीवाल ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। स्कूल प्रधानाचार्य अरूण शर्मा ने आए हुए अधिकारियों व वक्ताओं का स्वागत किया। मंच संचालन करते हुए संस्कृत शिक्षक रामबिलास शास्त्री ने देशभक्ति का गीत प्रस्तुत कर समां बांधा वहीं स्कूल स्टाफ से सविता द्वारा भी पुलिस की कार्यशैली पर कविता प्रस्तुत की गई। डीएसपी गीतिका जाखड़ ने सेमिनार में आए हुए लोगों का धन्यवाद किया। डीएसपी दलजीत सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में पुलिस की बेहद महत्वपूर्ण एवं प्रमुख भूमिका होती है। पुलिस की नौकरी जनसेवा के लिए सबसे अच्छी है, क्योंकि इसमें अमीर-गरीब, दुखी समाज के प्रत्येक वर्ग की सेवा करने और विपरीत समय में उसे हौंसला देने के सबसे अधिक अवसर प्राप्त होते हैं। कार्यक्रम में रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन प्रधान रणधीर डबास, आरएसओ उपप्रधान सुखदेव काला पीला तथा स्कूल प्रधानाचार्य अरूण शर्मा ने भी पुलिस का राष्ट्रीय सुरक्षा में य

इलेक्ट्रिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क का शुभारंभ किया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलेक्ट्रिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क का शुभारंभ किया गया। नेटवर्क का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल ने किया। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क को सीएचसी के अंतर्गत आने वाले कोल्ड चेन प्वाइंट भट्टूकलां, पीलीमंदोरी, खैराती खेड़ा तथा बनगांव में लगाया गया। इससे पहले टीकाकरण के लिए प्रयोग होने वाली दवाइयों का टेंपरेचर रजिस्टर में मेंटेन हुआ करता था। अब यह टेंपरेचर इस सिस्टम के माध्यम से फतेहाबाद व पंचकूला पर भी देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम के माध्यम से अगर टेंपरेचर मानक दर से कम या ज्यादा है तो उसी समय अलार्म के द्वारा पता लग जाता है। टेंपरेचर सही रहने पर दवाई की गुणवत्ता बनी रहती है। इस सिस्टम के लगने से दवाइयों का रखरखाव सही रूप से होगा। क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आधुनिक सिस्टम लागू किए जा रहे है। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र, डॉ. कुलदीप, डॉ. शिक्षा, गौरव, कुलदीप गुरूवाण मौजूद थे। किसानों को नैनो नाइट्रोजन नैनो जिंक और जैव उर्वरक को लेकर जानका

शहर के मिनी बाइपास के पास 8 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई, नींव को तोड़ दिया

जिला नगर योजना विभाग की टीम ने गुरुवार को को शहर के मिनी बाइपास के पास अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी पर कार्रवाई की। टीम की ओर से बुलडोजर की मदद से कॉलोनी में बनाई नींव को तोड़ कर गिरा दिया गया। यह कार्रवाई डीटीपी जेपी खासा के नेतृत्व में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार राजेश गर्ग व पुलिस की मौजूदगी में की गई। डीटीपी जेपी खासा ने बताया कि शहर के मिनी बाइपास पर बिना अनुमति व लाइसेंस के 8 एकड़ जगह पर कॉलोनी काटी गई थी। इस जगह पर सड़कें बनाने व नींव भरने का काम किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर विभाग ने मालिकों को नोटिस जारी किया व अपने स्तर पर निर्माण तोड़ने की हिदायत दी, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। जिसके चलते विभाग की टीम ने गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की। टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार राजेश गर्ग की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। टीम में एटीपी सतीश कुमार, जेई संदीप कुमार, सहायक सुरेश कुमार, पटवारी रामकिशन व शहर पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे। पांच साल पहले भी की गई थी कार्रवाई उक्त कॉलोनी करीब 5 साल पहले काटी गई थी, उस समय भी विभाग की ओर से यहां पर कार्रव

