
संजय नगर निवासी युवक को एयरटेल कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर तलाशना महंगा पड़ गया। शातिर ने एयरटेल कंपनी का कर्मचारी बताकर उसके दो अकाउंट से साढ़े 35 हजार रुपए निकाल लिए। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजय नगर निवासी रवि कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने एयरटेल के नंबर पर रिचार्ज किया था।
लेकिन अकाउंट से पैसे कटने के बाद भी रिचार्ज नहीं हुआ। इंटरनेट से कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर तलाश कर फोन किया। इसके कुछ देर बाद उसके पास एक शख्स का फोन आया । फोन करने वाले ने अपने आपको एयरटेल ऑफिस का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपने शिकायत दर्ज करवाई थी।
आप अपने एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी दो आपके पैसे अभी वापस कर दिए गए जाएंगे। कुछ देर बाद दोबार फोन कर कहा कि पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे। आप दूसरे अकाउंट के एटीएम कार्ड की जानकारी दो। उसने दो अकाउंट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद दोनों अकाउंट से कुल 35 हजार 952 रुपए निकाल लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jeGYn7