Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

मंडी में पहले दिन 13,000 बैग धान की हुई खरीद, पिछले साल की तुलना में ₹200 कम मिला रेट, पीआर की कोई ढेरी नहीं आई

प्रदेश सरकार के आदेशानुसार मंगलवार को जिले की मंडियों में धान की खरीद अधिकारिक रूप शुरू कर दी गई। रोहतक रोड स्थित नई आज मंडी में पहले दिन आढ़तियों के माध्यम से मिलर ने 13,000 बैग धान के खरीदे। पिछले साल की तुलना में इस साल किसानों को करीब ₹200 प्रति क्विंटल कम दाम मिल रहा है। हालांकि अभी शुरुआती दिन है। आढ़तियों का कहना है कि एक्सपोर्ट बंद होने के कारण दामों में कमी दर्ज की जा रही है। वही सरकार द्वारा की जाने वाली किस्म पीआर की एक भी ढेरी मंडी में नहीं आई। आढ़तियों का आरोप है कि पिछले साल खरीद शुरू होती थी तो अधिकारी आकर बताते थे कि ढेरी आने पर खरीदी जाए। आढ़ती मुकेश सिंगला ने कहा कि इस बार अभी तक किसी भी अधिकारी ने आकर कुछ भी नहीं कहा है। वह निजी तौर पर मीलर के लिए धान की खरीद कर रहे हैं। एमएसपी तय प्रदेश सरकार द्वारा पीआर का दाम 1818 रुपए, सामान्य धान 18 सौ 68 और बाजरा की एमएसपी 2150 रुपए तय किया है। वही 1509 किस्म मंगलवार को 2135 रुपए प्रति क्विंटल में बिकी। सभी फसलों की बिक्री निश्चित दिनों में निर्धारित मंडियों में खरीद की जाएगी। साढ़े 6000 क्विंटल धान की हुई खरीद मंगलवार को नई अ

पति के साथ मायके से लौट रही महिला की ट्रैक्टर की टक्कर से हुई मौत, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

जीटी रोड स्थित कुंडली के पास रॉडियो ड्राइव मॉल के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत और उसका पति घायल हो गया। कुंडली थाना पुलिस ने आरोपी ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खटकड़ निवासी संदीप शर्मा की फरवरी 2019 में धनाना गांव निवासी पूनम के साथ शादी हुई थी। पूनम अपने पति संदीप के साथ बाइक पर मायके से लौट रही थी। जब वे जीटी रोड पर रॉडियो ड्राइव माल के पास पहुंचे तो एक ट्रैक्टर चालक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी पत्नी सड़क पर गिर गई और ट्रैक्टर का पहिया उसकी पत्नी के सिर व हाथ के ऊपर से उतर गया। जिससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। संदीप को भी चोट लगी। वह अपनी पत्नी को तुरंत दिल्ली के मैक्स अस्पताल में लेकर पहुंचा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। कुंडली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने संदीप के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना कुंडली एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लेगी। डंपर की टक्कर से स

आचार संहिता लगने पर 30 विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम स्थगित

चुनाव आयोग ने मंगलवार दोपहर बाद बरोदा उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया। इसके साथ ही चुनाव आचार संहित भी लग गई। बरोदा हलके के बिचपड़ी गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का वीडियो काॅन्फ्रेस के माध्यम से करीब 30 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने और ग्रामीणों को संबोधित करने का कार्यक्रम था। आचार संहित लगने पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा कानून का पालन करती है। बिचपड़ी गांव में सीएम को करीब तीन बजे ग्रामीणों को संबोधित करना था। इसके लिए प्रशासन ने भी तैयारी की हुई थी। सीएम को सुनने के लिए ग्रामीण भी गांव के स्कूल में पहुंचे हुए थे। कृषि मंत्री ढाई बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बरोदा हल्के का विकास करने के लिए सरकार प्रयासरत है। भाजपा ने हलके में कार्य करके दिखाया है। अलगे चार साल तक कार्य करेंगे। हल्के में युवाओं को रोजगार देने के लिए आईएमटी बनाई जाएगी। सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। हल्के में एक राइस मिल स्थापित की जाएगी। बच्चों को उच्च

एक सप्ताह पहले आई पीआर मंडी में अटकी, तीसरे दिन भी नहीं बिकी जीरी, एजेंसी अधिकारी नमी की मात्रा बता रहे अधिक

