
सनौली रोड पर सोमवार रात को दो दोस्तों की हत्या कर दी गई। दोनों के शव मंगलवार सुबह एक-दूसरे से 500 मीटर की दूरी पर मिले। एक दाेस्त 4 दिन से तो दूसरा 2 दिन से लापता था। कांशीगिरी मंदिर के पास मिले युवक की हत्या सिर में तेजधार हथियार से वार कर की गई है। उसके गले में गमछा लिपटा मिला। वहीं, दूसरे युवक के साथ दो लोग मारपीट करते हुए सीसीटीवी में दिख रहे हैं।
राजकॉलोनी, शिव चौक के रहने वाले जय नारायण ने थाना किला में शिकायत दे बताया कि वह 4 भाई थे। तीसरे नंबर का भाई हरिनारायण (35) फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उसकी पत्नी गीता छह महीने पहले गृह क्लेश के चलते अपने पिता के घर चली गई थी। हरी नारायण सोमवार सुबह काम पर जाने की कहकर घर से निकला था। उसके बाद नहीं लौटा।
सुबह शिव चौक पर मिली राजेंद्र की लाश
किला पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह दूसरा शव शिव चौक के पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त दलवीर नगर निवासी राजेंद्र (55) के रूप में बेटे कुलदीप ने करा दी। कुलदीप ने बताया कि वह मूलरूप से मुजफ्फर नगर, यूपी के रहने वाले हैं। कई साल से पानीपत में रह रहे हैं।
कुलदीप ने बताया कि पिता राजेंद्र मजदूरी करते थे। वह 25 सितंबर को घर के बाहर से लापता हो गए थे। मंगलवार सुबह पिता का शव शिव चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पड़े होने की सूचना मिली। वह मौके वह पहुंच गए। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो रात करीब 12 बजे दो लोग पिता के साथ मारपीट करते हुए और घसीट कर ले जाते हुए दिख रहे हैं। बेटे ने उक्त लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया।
दोनों के बीच थी दोस्ती, अज्ञात पर केस दर्ज : एसएचओ
दोनों मृतक दोस्त थे। एक मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। दूसरे मामले में जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -दलबीर, एसएचओ थाना किला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36k9uA6