सांप तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर किया हमला, एक हवलदार और सिपाही हुए घायल, टीम को महिलाओं ने घेराबंदी कर पीटा

मुरथल की आरके कॉलोनी में दोमुंहा सांप तस्करी के एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने घेराबंदी कर हमला कर दिया। पुलिस के एक हवलदार व सिपाही को चोट लगी है। पुलिस ने आरोपी भोलू को सांप तस्करी व पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। भोलू को पुलिस ने रिमांड पर लिया है।
मुरथल थाना के एचसी कृष्ण ने बताया कि वह एसआई नरेंद्र, एचसी सज्जन व सिपाही अमित के साथ मुरथल की आरके कॉलोनी में गया था। यहां वे 10 अगस्त में सांप तस्करी मामले में आरोपी भोला उर्फ गोलू पुत्र मौसम को गिरफ्तार करने गए थे। सिपाही अमित को मुखबरी के लिए सादी वर्दी में भेजा गया था। जब उन्होंने आरोपी भोलू को गिरफ्तार किया तो काफी संख्या में आदमी व महिलाएं आ गई और आरोपी को भगाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
जिसमें एचसी कृष्ण व सिपाही अमित को चोट आई। महिलाओं व लोगों ने एचसी कृष्ण की वर्दी भी फाड़ दी। मुरथल थाना पुलिस किसी तरह से आरोपी को लेकर थाना में पहुंची। पुलिस ने हमला करने के आरोप में सलोनी उर्फ जोनिया पत्नी सावन, कमलेश पत्नी जंगली, हमीदा पत्नी रमेश, रफीका पुत्री हमीदा व अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी सलोनी को भी गिरफ्तार किया है।
10 अगस्त को हुआ था केस
मुरथल थाना के एएसआई राजबीर सिंह की टीम ने शोयब पुत्र अशरफ वासी सिकरोडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, विजय कुमार पुत्र सत्यप्रकाश वर्मा रायपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार व प्रियंका पत्नी संजय कुमार वासी हनुमान गढी थाना कनखल हरिद्वार को 10 अगस्त 2020 को एक दोमुंहा सांप के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने इस सांप को एक तस्कर से एक लाख रुपए में खरीदा था और वे मुरथल इसे 10 लाख रुपए में बेचने आ रहे थे। पुलिस तस्करी में शामिल लोगों की पहचान का प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में पुलिस टीम आरोपी भोलू को गिरफ्तार करने आरके कॉलोनी गई थी।
2 पुलिस कर्मी घायल
मुरथल थाना के एसएचओ राजीव कुमार ने कहा कि पुलिस टीम ने साहस का परिचय दिया है। जैसे ही टीम आरके कॉलोनी में पहुंची तो काफी संख्या में महिला व पुरुष एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने भोलू को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन एचसी कृष्ण व सिपाही अमित ने भीड़ का सामना करते हुए आरोपी को दबोचे रखा। इस बीच एसआई नरेंद्र की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच गया और आरोपी को लेकर थाना पहुंचे। दो पुलिस कर्मी कृष्ण व अमित को चोट आई है।
दुभेटा में शुक्रवार रात 1:25 बजे चली गोलियों से सहमे लोग, बाप-बेटों के खिलाफ केस दर्ज
दुभेटा गांव में शुक्रवार की रात 1:25 बजे गांव के ही दाे लाेगाें ने दहशत फैलाने के लिए माेनू के घर पर गाेलियां चलानी शुरू कर दी। गाेलियाें की आवाज सुनकर लाेग घराें से बाहर निकले ताे अंकित व संजय पुत्र रणबीर गली में चौक पर स्कूटी खड़ी कर गाली-गलाैच करने के साथ फायरिंग कर रहे थे। आराेपियाें ने करीब 10-12 फायर किए और मारने की धमकी देकर फरार हाे गए। फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर पहुंची खुबड़ू झाल चौकी पुलिस ने घटनास्थल से करीब 5 गोलियों के खोल बरामद किए।
दुभेटा के मोनू पुत्र सतपाल ने बताया कि कई साल पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बिना कानूनी कार्रवाई के ही निपटारा हो गया था। लेकिन आरोपी रंजिशन लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं। कह रहे है कि सभी 11 भाईयों को मार देंगे। पीड़ित ने बताया कि चार दिन पहले आरोपी घर के बाहर रात में धमकी देकर गए थे। शुक्रवार रात को परिवार के सदस्य सो रहे थे। आरोप है कि अंकित व संजय पुत्र रणबीर गली में चौक पर स्कूटी खड़ी कर फायरिंग करने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने चाचा किताब सिंह व ताऊ रणधीर सिंह के घर के बाहर भी फायर किए और धमकी दी। दोनों जगह पर करीब 10-12 फायर करने से उनके घरों में दरार तक आ गई है। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों का पिता रणबीर ने भी धमकी दी है।
आरोपियों की तालश में टीम गठित
दहशत की नीयत से घर के बाहर फायरिंग करने के साथ धमकी देने के मामले में दुभेटा के मोनू की शिकायत पर नामजद अंकित, संजय व रणबीर के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में दो टीमें गठित की है। -सतीश कुमार, इंचार्ज खुबड़ू झाल चौकी पुलिस।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i3S8tj