
धान खरीद शुरू करने को सरकार व प्रशासन की गले की फांस बना ऑनलाइन ई-खरीद पोर्टल सरकारी खरीद शुरू करने के दावों के दूसरे दिन सोमवार को भी नहीं चल पाया जिसके चलते जिले में किसी मंडी में धान खरीद नहीं हुई। जिलेभर की मंडियों में धान का करीब 20 लाख कट्टा खरीद के इंतजार में पड़ा है। थानेसर मंडी पूरी तरह जाम हो गई है।
ब्रह्मसरोवर की पार्किंग में भी कहीं धान गिराने की जगह नहीं बची है। बेहाल किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। जिलेभर की मंडियों में किसानों ने रोष जताया। थानेसर अनाज मंडी में किसानों व आढ़तियों ने एकजुट होकर मार्केट कमेटी अधिकारियों को कार्यालय से बाहर निकाल कार्यालय के दरवाजे बंद कर गेट पर करीब तीन घंटे धरना दिया। मार्केट कमेटी में लगे सीएम के होर्डिंग को आग के हवाले किया।
पिहोवा में किसानों ने अम्बाला हिसार रोड स्थित अनाज मंडी व कुरुक्षेत्र रोड स्थित दूसरी मंडी में कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड जाम लगाया। शाहाबाद में खरीद न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी व प्रशासन को मंगलवार दोपहर तक का समय मंडी में पड़ी धान की खरीद का दिया है। दोपहर बाद किसानों ने जीटी रोड पर धान से भरी ट्राॅलियां खड़ी कर जीटी रोड जाम की धमकी दी। लाडवा व इस्माइलाबाद में पोर्टल न चलने के कारण खरीद नहीं हो सकी।
हालांकि ऑनलाइन खरीद पोर्टल के लॉगिन आईडी व पासवर्ड दोपहर बाद मार्केट कमेटी कर्मचारियों व कुछ आढ़तियों के पास पहुंचे लेकिन आईडी खोलने पर उसमें एरर आता रहा। मार्केट कमेटी अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल सही से काम नहीं कर रहा है, अपडेशन देर शाम तक जारी थी। लिहाजा मंगलवार को भी सरकारी खरीद को लेकर संशय है।
थानेसर अनाज मंडी में धान खरीद न होने पर गुस्साए किसान एकजुट होकर मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न देने पर भाकियू नेता संजीव आलमपुर और सोहन सिंह बारवा के नेतृत्व में किसानों ने एकजुट होकर मार्केट कमेटी कार्यालय से कर्मचारियों-अधिकारियों को बाहर निकाल मार्केट कमेटी कार्यालय के सभी गेट बंद कर रोष जताया। साथ ही मार्केट कमेटी में लगे सीएम मनोहरलाल का होर्डिंग उखाड़ आग के हवाले कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30hYbo1