किसानों के विरोध के बावजूद सरकार द्वारा पीआर धान की खरीद शुरू कराने के बाद भी कैथल की अनाजमंडी में भी एक भी दाना की बिक्री नहीं हो पाई है। इससे धान की बेकद्री हो रही है। पिछले करीब एक सप्ताह से किसान यहां पर पीआर जीरी लेकर आए थे, लेकिन खरीद शुरू होने के तीसरे दिन मंगलवार को भी कोई खरीद नहीं हुई। इससे किसानों में रोष है और किसान नेताओं ने बुधवार से फिर से आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। मंडी में धान लेकर पहुंचे किसान सुरजीत सिंह, नफेसिंह व राजकुमार ने बताया कि वे पिछले 5 दिनों से पीआर धान लेकर आए हुए हैं, लेकिन खरीद नहीं हो पा रही। वहीं मंडी में आ रही गैर बासमती धान 1509 की बिक्री हो रही है। किसानों की इस बार धान के रेट कम मिल रहे हैं। मंगलवार को अधिकतर ढेरियां 1900 से लेकर 2000 रुपए तक ही बिकी। नई अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान शमशेर मित्तल ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। उनके पास एक से दो क्विंटल धान मंडी में लाने के मैसेज भेजे जा रहे हैं और पीआर धान का एक भी दाना नहीं खरीदा जा रहा। सरकार जल्द ही राइस मिलर्स से वार्तालाप कर समाधान निकाले और किस

एसडीएम से किसान बोला-साहब 50 किलो धान का मैसेज आया है, बाइक ते ल्यांवां जां ट्रॉली ते

सरकारी आदेशों के बावजूद मंगलवार को तीसरे दिन भी जिलेभर की मंडियों व खरीद केंद्रों पर कहीं धान की खरीद नहीं हुई। मंडियों में धान गिराने की जगह न होने पर सड़कों तक धान पहुंच गया है। थानेसर में केडीबी 100 फुटा रोड पर किसानों ने धान डालना शुरू कर दिया है। खरीद न होने पर थानेसर में जहां मार्केट कमेटी में एकजुट होकर किसानों व आढ़तियों ने रोष जताया। पिहोवा व बाबैन में किसानों ने सड़कें जाम रखी। थानेसर में मार्केट कमेटी कार्यालय में किसान-आढ़तियों ने रोष जताया मौके पर पहुंच एसडीएम को ज्ञापन दिया। लाडवा में किसानों व आढ़तियों ने मंडी में रोष मार्च निकाल सरकार को कोसा। शाहाबाद में भी किसान-व्यापारी बेहाल रहे। पोर्टल की खामियों को ही दुरुस्त करना चुनौती बना रहा। नए साफ्टवेयर के जरिए किसानों के पास पहुंचे शेड्यूल ने किसानों को आफत में डाले रखा। कई किसानों के पास एक क्विंटल, तो किसी के पास पांच क्विंटल धान लेकर मंडी आने के मैसेज पहुंचे। जिससे किसान असमंजस में पड़े रहे। वहीं गेट पास का पोर्टल मंगलवार से शुरू तो हुए लेकिन कई खामियां रही । 40 क्विंटल से अधिक धान का गेट पास इस पोर्टल के जरिए नहीं कट

26 मिनट तक करते रहे इंतजार, मौका मिला तो 45 सेकेंड में 12 साल के बच्चे ने उड़ा लिए 20 लाख रुपए

हुडा काॅम्प्लेक्स स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य ब्रांच में 20 लाख रुपए चोरी करने वाला बच्चा व उसका साथी युवक 26 मिनट तक मौका मिलने का इंतजार करते रहे। जैसे ही कैशियर बाथरूम जाने के लिए रूम से बाहर निकला, उसी दौरान बच्चा कैबिन में घुस गया और 45 सेकेंड के भीतर ही 5-5 लाख रुपए की चार गड्डी अपने कैरी बैग में डालकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान उसका साथी युवक कैबिन के बाहर ही खड़ा रहा ताकि आसपास नजर रख सके। जैसे ही बच्चा कैबिन से राशि लेकर निकला तो दोनों मौके से फरार हो गए। 20 लाख रुपए चोरी होने का किसी को भी पता नहीं चला, जबकि कैशियर के कैबिन के साथ ही मैनेजर भी अपनी सीट पर बैठे हुए थे और लोगों को डील कर रहे थे। 20 लाख रुपए चोरी करते हुए पहले युवक बैंक से तेजी से निकला और उसके पीछे-पीछे बच्चा हाथ में कैरी बैग लेकर तेजी से बैंक की तरफ निकल गया। दोनों ही पैदल ही सड़क की तरफ जाते हैं और एक आल्टो गाड़ी में जाकर बैठ जाते हैं। इस कार को एक व्यक्ति चला रहा है और दूसरा कार में बैठा है। ऐसे में पुलिस को भी शक है कि इस घटना को किसी बड़े गिरोह ने अंजाम दिया है। बहरहाल मामले की जांच चल रही है। अब

खरीफ फसलों का सीजन शुरू होने के कारण ग्रामीणों के टेस्ट नहीं करवाने से रोजाना 400 तक घट गई सैंपलिंग

