
यदि आपको दांतों से संबंधित कोई समस्या है और आप कोरोना संक्रमण के डर से अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। दांतों की बीमारी से पीड़ित ऐसे लोगों के लिए डेंटल काॅलेज बुधवार से ई-संजीवनी ओपीडी शुरू करने जा रहा है। इस ई-ओपीडी में लोग अब घर बैठकर दंत रोग विशेषज्ञ से अपना इलाज करवा सकते हैं।
पब्लिक हेल्थ डेंटिसटरी विभागाध्यक्ष डॉ. मंजूनाथ ने बताया कि पीजीआईडीएस की ई-संजीवनी ओपीडी का शुभारंभ 30 सितंबर को कुलपति डॉ. ओपी कालरा ऑनलाइन सुबह 10 बजे करेंगे। ई-संजीवनी से जुड़े विशेषज्ञ दंत चिकित्सक सोमवार से शनिवार तक फोन से सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ई-ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे।
इसमें दोपहर एक से दो बजे तक लंच का समय रहेगा। डेंटल काॅलेज के प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से काफी ज्यादा लोग ऐसे हैं जो संक्रमण से बचाव के लिए अस्पताल जाना पसंद नहीं कर रहे, लेकिन दर्द सह रहे हैं। ऐसे में लोगों को घर बैठे इलाज उपलब्ध करवाने के लिए हेल्थ विश्वविद्यालय के डेंटल कालेज ने एक नई पहल शुरू की है।
ऐसे प्राप्त करें सुविधा
- ई-संजीवनी ओपीडी डॉट इन पर जाकर पंजीकृत करें।
- पंजीकरण के बाद टोकन बनाएं
- कोई सूचना प्राप्त होने पर लॉगइन करें
- अपनी बारी का इंतजार करें और डॉक्टर से परामर्श लें
- ई पर्ची मोबाइल में डाउनलोड कर लें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cMdqur