Skip to main content

गायनी डॉ. हरिप्रिया का इस्तीफा मंजूर, सर्जन से विवाद के बाद अस्पताल से कूदने का प्रयास किया था

कैंट सिविल अस्पताल की गायनोकाॅलाेजिस्ट एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरिप्रिया बाजवा का इस्तीफा स्वास्थ्य विभाग ने मंजूर कर लिया है। गायनोकाॅलाेजिस्ट की एक वीडियो सामने आई थी जिसमें सर्जन डॉ. मनोज वर्मा से विवाद के बाद वे ओपीडी के थर्ड फ्लोर से कूदने का प्रयास करते हुए नजर आती हैं। असल में अस्पताल के सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई थी।

महिला डॉक्टर ने 18 जून को 24 घंटे का नोटिस देते हुए इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में महिला डॉक्टर दोबारा नौकरी जॉइन करने का प्रयास कर रही थीं। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) राजीव अरोड़ा की ओर से 28 सितंबर को आई चिट्‌ठी में जानकारी दी गई कि डॉ. हरिप्रिया का इस्तीफा 18 जून से ही मंजूर कर लिया है।

गायनोकाॅलाेजिस्ट से विवाद के केंद्र में रहे सर्जन डॉ. मनोज वर्मा की डॉक्टर पत्नी ने अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस को शिकायत दी थी। पत्नी ने आरोप लगाए थे कि उनके पति पर गायनोकॉलोजिस्ट शादी का दबाव बना रही है और मुझे भी अपमानित करना चाह रही है। इस विवाद के बाद डॉक्टर वर्मा दंपती का नारायणगढ़ तबादला हो गया था।

2 बार खिड़की खोल कूदने की कोशिश की

गायनोकाॅलाेजिस्ट डॉ. हरिप्रिया के इस्तीफे का यह विवाद 16 जून से शुरू हुआ था। जब अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज में गायनोकॉलोजिस्ट ओपीडी के थर्ड फ्लोर की खिड़की से कूदने का प्रयास करतीं नजर आती हैं। डॉ. मनोज उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं। एक बार तो वे गायनोकॉलोजिस्ट को पीछे कर खिड़की बंद कर देते हैं। जैसे ही डॉ. मनोज बाहर गलियारे से एक महिला को मदद के लिए बुलाते हैं, तभी गायनोकॉलोजिस्ट दोबारा से खिड़की खोलकर नीचे कूदने की कोशिश करती नजर आती हैं। डॉ. मनोज उन्हें खिड़की से खींच लेते हैं। इस दौरान यहां आई एक महिला भी गायनोकॉलोजिस्ट को रोकती है। फिर वे वहां से चले जाते हैं।

पुलिस तक भी पहुंचा था मामला

सुसाइड के प्रयास की घटना के बाद डॉ. मनोज वर्मा की डॉक्टर पत्नी ने एक शिकायत अस्पताल प्रशासन व पुलिस को दी थी। इसमें उन्होंने पति व गायनोकाॅलाेजिस्ट के बीच दोस्ती का हवाला देते हुए इसके लिए खुद को जिम्मेदार न होने की बात कही थी। महिला थाने में दोनों पक्षों के बयान भी हुए थे। हालांकि किसी भी पक्ष पर केस दर्ज नहीं हुआ था। बाद में गायनोकॉलोजिस्ट की तरफ से इस्तीफा दिए जाने व दोबारा ऐसा न करने के आश्वासन पर मामला शांत हो गया था। यह मामला एक बार फिर तब हवा ले गया था, जब गायनोकाॅलाेजिस्ट ने स्वास्थ्य विभाग से रि-जाॅइनिंग की अपील की थी।

मैंने आत्महत्या का प्रयास नहीं किया, ऐसा केवल डराने के लिए किया : डॉ. हरिप्रिया

मैंने आत्महत्या का कोई प्रयास नहीं किया था। डॉ. मनोज वर्मा खुद मुझे आत्महत्या करने की धमकी देते थे। जिससे मुझे अपनी लाइफ में आगे बढ़ने में परेशानी हो रही थी। मैंने उन्हें डराने के लिए ऐसा किया था ताकि वह इमोशनली आगे से ऐसा न करें। इस्तीफा स्वीकार होने की अभी मुझे कोई जानकारी नहीं है।
डॉ. हरिप्रिया बाजवा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अम्बाला | अस्पताल की बिल्डिंग से कूदने का प्रयास कर रहीं डॉ. हरिप्रिया को रोकते डॉ. मनोज। सीसीटीवी में कैद यह घटना 16 जून की है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ShgJQN

Popular posts from this blog

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज...