
दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर (एसआई) ने रोहतक के बैंसी में अपने 65 वर्षीय ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे की है। गली में लगे एक सीसीटीवी की फुटेज में दिल्ली नंबर की डस्टर कार भी दिख रही है। इसमें 2-3 लोग सवार थे। पुलिस जांच में सामने आया कि एसआई संदीप दहिया ने रविवार शाम दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक युवती को भी 3 गोलियां मारी हैं। युवती से संदीप का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।

संदीप ने प्रेमिका को गोली मारने के कुछ देर बाद दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बाइक सवार सतबीर (55) को कार से गोली मारी थी। उसके पैर में गोली लगी है। सतबीर सोनीपत का रहने वाला है। वह गुड़गांव में नौकरी करता है और हर रोज की तरह ड्यूटी से घर लौट रहा था। वह संदीप को जानता तक नहीं है। वह फिलहाल सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती है। उसने भी संदीप पर केस दर्ज कराया है। करीब 12 घंटे बाद संदीप ने रोहतक के बैंसी में वारदात को अंजाम दे दिया।
गाड़ी से उतर पास जाकर माथे में मारी गोली
पुलिस के अनुसार, गांव मूलरूप से गुमाना निवासी रणबीर कई साल से बैंसी में रह रहे थे। रणबीर ने अपनी बेटी राजेश की शादी सोनीपत के सिसाना निवासी संदीप दहिया से की थी। संदीप दिल्ली के लाहौरी गेट थाने में सब-इंस्पेक्टर है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही संदीप का अपनी पत्नी राजेश के साथ करीब ढाई साल से विवाद चल रहा था। राजेश ने संदीप पर दहेज प्रताड़ना व अन्य कई गंभीर आरोपों में केस दर्ज कराया हुआ है। इसी के चलते संदीप व रणबीर के परिवार के बीच रंजिश चल रही थी। राजेश अपने पिता रणबीर सिंह के साथ गांव बैंसी में ही रह रही थी। सोमवार सुबह रणबीर घर के बाहर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान संदीप कार में सवार होकर आया और रणबीर के माथे में नजदीक से गोली मार दी। गोली आर-पार हो गई। रणबीर की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। रणबीर के बेटे मनदीप ने अपने जीजा समेत कई अन्य पर पिता की हत्या का केस दर्ज कराया है।
प्लान के तहत सर्विस रिवाॅल्वर ली थी थाने से
दिल्ली पुलिस के अनुसार, जिस तरह संदीप ने सर्विस रिवाॅल्वर से 3 लोगों को गोली मारी है, उससे लगता है कि उसने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। उसने छाती में दर्द की बात कह ड्यूटी से 23 व 24 सितंबर को 2 दिन की मेडिकल लीव ली थी। 25 सितंबर को वह डयूटी आया। 26 सिंतबर को जनरल गश्त के लिए सुबह 9 से रात 1 बजे तक के लिए सर्विस रिवाॅल्वर ली थी। इसमें 10 गोली होती हैं। यह मालखाने से हस्ताक्षर कर ली थी। रिवाॅल्वर लेने के बाद वह डयूटी पर वापस नहीं आया। उस दिन रजिस्टर में उसकी अटेंडेंस मार्क नहीं की गई थी। 27 सितंबर को लाहौरी गेट थाने में डीडी नंबर-5 में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kWB1LM