जयपुर से पहुंची महिला ने लगाए कब्जे के आरोप

गांव भिरडाना में ठाकुरों की पुश्तैनी हवेली पर बने मंदिर की जमीन को लेकर गुरुवार को विवाद खड़ा हो गया। गुरुवार को जयपुर से आई हरसिमरन कौर ने खुद को ठाकुरों के वंश में पुत्रवधु बताया और राजपुरोहित परिवारों पर मंदिर की जमीन कब्जा करने के आरोप लगाए। जयपुर से गांव भिरड़ाना पहुंची हरसिमरन कौर ने बताया कि उनकी हवेली में बनी मंदिर की जमीन पर राजपुरोहित परिवारों ने कब्जा कर लिया है। वह अपने साथ मंदिर की पुरानी फोटो व नक्शा लेकर पहुंची। हरसिमरन कौर मंदिर के गेट को भी खोल दिया। इस दौरान राजपुरोहित परिवारों ने हर सिमरन कौर के साथ कहासुनी की। वहीं राजपुरोहित परिवारों ने कहा कि वे वर्षों से यहीं रह रहे हैं और ठाकुरों ने यहां से जाते समय मंदिर के साथ लगती जमीन उन्हें दे दी। वह सालों से उसी जमीन पर परिवार सहित रह रहे हैं उन्होंने कब्जा नहीं किया है। वहीं इस दौरान उस समय विवाद भी हो गया। जब हरसिमरन कौर ने मंदिर के साथ ही एक रास्ते पर बनी दीवार को गांव के ही दो लोगों को बुलवाकर हटवाना चाहा। राजपुरोहित परिवार ने इसका विरोध किया और परिवार के एक सदस्य ने उक्त ग्रामीण से हाथापाई शुरू कर दी। बाद में अन्य पर

जिले में अब तक 3.29 लाख मीट्रिक टन धान, 1.41 लाख नरमे की हो चुकी खरीद

जिला में अब तक 3 लाख 29 हजार 302 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई ने 1 लाख 973 मीट्रिक टन, हैफेड ने 1 लाख 32 हजार 087 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 94 हजार 695 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 1547 मीट्रिक टन की खरीद की है। इसके अलावा जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों से अभी तक 2 लाख 60 हजार 561 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है। जिसमें फूड सप्लाई ने 79 हजार 838 मीट्रिक टन, हैफेड ने 1लाख 4522 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 74 हजार 714 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 1487 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया है। वहीं जिले में अब तक 1 लाख 41 हजार 646 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 45 हजार 597 क्विंटल, भट्टू कलां मंडी से 16 हजार 468 क्विंटल, भूना मंडी से 75 हजार 807 क्विंटल, रतिया मंडी से 2331 क्विंटल, टोहाना मंडी से 1226 क्विंटल तथा जाखल मंडी से 217 क्विंटल की खरीद हुई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 9752 क्विंटल बाजरा फसल की खरीद की गई है। मार्केटिंग बोर्ड ने पोर्टल को बंद कर दिया है। किसानों ने उक्त पोर्टल को खोलने की मांग की है। रतिया में अभी के

धान की सरकारी खरीद बंद तो किसानों ने सिरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाईवे पर जाम लगाया

अनाज मंडी भूना में धान की खरीद न होने पर किसानों ने सिरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। व्यापार मंडल के प्रधान एवं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार झाझडा व किसान संघर्ष समिति के सदस्य जगदीश पारता के नेतृत्व में लगाए गए जाम के दौरान किसानों ने नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कपिल सिहाग व मार्केट कमेटी के सचिव तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर पुलिस के साथ सहित मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत करने का प्रयास किया। बाद में मंडी में पड़े सारे धान की खरीद करने के आश्वासन के बाद किसान माने। मिलर्स का टारगेट पूरा हुआ, धान खरीद बंद अनाज मंडी भूना में सरकार द्वारा निर्धारित टारगेट पूरा होने के कारण धान की खरीद हैफेड व डीएफएससी एजेंसी ने दो दिन से बंद कर रखी थी। चूंकि भूना में पांच राइस मिल है। जिनमें प्रत्येक मिल में चार हजार मेट्रिक टन धान देने का टारगेट था,जो पूरा हो गया। इसलिए सरकार ने धान की खरीद पर प्रतिबंध लगा दिया था। आश्वासन मिलने के बाद ही खोला जाम जाम स्थल पर पहुंचे मार्केट कमेटी के सचिव ईश्वर सिंह ढाका, थाना प्रभारी कपिल सिहाग व खाद्य आपू

कबड्‌डी के 85 किलो भार वर्ग में भाई रूपा और 68 किलो भार वर्ग में फक्कड़ झंडा की टीम रही विजेता

उपमंडल के गांव धर्मपुरा में ग्राम पंचायत व युवा क्लब धर्मपुरा की ओर एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब औैर राजस्थान की कुल 73 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए भाई रूपा पंजाब और फक्कड़ झंडा पंजाब की टीमों ने खिताब अपने नाम किया। कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान ग्राम सरपंच वीर सिंह ने जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेलों से इंसान का शारीरिक व मानसिक रूप से विकास होता है। खेलों से शरीर सुंदर, मजबूत , चुस्त और फुर्तीला बनता है। ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर युवाओं में खेलों के प्रति खेल भावाना पैदा होती है और युवा नशों से अपने आपको दूर रखकर भविष्य में आगे जाकर अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन कर सकते है। वहीं युवा क्लब के सदस्य डॉ. बहादुर सिंह ने बताया कि एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की कुल 73 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता दौरान 68 किलोग्राम और 85 किलोग्राम वर्ग के खेल मुकाबले करवाए गए। प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 8