प्रधान पद से हटाए विजय अग्रवाल बोले-अब पद के लिए कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा, गलत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा

एसडी एजुकेशन सोसायटी के प्रधान पद से हटाए गए विजय अग्रवाल ने आगे से कभी चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अब पद के लिए कभी भी चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन गलत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाने की जरूरत पड़ी तो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई उसूल और गलत के खिलाफ है। अग्रवाल ने कहा कि सोसायटी के सचिव दिनेश गोयल गुट के लोगों में सदस्यों का सामना करने की हिम्मत नहीं है।
इसलिए, सोसायटी की वार्षिक मीटिंग नहीं की। मीटिंग करने में तो कोरोना आ रहा है, लेकिन चुनाव कराने में कोरोना आड़े नहीं आ रहा है। अग्रवाल ने कई आरोप लगाए। कहा कि किस आधार पर सोसायटी का पैसा वकीलों पर लुटाया जा रहा है। सदस्यों को इसका जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि सदस्यों से कोई भी चीज छुपाई नहीं जानी चाहिए।
सदस्यों ने प्रधान बनाया था, फिर से वे ही तय करे
विजय अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों ने ही प्रधान चुना था तो किस आधार पर चार लोग मिलकर पद से हटा सकते हैं। अगर इन लोगों में हिम्मत है तो सदस्यों की मीटिंग बुलाएं। अगर सदस्य हमें पद से हटने को कहेंगे तो इसका मैं स्वागत करूंगा। रजिस्ट्रार के जवाब से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे विरोधी: विजय अग्रवाल ने कहा कि रजिस्ट्रार ने दिनेश गोयल को लेटर जारी कर मेरे आरोपों पर जवाब मांगा था। जवाब देने से बचने के लिए ये लोग हाई कोर्ट चले गए। अब हाईकोर्ट ने 22 जनवरी तक रजिस्ट्रार से जवाब मांगा है।
नियमों के तहत ही सोसायटी ने कार्रवाई की : गोयल
इस बारे में सोसायटी के सचिव दिनेश गोयल ने कहा कि नियमों के तहत ही सोसायटी ने कार्रवाई की। रही बात वार्षिक मीटिंग को तो सबको पता है कि कोरोना के कारण इतने सदस्यों की मीटिंग नहीं बुलाई जा सकती है।
एसडी कॉलेज प्रधान को हटाने का आदेश था, अग्रवाल को हटा दिया
एक आपराधिक मामले में आरोपी होने के कारण पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट जनरल ने सोसायटी एक्ट के तहत एसडी कॉलेज के प्रधान डॉ. एसएन गुप्ता को हटाने की सलाह दी थी। रजिस्ट्रार क्षितिज ने इसके लिए सोसायटी के प्रधान विजय अग्रवाल को लिखा। अग्रवाल ने सचिव दिनेश गोयल को कहा। गोयल गुट ने मिलकर विजय अग्रवाल को ही प्रधान पद से हटा दिया। रोहित गर्ग को प्रधान तो बना दिया, लेकिन प्रशासक बैठने के डर से 8 नवंबर को चुनाव कराने की घोषणा कर दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G2erTu