जिले में पिछले एक सप्ताह से खरीफ की फसलों की चुगाई व कटाई का काम शुरू होने के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सैंपल नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते जिले में रोजाना की सैंपलिंग में औसतन 400 तक की गिरावट आई है। इसी के चलते जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो गई है। वहीं डिस्चार्ज अधिक होने के चलते लगातार जिले में रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग जो सैंपलिंग कर रहा है वह शहरों में अधिक हो रही है। इसके अलावा विभाग का ध्यान पॉजिटव आने वालों के संपर्क में आने वालों के टेस्ट कर कोरोना की चेन को तोड़ने की तरफ भी अधिक है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग टेस्टिंग के लिए सैंपल ही नहीं दे हैं। यहीं कारण है कि जिले में रोजाना 1 हजार से भी अधिक होने वाली सैंपलिंग अब 600 तक सिमट गई है। 13 पॉजिटिव मिले, 32 को किया डिस्चार्ज मंलगवार को जिले में कोरोना के मात्र 13 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं ठीक होने पर 32 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इसी के साथ ही जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 2265 हो गई है। इनमें से 1932 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 297 एक्टिव केस हैं ज

प्रधान पद से हटाए विजय अग्रवाल बोले-अब पद के लिए कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा, गलत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा

एसडी एजुकेशन सोसायटी के प्रधान पद से हटाए गए विजय अग्रवाल ने आगे से कभी चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अब पद के लिए कभी भी चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन गलत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाने की जरूरत पड़ी तो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई उसूल और गलत के खिलाफ है। अग्रवाल ने कहा कि सोसायटी के सचिव दिनेश गोयल गुट के लोगों में सदस्यों का सामना करने की हिम्मत नहीं है। इसलिए, सोसायटी की वार्षिक मीटिंग नहीं की। मीटिंग करने में तो कोरोना आ रहा है, लेकिन चुनाव कराने में कोरोना आड़े नहीं आ रहा है। अग्रवाल ने कई आरोप लगाए। कहा कि किस आधार पर सोसायटी का पैसा वकीलों पर लुटाया जा रहा है। सदस्यों को इसका जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि सदस्यों से कोई भी चीज छुपाई नहीं जानी चाहिए। सदस्यों ने प्रधान बनाया था, फिर से वे ही तय करे विजय अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों ने ही प्रधान चुना था तो किस आधार पर चार लोग मिलकर पद से हटा सकते हैं। अगर इन लोगों में हिम्मत है तो सदस्यों की मीटिंग बुलाएं। अगर सदस्य हमें पद से हटने को कहेंगे तो इसका मैं स्वागत करूंगा। रजिस्ट्रार के जवाब से बचने के लिए हाईकोर्ट पह

नवां कोट गुरुद्वारे के समीप पर्ची गैंग ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से सोने की अंगूठी ठगी

सेक्टर-12 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित नवां कोट गुरुद्वारे के पास मंगलवार सुबह पर्ची गैंग ने पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से 6 ग्राम की सोने की अंगूठी ठग ली। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रमेश रावल ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:30 बजे वे गुरुद्वारे जा रहे थे। बाइक सवार युवक ने उन्हें शिव मंदिर का पता पूछने के बहाने रोक लिया। तभी वहां उसका दूसरा साथी आ गया। थैले से पर्चियां निकालीं। बोले कि 10 की पर्ची लेने पर पर 20 रुपए और 100 रुपए की पर्ची पर 200 रुपए मिलेंगे। इस बीच वे बेसुध हो गए। होश आया तो हाथ से अंगूठी गायब थी। परिजन उन्हें लेकर पहले चौकी बलजीत नगर और फिर चौकी सेक्टर- 11/12 पर ले गए। दोनों चौकी की पुलिस ने पल्ला झाड़ दिया। उन्होंने गंगापुरी रोड के प्रधान सुनील चावला को बताया। प्रधान के कॉल करने पर डीएसपी सतीश वत्स मौके पर पहुंच गए। डीएसपी ने सेक्टर- 11/12 पुलिस चाैकी को कार्रवाई के निर्देश दिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पीड़ित से बात करते डीएसपी वत्स। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cGgZT7

पहली बार मुर्राह भैंस में माेनाेक्लाेनल एंटीबॉडी बनाने को लुवास में हाेगी रिसर्च, 40 लाख का बजट जारी

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने डॉ. सुरेन्द्र कादियान को एमेरिटस साइंटिस्ट (ईएस) के पद से सम्मानित किया है। इस पुरस्कार के तहत वह मुर्राह भैंस में साइटोकाइन इंटरलेकिन (आईएल)-17 के लक्षण वर्णन पर शोध कर आईएल-17 के खिलाफ मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का उत्पादन करेंगे। यह परियोजना 3 साल की है और लुवास विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा माइक्रोबायोलॉजी विभाग के इम्यूनोलॉजी खंड में की जाएगी। इस परियोजना के तहत रिसर्च में पीसीआर, एलिसा, क्लोनिंग और हाइब्रिडोमा तकनीक शामिल होंगी। खासियत यह है कि पहली बार मुर्राह भैंस में एंटीबाॅडी बनाने के लिए यह रिसर्च का जिम्मा डाॅ. सुरेंद्र काे साैंपा गया है। नवंबर माह में डाॅ. सुरेंद्र ज्वाॅइन कर सकते हैं। पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान संकाय में पूरे भारतवर्ष से इस बार दो उम्मीदवारों को ईएस से सम्मानित किया गया है। गर्व की बात है कि जिसमें डॉ. सुरेंद्र भी पशु चिकित्सा माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लिए ई.एस. आईसीएआर पुरस्कार में शामिल हैं। यह विभाग आईसीएआर से उन्नत अध्ययन केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है और पिछले साल ही इस विभाग को आईसीएआर ने उत्कृष्टता के क्षेत

सुभाष शर्मा ने भाजपा जिला प्रधान को लिखा-मैं आम कार्यकर्ता हूं, पिटाई करने वाली नेत्री रखती हैं बड़ी पहुंच, उनसे जवाब तलब नहीं

साेनाली-सुभाष प्रकरण में पार्टी हाईकमान की एक तरफा प्रक्रिया से भाजपा के काजला मंडल प्रधान सुभाष शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष पर ही सवाल खड़े किए हैं। जिला अध्यक्ष कै. भूपेंद्र सिंह द्वारा भेजे नाेटिस का जवाब देते हुए काजला मंडल प्रधान सुभाष शर्मा ने मामले का पूरा विवरण लिखकर भेजा है। इसकी एक प्रति प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ व प्रदेश के संगठन मंत्री काे भी भेजी है। काजला मंडल प्रधान द्वारा साेनाली फाैगाट व उनके समर्थकों पर मारपीट के आराेप लगाए जाने के बाद मामला सार्वजनिक हाेने पर भाजपा जिला प्रधान ने सुभाष शर्मा काे मामला मीडिया में ले जाने पर स्पष्टीकरण मांगा था तथा इसका जवाब एक सप्ताह के भीतर देने के लिए कहा था। मंडल प्रधान सुभाष शर्मा ने कै. भूपेंद्र सिंह काे दिए स्पष्टीकरण में घटनाक्रम का ब्याैरा दिया और आरोप लगाया कि साेनाली व उसके सहयाेगियाें ने किस तरह लहूलुहान किया था। उसे तथा उसके परिवार काे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। लिखा है कि उससे ताे स्पष्टीकरण मांग लिया है, लेकिन साेनाली व उनके अन्य सहयाेगियाें से कोई जवाब तलब नहीं किया गया, जिन्हाेंने उसे बुरी तरह पीटा। सुभाष ने

पेट्रोल पंप पर सो रहे मैनेजर सहित तीन पर हथौड़ी से हमले का आरोपी गिरफ्तार, 125 सवालों के जवाब देते हुए पुलिस के सामने आरोपी का कबूलनामा

सिरसा रोड स्थित शुभम फिलिंग स्टेशन के 2 कारिंदों पर जानलेवा हमला करने और गोयल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के मैनेजर व ऑपरेटर की हत्या व एक कारिंदे की हत्या के प्रयास के मामले में साइको किलर और नशे के आदी आराेपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिनाख्त परेड से पहले इसके नाम-पता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन आरोपी वारदात स्थल के पांच किलोमीटर के दायरे में रहता है। अब इसके निशाने पर न्योली और काबरेल स्थित 2 पेट्रोल पंप थे। नशा पूर्ति के लिए वारदात कर रहा था। एसपी बलवान सिंह राणा ने मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी से कई घंटों तक पूछताछ की मगर वारदात कबूल नहीं कर रहा था। करीब 125 सवाल पूछे जिसमें उलझ गया और अपना कबूलनामा कर बैठा। इसने बताया कि पहले सस्ता नशा करता था, धीरे-धीरे स्मैक की लत गई। 2011 में एनडीपीएस एक्ट में जेल गया था। वहां अपराधियों के संपर्क में रहा था, जिनसे सीख मिली थी कि लूटपाट कर नशा पूर्ति के लिए पैसा मिलता रहेगा। जेल से बाहर आकर उसने लेटेस्ट थ्रिलर वेब सीरीज देखी थी। साउथ की एक्शन मूवी का शौकीन और सीरियल भी देखता था। इनसे वारदात करने का आइडिया आया। अपराधियों क

खेदड़ थर्मल पावर प्लांट की यूनिट टू की टरबाइन का राेटर हुआ खराब, 500 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप, लोकल इंजीनियर ठीक नहीं कर पाए तो बुलाने पड़ सकते हैं चाइनीज इंजीनियर

खेदड़ के राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट की यूनिट टू के टरबाइन में बड़ी खराबी आ गई है। इसके कारण इस यूनिट से 500 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप हो गया है। फिलहाल 500 मेगावॉट की क्षमता वाली केवल एक ही यूनिट चालू है। हालांकि टरबाइन में खराबी के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। अब इससे बड़ी परेशानी इसलिए है कि थर्मल में जिन इंजीनियर्स के सहारे दाेनाें यूनिट से बिजली उत्पादन हाे रहा था वे इंजीनियर चाइनीज थे और उन्हें वापस चाइना भेजा जा चुका है। थर्मल प्रबंधन ने भारत व चाइना के बीच सीमा विवाद के बाद उनका मेंटीनेंस का करार ताेड़ दिया था। अब बड़ी दिक्कत यह है कि इसे ठीक करने के अब चाइनीज इंजीनियर्स काे दाेबारा बुलाना पड़ सकता है। इसका ज्यादा असर बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर नहीं पड़ेगा। लेकिन एक यूनिट बंद होने से प्रदेश की निर्भरता अन्य प्राइवेट बिजली कंपनियों पर बढ़ जाएगी। समझिए लाइटअप करते समय कैसे आई खराबी थर्मल से जुड़े अधिकारियाें का कहना है कि प्लांट की यूनिट टू में 19 सितंबर को बिजली उत्पादन शुरू करने के लिए इसे लाइटअप किया गया था। यूनिट चालू करने से पहले लाइटअप की प्रक्रिया हा

इंटरनेट से मोबाइल कंपनी का कस्टमर केयर नंबर लेना पड़ा महंगा, खाते से उड़े साढ़े 35 हजार

संजय नगर निवासी युवक को एयरटेल कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर तलाशना महंगा पड़ गया। शातिर ने एयरटेल कंपनी का कर्मचारी बताकर उसके दो अकाउंट से साढ़े 35 हजार रुपए निकाल लिए। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजय नगर निवासी रवि कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने एयरटेल के नंबर पर रिचार्ज किया था। लेकिन अकाउंट से पैसे कटने के बाद भी रिचार्ज नहीं हुआ। इंटरनेट से कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर तलाश कर फोन किया। इसके कुछ देर बाद उसके पास एक शख्स का फोन आया । फोन करने वाले ने अपने आपको एयरटेल ऑफिस का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपने शिकायत दर्ज करवाई थी। आप अपने एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी दो आपके पैसे अभी वापस कर दिए गए जाएंगे। कुछ देर बाद दोबार फोन कर कहा कि पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे। आप दूसरे अकाउंट के एटीएम कार्ड की जानकारी दो। उसने दो अकाउंट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद दोनों अकाउंट से कुल 35 हजार 952 रुपए निकाल लिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो। from Dainik Bhaskar https://ift.tt

डेंटल कॉलेज में ऑनलाइन सलाह के लिए ई-संजीवनी ओपीडी शुरू

यदि आपको दांतों से संबंधित कोई समस्या है और आप कोरोना संक्रमण के डर से अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। दांतों की बीमारी से पीड़ित ऐसे लोगों के लिए डेंटल काॅलेज बुधवार से ई-संजीवनी ओपीडी शुरू करने जा रहा है। इस ई-ओपीडी में लोग अब घर बैठकर दंत रोग विशेषज्ञ से अपना इलाज करवा सकते हैं। पब्लिक हेल्थ डेंटिसटरी विभागाध्यक्ष डॉ. मंजूनाथ ने बताया कि पीजीआईडीएस की ई-संजीवनी ओपीडी का शुभारंभ 30 सितंबर को कुलपति डॉ. ओपी कालरा ऑनलाइन सुबह 10 बजे करेंगे। ई-संजीवनी से जुड़े विशेषज्ञ दंत चिकित्सक सोमवार से शनिवार तक फोन से सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ई-ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे। इसमें दोपहर एक से दो बजे तक लंच का समय रहेगा। डेंटल काॅलेज के प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से काफी ज्यादा लोग ऐसे हैं जो संक्रमण से बचाव के लिए अस्पताल जाना पसंद नहीं कर रहे, लेकिन दर्द सह रहे हैं। ऐसे में लोगों को घर बैठे इलाज उपलब्ध करवाने के लिए हेल्थ विश्वविद्यालय के डेंटल कालेज ने एक नई पहल शुरू की है। ऐसे प्राप्त करें सुविधा ई-संजीवनी ओपीडी ड

रेहड़ी से सिलेंडर चुराने पर गैस एजेंसी सेल्समैन ने युवक को बांधकर पीटा

मनमोहन नगर में गैस एजेंसी के सिलेंडरों से भरी रेहड़ी से युवक को सिलेंडर चुराना भारी पड़ गया। इस दौरान एजेंसी के कई सेल्समैन ने इस युवक को बेरहमी से पीटा और किसी को भी कानून का कोई डर नहीं था। महत्वपूर्ण यह था कि इस दौरान कोई भी इस युवक के बीच बचाव में नहीं आया और युवक बार बार छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। मारपीट कर रहे एक सेल्समैन के मुताबिक यह युवक रेहड़ी से सिलेंडर चोरी करके भाग रहा था जिसे उन्होंने मौके पर ही पकड़ लिया। आरटीए सह-सचिव की शिकायत पर 11 दिन बाद केस दर्ज साहा थाना पुलिस ने ओवरलोड के मामले में टिप्पर चालक समेत अन्य पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करने में 11 दिन लगा दिए। आरटीए अम्बाला के असिस्टेंट सेक्रेटरी रूपचंद ने बताया कि पुलिस ने 3 दिन पहले उनसे यह कहते हुए दोबारा से शिकायत की कॉपी मांगी थी कि 19 सितंबर को आई शिकायत गुम हो गई है। पुलिस ने शिकायत ढूंढ कर 28 सितंबर की रात को मुकदमा दर्ज किया है। एडीसी-कम-आरटीए सचिव प्रीति पहले ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर डीएसपी नारायणगढ़ के सामने नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। रूपचंद ने ट्रांसपोर्

गायनी डॉ. हरिप्रिया का इस्तीफा मंजूर, सर्जन से विवाद के बाद अस्पताल से कूदने का प्रयास किया था

कैंट सिविल अस्पताल की गायनोकाॅलाेजिस्ट एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरिप्रिया बाजवा का इस्तीफा स्वास्थ्य विभाग ने मंजूर कर लिया है। गायनोकाॅलाेजिस्ट की एक वीडियो सामने आई थी जिसमें सर्जन डॉ. मनोज वर्मा से विवाद के बाद वे ओपीडी के थर्ड फ्लोर से कूदने का प्रयास करते हुए नजर आती हैं। असल में अस्पताल के सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई थी। महिला डॉक्टर ने 18 जून को 24 घंटे का नोटिस देते हुए इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में महिला डॉक्टर दोबारा नौकरी जॉइन करने का प्रयास कर रही थीं। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) राजीव अरोड़ा की ओर से 28 सितंबर को आई चिट्‌ठी में जानकारी दी गई कि डॉ. हरिप्रिया का इस्तीफा 18 जून से ही मंजूर कर लिया है। गायनोकाॅलाेजिस्ट से विवाद के केंद्र में रहे सर्जन डॉ. मनोज वर्मा की डॉक्टर पत्नी ने अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस को शिकायत दी थी। पत्नी ने आरोप लगाए थे कि उनके पति पर गायनोकॉलोजिस्ट शादी का दबाव बना रही है और मुझे भी अपमानित करना चाह रही है। इस विवाद के बाद डॉक्टर वर्मा दंपती का नारायणगढ़ तबादला हो गया था। 2 बार खिड़की खोल कूदने की कोशिश की गायनोकाॅल

38 पदों पर आउटसोर्सिंग के तहत की भर्ती रद्द, डिप्टी सीएमओ समेत 3 अधिकारी-कर्मचारियों को दिए नोटिस

सिविल अस्पताल में एलटी व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के 38 पदों पर आउटसोर्सिंग के तहत की गई भर्ती गलत रूप से की गई थी। इसके चलते मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती को रद्द कर दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी को नए सिरे से भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो आवेदनकर्ताओं के शैक्षिणिक व अन्य दस्तावेजों की जांच करेगी। एक सप्ताह पहले खुद कंपनी ठेकेदार ने भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता बरतने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को दी थी। कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने अपने स्तर पर ही 38 लोगों को सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी थी और स्वास्थ्य विभाग ने बिना जांच के सूची के अनुसार 38 लोगों को विभाग नियुक्ति दी थी। सीएमओ ने मामले की जांच के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में कमेटी गठित की थी। रिपोर्ट में भर्ती प्रक्रिया को गलत बताया गया था, जिसके आधार पर मंगलवार को सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान की तरफ से सभी 38 लोगों को उनके पदों से हटाने के आदेश जारी किए गए और नए सिरे से कंपनी को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दि

सनौली रोड पर दो दोस्तों की हत्या, 500 मीटर के दायरे में मिले शव, एक के गले पर बंधा मिला गमछा

सनौली रोड पर सोमवार रात को दो दोस्तों की हत्या कर दी गई। दोनों के शव मंगलवार सुबह एक-दूसरे से 500 मीटर की दूरी पर मिले। एक दाेस्त 4 दिन से तो दूसरा 2 दिन से लापता था। कांशीगिरी मंदिर के पास मिले युवक की हत्या सिर में तेजधार हथियार से वार कर की गई है। उसके गले में गमछा लिपटा मिला। वहीं, दूसरे युवक के साथ दो लोग मारपीट करते हुए सीसीटीवी में दिख रहे हैं। राजकॉलोनी, शिव चौक के रहने वाले जय नारायण ने थाना किला में शिकायत दे बताया कि वह 4 भाई थे। तीसरे नंबर का भाई हरिनारायण (35) फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उसकी पत्नी गीता छह महीने पहले गृह क्लेश के चलते अपने पिता के घर चली गई थी। हरी नारायण सोमवार सुबह काम पर जाने की कहकर घर से निकला था। उसके बाद नहीं लौटा। सुबह शिव चौक पर मिली राजेंद्र की लाश किला पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह दूसरा शव शिव चौक के पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त दलवीर नगर निवासी राजेंद्र (55) के रूप में बेटे कुलदीप ने करा दी। कुलदीप ने बताया कि वह मूलरूप से मुजफ्फर नगर, यूपी के रहने वाले हैं। कई साल से पानीपत में रह रहे हैं। कुलदीप ने बताया कि पिता राजेंद्र मजदूरी करते थे।

