कृषि बिलों पर कांग्रेस 28 को सौंपेगी राज्यपाल को ज्ञापन, 2 अक्टूबर को विधानसभा स्तर पर करेगी प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा 28 सितंबर को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जबकि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विधानसभा स्तर पर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी और विधेयकों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। 10 को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसका स्थान तय नहीं किया है।
कांग्रेस किसान आंदोलनों के भी पक्ष में है। शनिवार को प्रदेश कार्यालय में हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा, पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा व राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेस की। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि 2016 से लेकर अब तक समर्थन मूल्य में केवल 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
सैलजा ने कहा कि भाजपा ने काले कानूनों के जरिए हमारे देश के किसान, मजदूर और आढ़तियों पर एक क्रूर हमला किया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस मांग है कि भाजपा सरकार एक और कानून बनाकर यह व्यवस्था सुनिश्चित करे कि किसान को हर हालत में उसकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिलेगा। सुरजेवाला ने कहा कि पीएम ने गलत नीतियों से दुकानदार खत्म कर दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ge3f5A