
मानकपुर के 62 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। उन्होंने कोरोना के अलावा हाइपरटेंशन व फेफड़ों की बीमारी थी। मरीज को सिटी सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 91 हो गई है। अब तक हुई मौतों में 15 मरीज ही ऐसे थे जिन्हें कोरोना के अलावा अन्य कोई बीमारी नहीं थीं। सोमवार को हुई मौत के बाद जिले की मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत हो गई है। जो कि राज्य की मृत्यु दर 1.06 प्रतिशत से ज्यादा है।
कोरोना से और बेहतर ढंग से लड़ने के लिए अब सभी 19 प्राइमरी हेल्थ सेंटरों (पीएचसी) पर कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया है। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि पीएचसी पर रेपिड एंटीजन टेस्टिंग के अलावा आरटी पीसीआर सैंपल लिए जाएंगे। सोमवार को सेक्टर-10 स्थित मॉलिक्यूलर लैब को तीसरी ट्रुनाट मशीन मिली है।
सीबी-नॉट व आरटी पीसीआर मशीनें लैब में हैं। अब ट्रुनाट मशीनों से प्रत्येक 2 घंटों में 10 सैंपल की रिपोर्ट मिल पाएगी। पीएचसी स्तर पर टेस्ट करने से अस्पतालों पर दबाव कम होगा। हालांकि सैंपल की दर बढ़ने की उम्मीद कम है। जिले में 91,807 कुल सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 20,295 सैंपल एंटीजन टेस्टिंग किट से लिए गए।
67 नए संक्रमित मिलने से आंकड़ा 7776 हुआ, 124 को छुट्टी मिली
सोमवार को कोरोना के 67 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब तक पॉजीटिव का आंकड़ा 7,776 हो गया है। 124 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जिले का रिकवरी रेट 86.79 प्रतिशत हो गया है। एक्टिव केस की संख्या 936 है। पिछले कई दिनों से नए संक्रमित मरीज मिलने की संख्या कम हुई है। इसके पीछे एक वजह स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नौकरी जॉइन करने वालों, विदेश जाने वालों, ट्रेवल करने वालों समेत कोरोना की रिपोर्ट को दस्तावेज के तौर पर उपयोग करने वालों के लिए फीस तय करना भी माना जा रहा है।
मॉडल टाउन व नारायणगढ़ के सेक्टर-4 में 3-3 मरीज मिले
मॉडल टाउन व जग्गी गार्डन में 3-3 मरीज मिले। सेक्टर-7 में 2 मरीज, सेक्टर-9 में एक मरीज मिला। मथुरा नगरी, छोटा बाजार, मानकपुर, मथुरा नगरी, मिलाप नगर, खत्ररवाड़ा, दुर्गानगर, कलाल माजरी, राम नगर, न्यू प्रताप नगर से एक-एक मरीज मिला। कैंट में अर्जुन नगर, पल्लेदार मोहल्ले से 2-2, अग्रसेन नगर, व गुरु नानक नगर से एक-एक मरीज मिला। नारायणगढ़ के सेक्टर-4 से 3, वार्ड-11, बड़ागांव व व हुडा कॉलोनी से 1-1 मरीज मिला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GimU4F