
कैंट सदर थाने से 500 मीटर की दूरी पर जामा मस्जिद के सामने इलेक्ट्रॉनिक एंड साइंटिफिक शॉप का ताला तोड़कर चोर जनरेटर सेट, इनवर्टर और कंप्यूटर के यूपीएस समेत अन्य सामान सफेद रंग के बोरे में लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने पुलिस को सीसीटीवी मुहैया कराई है वारदात सुबह 5:10 बजे 4 युवकों ने अंजाम दी है।
सीसीटीवी में चोरों ने अपना चेहरा कपड़े के साथ बांध रखा था। चोरों ने शॉप के अंदर से कुछ सीसीटीवी को भी तोड़ा भी है। सीसीटीवी की तरफ एक चोर पहले टॉर्च दिखाता है ताकि कैमरे में पहचान कैद न हो। इसके बाद दूसरा युवक कुर्सी पर चढ़कर कैमरे का तोड़ देता है। इसके बाद चोरी ने शॉप में वारदात को अंजाम दिया है। दुकान के बाहर सीसीटीवी से बोरे में भरकर लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। दुकान मालिक पंकज शर्मा ने पुलिस को चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत दी है।
समलेहड़ी की छात्रा का कैंट में पर्स झपटा
साहा के गांव समलेहड़ी निवासी पिंकी का कैंट की राय मार्केट में युवक ने पर्स झपट लिया। पर्स में आधार कार्ड समेत कुछ अन्य दस्तावेज व थाेड़ी नकदी थी। पर्स झपटने के बाद युवती ने शोर मचाया, लेकिन युवक पर्स झपटने के बाद फरार हो गया। कैंट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पिंकी ने पुलिस को बताया कि उसका सिटी में एग्जाम था।
वह सुबह 9 बजे राय मार्केट आई थी और यहां से पैदल ही बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। तभी एक युवक ने पीछे से आकर पर्स झपट लिया। उधर, राय मार्केट के दुकानदार अतुल महाजन ने कहा कि पहले भी मार्केट में इस तरह की वारदात हो चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33ZuKIE