मंडी में पहले दिन 13,000 बैग धान की हुई खरीद, पिछले साल की तुलना में ₹200 कम मिला रेट, पीआर की कोई ढेरी नहीं आई

प्रदेश सरकार के आदेशानुसार मंगलवार को जिले की मंडियों में धान की खरीद अधिकारिक रूप शुरू कर दी गई। रोहतक रोड स्थित नई आज मंडी में पहले दिन आढ़तियों के माध्यम से मिलर ने 13,000 बैग धान के खरीदे। पिछले साल की तुलना में इस साल किसानों को करीब ₹200 प्रति क्विंटल कम दाम मिल रहा है। हालांकि अभी शुरुआती दिन है। आढ़तियों का कहना है कि एक्सपोर्ट बंद होने के कारण दामों में कमी दर्ज की जा रही है।
वही सरकार द्वारा की जाने वाली किस्म पीआर की एक भी ढेरी मंडी में नहीं आई। आढ़तियों का आरोप है कि पिछले साल खरीद शुरू होती थी तो अधिकारी आकर बताते थे कि ढेरी आने पर खरीदी जाए। आढ़ती मुकेश सिंगला ने कहा कि इस बार अभी तक किसी भी अधिकारी ने आकर कुछ भी नहीं कहा है। वह निजी तौर पर मीलर के लिए धान की खरीद कर रहे हैं।
एमएसपी तय
प्रदेश सरकार द्वारा पीआर का दाम 1818 रुपए, सामान्य धान 18 सौ 68 और बाजरा की एमएसपी 2150 रुपए तय किया है। वही 1509 किस्म मंगलवार को 2135 रुपए प्रति क्विंटल में बिकी। सभी फसलों की बिक्री निश्चित दिनों में निर्धारित मंडियों में खरीद की जाएगी।
साढ़े 6000 क्विंटल धान की हुई खरीद
मंगलवार को नई अनाज मंडी में करीब साढ़े 6000 क्विंटल धान लेकर किसान मंडी में पहुंचे। मिलर पहले से ही मंडी में आढ़तियों के साथ बैठे हुए थे। जिसके बाद बोली लगाकर के धान की खरीददारी की गई।मंडी में मंगलवार को 21 सौ 35 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीद की गई। यही धान पिछले साल 23 सौ से ₹25 सौ तक क्विंटल में बिका था। जिसके तहत इस साल किसानों को करीब ₹200 तक क्विंटल पहले ही दिन दाम कम मिला है।
अनाज मंडी में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा दी गई है। सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी पर धान और बाजरे सहित अन्य फसलों की खरीद की जा रही है। -जितेंद्र कुमार, सेक्रेटरी मार्केट कमेटी सोनीपत।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30lzRl8