
सेंट्रल फीनिक्स क्लब के पूर्व सचिव ट्रिब्यून कॉलोनी के 60 वर्षीय अनिरुद्ध बहल का मोहाली के शैलबाए अस्पताल में रविवार देर रात निधन हो गया। 1 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पहले सिटी के मिशन अस्पताल और 3 सितंबर से मोहाली के इस अस्पताल में भर्ती थे। 10 सितंबर से वेंटीलेटर पर रखा गया। कुछ दिन कोमा में रहे। फिर उनकी हालत में सुधार हुआ। 21 सितंबर को अस्पताल से ही दोस्तों के साथ वीडियो कॉल कर अपना 60वां जन्मदिन मनाया।
24 सितंबर को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें आईसीयू से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी थी। इसी बीच रविवार को एकदम उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उन्हें फिर से वेंटीलेटर पर रखा गया। उनके फेफड़े में दिक्कत हुई और कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। परिवार में पत्नी कविता बहल, 2 बेटे साहिल व सागर हैं और दोनों शादीशुदा है। सोमवार शाम कैंट के रामबाग स्थित श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ।
फीनिक्स क्लब, ट्रिब्यून कालोनी एसोसिएशन एवं अन्य समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनकी मृत्यु पर दुख जताया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के 3 से 4 दिन के भीतर मरीज की मौत का एक सप्ताह में यह चौथा मामला है। इससे पहले बिजनेसमैन वाईपी दास की दिल्ली के मैक्स अस्पताल, कथावाचक कमल वशिष्ठ का यमुनानगर के गाबा अस्पताल में इन्हीं स्थिति में मौत हुई।
सुबह योग करने आते थे, 15 अगस्त को बंद किया तो मुझे टोका
फीनिक्स क्लब के पूर्व चेयरमैन व ट्रिब्यून कॉलोनी एसोसिएशन के उपप्रधान नरेश भारद्वाज ने कहा कि अनिरुद्ध रोज सुबह मेरे साथ योग व वॉकिंग करते थे। जुलाई-अगस्त में कॉलोनीवासियों के लिए योग कैंप लगाया गया था। कॉलोनी में कोरोना केस आने पर मैंने 15 अगस्त को कैंप बंद कर दिया था। अनिरुद्ध मेरे पास आए और कहने लगे कि कैंप क्यों बंद किया, इससे तो काफी फायदा हो रहा है। मैंने समझाया कि सभी के बचाव के लिए यह जरूरी है।
उम्मीद न थी कि साथी छोड़ जाएगा
अनिरुद्ध बहल के दोस्त देविंद्र पाल सिंह ने कहा कि वह डीएवी स्कूल का छात्र था और 1980 में उसने मेरे साथ जीएमएन कालेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की। कोरोना संक्रमित होने के कारण मुझे उम्मीद थी कि वो पूरी तरह से रिकवर हो जाएगा, हमें यह कभी एहसास नहीं था कि कुछ गलत होगा। 21 सितंबर को उसके जन्मदिन पर वीडियो कॉल के जरिए उसे बर्थ-डे विश की तो उसने सकारात्मक तरीके से हाथ हिलाकर जवाब दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33aeMvL