बेटा चाहता था पिता, 7 साल बाद हुई बच्ची पर दोनों टांगें रख दी, सांस नहीं ले पाने से हुई मौत, सिर्फ पांच दिन की थी मासूम

5 दिन की बेटी की पिता ने इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह बेटा चाहता था। उसने बच्ची पर दोनों टांगें रख दी। वजन के चलते बच्ची सांस नहीं ले पाई और मौत हो गई। मां ने देखा कि बच्ची पर पति ने टांगें रखी हुई हैं तो उसने बच्ची को निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। मां ने शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर पिता पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। रूपनगर कॉलोनी निवासी वर्षा ने सदर यमुनानगर पुलिस को शिकायत दी कि वे यूपी के थाना भवन के रहने वाले हैं। यहां किराए पर रहते हैं। उसकी शादी नीरज के साथ हुई थी। कई साल तक उसे कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ। 7 साल बाद उसके पास 24 सितंबर 2020 को बेटी पैदा हुई। उसका नाम उन्होंने काकी रखा था। 28 सितंबर को पति घर पर नशा कर आया। वह बेड पर बच्ची के पास लेट गया। उसने नशे की हालत में बच्ची पर टांगें रख दीं। कुछ देर बाद जब उसने बच्ची को देखा तो निकाला, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। इसके बाद नीरज मौके से फरार हो गया। वर्षा ने बताया कि उसका पति चाहता था कि बेटा हो। लेकिन बेटी हुई तो वह गुस्से में आ गया था। कहता था कि बेटी की शादी के लिए वह पैसे कहां से लेकर आए।

अफसरों से मिलकर पटवारी सेठी ने एचएसवीपी के 12 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्लॉट 4 करोड़ में ही अलॉट करा दिए

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के इंडस्ट्रियल प्लॉट मौजूदा रिजर्व प्राइस के बदले कलेक्टर रेट पर अलॉट करवाकर भ्रष्टाचार करने के आरोप में पानीपत एचएसवीपी में पटवारी सेक्टर-12 निवासी संजय सेठी का सिरसा तबादला करके उनके खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। केस में एचएसवीपी के तत्कालीन ईओ योगेश रंगा की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। चीफ विजिलेंस ऑफिसर राजीव मेहता ने ईओ से भी स्पष्टीकरण मांगा है। उग्राखेड़ी के संदीप ने एचएसवीपी के पंचकूला में मुख्य प्रशासक पंकज यादव से सेठी के भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। आरोप लगाया कि सेठी ने पानीपत, रोहतक से लेकर पंचकूला के अफसरों से मिलीभगत कर सेक्टर-25 पार्ट-1 और सेक्टर-29 पार्ट-2 के 5 इंडस्ट्रियल प्लॉट कलेक्टर रेट पर उद्यमियों को अलॉट करा दिए। बदले में मोटी रकम ली। प्लॉट वर्तमान रिजर्व प्राइस और कलेक्टर रेट में से जो भी अधिक हो, उस पर अलॉट करने थे। लेकिन, करंट रिजर्व प्राइस से तीन गुणा कम कलेक्टर रेट पर अलॉट कर दिए। 5 प्लॉटों पर ही एचएसवीपी को 8 करोड़ का नुकसान हुआ। आरोप है कि इसी तरह कई अन्य प्लॉट भी अलॉट किए गए हैं। सेक्टर-29 पार्ट-2 की जमीन

नगर निगमों के उपभोक्ताओं का बढ़ेगा बिजली बिल, एक प्रतिशत म्यूनिसिपल टैक्स बढ़ाने की तैयारी

घाटे में चल रही नगर निगमों को उबारने के लिए उपभोक्तओं की जेब ढीली करने की तैयारी कर ली गई है। सरकार ने एक प्रतिशत म्यूनिसिपल टैक्स बढ़ाने की योजना बनाई है। अभी बिजली बिल की राशि का दो फीसदी टैक्स लिया जाता है। योजना लागू होने के बाद प्रदेश की दस नगर निगमों में उपभोक्ताओं को तीन फीसदी यह टैक्स देना होगा। सूत्रों का कहना है कि नगर निकाय विभाग की ओर से तैयार किया गया यह प्रस्ताव नगर निकाय मंत्री अनिल विज के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेज दिया गया है। सीएम की मुहर के बाद यह टैक्स लागू हो जाएगा। अभी यह योजना नगर निगमों के लिए तैयार की गई है। लेकिन भविष्य में सभी नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में भी लागू की जा सकती है। हरियाणा में पूर्व में प्रति यूनिट 5 पैसे टैक्स लिया जाता था। परंतु 2017 में पैसे की बजाए कुल बिल की राशि का दो फीसदी टैक्स निर्धारित किया गया था। बता दें कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने नगर निगमों के कमिश्नरों के साथ बैठक की थी। जिसमें निगमों की आय बढ़ाने पर भी मंथन हुआ था। समझें कैसे बढ़ेगा बिल माना कि आपका बिल 1500 रुपए का बनता है। अभी दो फीसदी के हिसाब 30 रुपए एमसी टैक्स बन

सरकार-मिलर्स के बीच मांगों पर सहमति नहीं, प्रदेशभर में धान खरीद बंद, किसानों और आढ़तियों ने किया रोड जाम

प्रदेश की मंडियों में तीसरे दिन भी पीआर धान की खरीद नहीं हुई। धान मिलिंग के लिए सरकार की नई पॉलिसी की शर्तों के विरोध में प्रदेशभर के राइस मिलर्स का विरोध मंगलवार को भी जारी रहा। वहीं, सोमवार को चंडीगढ़ में खाद्य आपूर्ति विभाग के एसीएस पीके दास सहित अन्य आला अधिकारियों को सौंपे गए मांगपत्र पर भी कोई रिस्पांस सरकार की ओर से नहीं आया। राइस मिलर्स सरकार की प्रतिक्रिया के इंतजार में रहे। अधिकारियों ने शाम तक सीएम से बैठक कर निर्णय बारे अवगत कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन मंगलवार देर शाम तक भी मांगपत्र के संबंध में सरकार की ओर से कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई। पिछले 5-6 दिनों से मंडियों में धान लेकर पहुंचे किसान भी सरकार के विरोध में उतर आए। मंगलवार को करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला समेत कई जिलों में किसानों ने धरने दिए। किसानों और आढ़तियों ने मार्केट कमेटी कार्यालयों पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किए। करनाल, कैथल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र में कई जगह पर रोड जाम किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में धान की निर्धारित प्रति एकड़ उत्पादकता क

मरीज 1.25 लाख पार, दिल्ली से सटे 4 जिलों में 50 हजार से ज्यादा केस; नए 1624 केस मिले, 27 की मौत

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा अब 1.25 लाख पार कर गया है। मौतों की संख्या भी 1400 से ज्यादा हो चुकी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से नए केसों की संख्या कम आ रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि 125941 मरीजों में से 50388 केस उन 4 जिलों में मिले हैं, जो दिल्ली से सटे हैं। यानी 40 फीसदी मरीज गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर के हैं। गुड़गांव में सोमवार को मरीजों की संख्या 20 हजार पार हो गई, जबकि फरीदाबाद में आंकड़ा 19496 पर पहुंच गया है। इन्हीं 4 जिलों में 32 फीसदी मौतें भी हुई हैं। यानी कुल 1421 में 453 मौतें इन्हीं जिलों में हुई हैं। प्रदेश में एक दिन में 1624 नए मरीज मिलने के अलावा 27 लोगों की जान भी चली गई है। 2421 मरीज ठीक हुए हैं। अब ठीक होने वालों का आंकड़ा 108411 हो गया है। रिकवरी दर 86.08% पर पहुंच गई है। अभी 16109 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 21437 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। यहां हुई नई मौतें 24 घंटे में सबसे ज्यादा 5 मौत पंचकूला व 4 मौतें हिसार में हुई है। यमुनानगर, सिरसा में 3-3, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक, भिवानी में 2-2, अम्बाला, फरीदाबाद में 1-1 मरीज की जान ग

दिल्ली में प्रेमिका समेत 2 को गोली मारी, 12 घंटे बाद रोहतक में ससुर की हत्या भी कर दी

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर (एसआई) ने रोहतक के बैंसी में अपने 65 वर्षीय ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे की है। गली में लगे एक सीसीटीवी की फुटेज में दिल्ली नंबर की डस्टर कार भी दिख रही है। इसमें 2-3 लोग सवार थे। पुलिस जांच में सामने आया कि एसआई संदीप दहिया ने रविवार शाम दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक युवती को भी 3 गोलियां मारी हैं। युवती से संदीप का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। संदीप ने प्रेमिका को गोली मारने के कुछ देर बाद दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बाइक सवार सतबीर (55) को कार से गोली मारी थी। उसके पैर में गोली लगी है। सतबीर सोनीपत का रहने वाला है। वह गुड़गांव में नौकरी करता है और हर रोज की तरह ड्यूटी से घर लौट रहा था। वह संदीप को जानता तक नहीं है। वह फिलहाल सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती है। उसने भी संदीप पर केस दर्ज कराया है। करीब 12 घंटे बाद संदीप ने रोहतक के बैंसी में वारदात को अंजाम दे दिया। गाड़ी से उतर पास जाकर माथे में मारी गोली पुलिस के अनुसार, गांव मूलरूप से गुमाना निवासी रणबीर कई साल से बैंसी में रह रहे थे। रणबीर ने अपनी बेटी राजेश की शाद