Skip to main content

चौधरी मोहल्ला, पुज मोहल्ला, ताराचंद चक्की के पास और नरूला वाली गली के दर्जनों मकानों में आई दरारें

अमरुत योजना से उम्मीद थी कि शहर की पेयजल और सीवरेज व्यवस्था सुधरेगी। लेकिन अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण ये योजना शहर निवासियों के लिए मुसीबत बन रही है। इसमें भी खास बात ये है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी और ठेकेदार शहरवासियों की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। शहरवासियों ने नगर परिषद और सीएम विंडों पर जब सुनवाई नहीं हुई तो अब कुछ लोगों ने अदालत की शरण ली है। योजना के तहत वार्ड-27 के चौधरियां मोहल्ला, प्रताप गेट की नरुला वाली गली, ताराचंद चक्की के आसपास एरिया और वार्ड 28 के पुज मोहल्ला में सीवरेज की लाइन डाली गई थी।

जहां-जहां सीवरेज की लाइन डाली गई, वहीं पर मकानों में दरारें आ रही हैं। चौधरियां मोहल्ले पंजाबी वेलफेयर सभा के प्रधान राजकुमार मुखिजा, मिंटू चौधरी, नीटू चौधरी, राकेश टंडन, कृष्ण वर्मा ने बताया कि सीवरेज की पाइप लाइन डालते समय ठेकेदार के कर्मचारियों लापरवाही से काम किया। जिसका नतीजा रहा कि पाइप डालने के लिए खुदाई के समय नीचे से गुजर रही पेयजल पाइप लाइनों को तोड़ दिया गया। किसी को पता न चले तो कहीं पर टयूब से, कहीं कपड़े से पानी को रोक दिया।

लेकिन तीन चार महीने में पानी अब यहां जमीन में रिसने के बाद जमीन के ऊपर आने लगा है। इससे पहले लोगों को इसकी जानकारी मिलती, तब तक उनकी गली में 12 मकानों में दरारें आ चुकी थी। उन्होंने बताया कि पहले तो वे समझे कि दरारें यूं ही आई हैं। लेकिन जब पानी जमीन से ऊपर आने लगा तो फिर पता चला कि जहां-जहां सीवरेज की पाइप लाइन दबाई गई थी, वहीं पर पानी के कनेक्शन तोड़े गए। जिस कारण करीब चार महीने से पानी जमीन में बह रहा था। यही पानी मकानों की नींव में घुसा, जिसके कारण मकानों में दरारें आ रही हैं।

ताराचंद चक्की के पास और नरुला वाली गली में भी समस्या

चौधरियां मोहल्ला के साथ-साथ उनके वार्ड मे आने वाले प्रताप गेट ताराचंद की चक्की और नरुला वाली गली में भी सीवरेज लाइन डाली गई। यहां भी जमीन में पानी रिसाव के कारण करीब 9 मकानों में दरारें आई हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में नगर परिषद के ईओ काे शिकायत दी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोग स्वयं ही अंदाजा लगा कर टूटे कनेक्शन जोड़ रहे हैं। लेकिन जो नुकसान मकानाें को हुआ है,उसकी भरवाई कौन करेगा। इसकी जिम्मेदारी कौन उठाएगा। इस पर कोई नहीं बोलता है।

डेढ़ किलोमीटर एरिया में किसी को नहीं दिया कनेक्शन

वार्ड-27 की पार्षद तृप्ता सचदेवा ने बताया कि अमृत योजना में पैसे की बर्बादी की जा रही है। उनके वार्ड में चौधर मोहल्ला से प्रताप गेट तक करीब डेढ़ किलोमीटर एरिया में सीवरेज की लाइन तो डाली गई, लेकिन किसी भी मकान को कनेक्शन नहीं दिया। जबकि नियमानुसार ठेकेदार को पाइप लाइन डालने के बाद घरों तक होल बना कर कनेक्शन देने थे। उन्होंने बताया कि जब लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है तो वे अदालत में अपील डाल रहे हैं, ताकि अधिकारियों पर जुर्माना हो और उनके नुकसान की भरपाई हो सके।

पुज मोहल्ले में भी समस्या, घरों में आ रही दरारें

अमृत योजना के तहत पुज मोहल्ले में भी सीवरेज डाला गया। लेकिन यहां पर मोहल्ला निवासियों के मकानों में दरारें आ रही है। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि इस संबंध में पार्षद और नगर परिषद को भी शिकायत दी, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। यहां कई मकानों में दरारें आ चुकी है, जो लगातार बढ़ रही है। कई लोगों ने तो मकानों की रिपेयर भी करवाई, लेकिन दरारें अब भी आ रही है। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि सीवरेज लाइन में कहीं न कहीं पानी जमीन में रिसाव हो रहा है, जिस कारण समस्या आ रही है।

ठेकेदार को जारी किए नोटिस

अमृत योजना के तहत काम करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। जहां भी समस्या है, उसे ठीक करवाया जाएगा।

हिमांशु लाटका, एक्सईएन, नप



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चौधरी मोहल्ले में नींव में पानी रिसाव के कारण आई मकानों में दरारें।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jcUtUe

Popular posts from this blog

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज...