from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Qujg8M2
26 अक्टूबर को मुगल-माजरा रोड पर धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली को लूटने वाले तीन में से दो आरोपियों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी ने ट्रैक्टर पर लिफ्ट मांगी और एकांत जगह मिलने पर दो और साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी राकेश कुमार व विनोद वासी गांव चुरनीपुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संदीप वासी डबरकी कलां फरार चल रहा है। ट्रेक्टर चालक संदीप वासी मैनपुरा जिला सहारनपुर ने शिकायत दी थी कि तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली के आगे बाइक लगाकर ट्रेक्टर को रुकवाया और ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसको जान से मारने की धमकी देकर ट्रेक्टर-ट्राली को लूटकर फरार हो गए। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कुंजपुरा थाना में केस दर्ज किया गया। कुंजपुरा थाना इंचार्ज निरीक्षक मुनीश कुमार द्वारा सहायक उप निरीक्षक बहादुर की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया। उसी दिन रात के समय टीम द्वारा ट्रैक्टर-ट्राॅली का पीछा करके एक आरोपी राकेश कुमार वासी गांव चुरनीपुर को नियर झिलमिल ढाबा के पास से ट्रेक्टर-ट्राली सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी को 27 अक्ट...