
शहर को साफ-सुथरा बनाए जाने की दिशा में अब नगर परिषद ने सख्त रुख अपना लिया है। परिषद ने शहर के उन 8 वार्डों में ट्रैक्टर ट्रॉली से कचरा उठाने पर पाबंदी लगा दी है। जहां लोगों ने सूखा और गीले कचरे के लिए डस्टबिन नहीं रखे और मिक्स कचरा ही ट्राली में डाल रहे थे। बीते एक साल से नगर परिषद ने 10 लाख रुपए का ठेका सभी 19 वार्ड में मौजूद घर और दुकानों से कचरा लेने के लिए छोड़ रखा है।
अब इसी महीने नगर परिषद ने सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट को बढ़ावा देने के लिए सूखा और गीला कचरा अलग-अलग लेना शुरू कर दिया है। इसके लिए ट्रॉली में अलग-अलग बॉक्स भी बनाए हुए हैं। सूखे और गीले कचरे के लिए दुकानदार और मकान मालिक को डस्टबिन की व्यवस्था खुद ही करनी होगी।
अब शहर के आठ वार्ड ऐसे हैं जो मुनादी के बाद भी मिक्स कचरा रखकर ट्राली में डाल रहे थे तब उन सभी 8 वार्डों में कचरा लेने के लिए ट्रॉली को नहीं भेजा जा रहा है। परिषद का ये भी कहना है कि इन वार्ड के लोग खाली प्लॉट या गली के बाहर मौजूद डस्टबिन में मिक्स कचरा डालता दिखता है तो उसके खिलाफ जुर्माना वसूला जाएगा।
घर के बाहर मिक्स कचरा डालने पर 5 हजार का जुर्माना लगा
घर के सामने खाली प्लॉट पर मिक्स कचरा डालने पर वार्ड 16 के एक निवासी पर परिषद ने 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माना भरने के लिए उसे 7 दिन का समय दिया गया है। राशि जमा नहीं की गई तो कोर्ट के जरिए मामला दर्ज कर लिया जाएगा। बताया गया कि सीआईडी में तैनात एक कर्मचारी ने जब इस शख्स को प्लॉट में मिक्स कचरा न डालने की नसीहत दी तब भी वह नहीं माना। तब सूचना मिलने पर नगर परिषद की टीम ने सबूत मिलने पर आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी किया।
इन वार्डों के लोग कर रहे सहयोग
अपने घर पर सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखकर रोजाना घर के बाहर आने वाली ट्रेक्टर ट्रॉली में अलग-अलग कचरा डालने बाल लोगों का सहयोग कई वार्डों से नगर परिषद को मिल रहा है। उनमें वार्ड 4, 5, 6, 7, 9, 10, 11, 17, 18 व 19 वार्ड के लोग शामिल हैं।
इन वार्डों से नहीं मिला सहयोग
कई दिनों तक मुनादी करने के बाद भी घर में सूखा और गिला कचरा रखने के लिए अलग-अलग डस्टबिन नहीं रखने और पहले की तरह सूखा और गिला कचरा एक साथ डालने की आदत वाले लोग ज्यादा हैं। ऐसे वार्डों में वार्ड नंबर 1, 2, 3, 12, 13, 14, 15 व 16 के लोग शामिल हैं।
सोमवार से फिर होगी मुनादी, लोग अलग-अलग डस्टबिन रखें
नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर आनंद मलिक का कहना है कि बीते कई चरणों में सभी वार्डों और सार्वजनिक स्थानों पर मुनादी कराई गई। सुखा और गिला कचरे के लिए लोग अपने घरों में अलग-अलग डस्टबिन रखें और सूखा और गीला कचरा के लिए शहर में अलग अलग रखे डस्टबिन में ही डालें। मलिक ने कहा कि इसके बाद भी लोगों में इस बार में कम जागरूकता आई है। ऐसे में सोमवार को एक बार फिर से मुनादी होगी और अगर इसके बाद भी खाली प्लाट और डस्टबिन में मिक्स कचरा डालते लोग नजर आते हैं तो वीडियोग्राफी करके उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।
10 स्थान पर रखे डस्टबिन
नगर परिषद ने शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर भी सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रख दिए हैं। इनमें बीकानेर चौक, बेरी गेट, माता गेट, रेवाड़ी रोड, रहनिया रोड, कोसली रोड, श्रीराम शर्मा पार्क, दादरी रोडवेज हाउस व मेडिकल अस्पताल रोड शामिल हैं।
हमने पहले चरण में लोगों को सुखा और गिला कचरा अलग-अलग रखने की जागरूकता दी। एक बार फिर मुनादी होगी। वार्ड मेंबर से भी अपील है कि वह लोगों को जागरूक करें। फिर भी लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ जुर्माना किया जाएगा। इसके लिए दरोगा की टीम तैनात होगी। वीडियोग्राफी में जो भी शख्स मिक्स कचरा डालता दिखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। -अरुण कुमार नांदल, सचिव नगर परिषद झज्जर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33X1ORq